बाइक लवर्स के लिए लॉन्च हुई 7.16 लाख रुपए की मोटरसाइकिल, चंद सेकेंड में दौड़ेगी 100 की स्पीड से

कावासाकी मोटर्स ने इंडियन मार्केट में Kawasaki ninja 650 new colour option के साथ लॉन्च कर दिया, इस स्पोर्ट्स बाइक की टॉप स्पीड, इंजन, पावर, और जानिए कीमत 

Kawasaki Ninja 650 New Colour Option | कावासाकी मोटर्स ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट के बाद भारत में भी अपनी अपकमिंग Kawasaki Ninja 650 को नए कलर के साथ लॉन्च कर दिया है। कावासाकी मोटर्स ने 22 जून 2024 को अपनी फेमस स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 (ninja 650 new colour option) को दो नए कलर ऑप्शन के साथ अपडेट किया है। कावासाकी मोटर्स ने ग्लोबल मार्केट में 2025 मॉडल को लांच किया था। कावासाकी निंजा 650 KRT  एडिशन भी पेश किया है। जिसमें कावासाकी रेसिंग टीम की ड्रेस और ग्राफिक्स शोकेस शामिल किए गए हैं।

स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में Kawasaki Motors ने 22 जून 2024 को अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 को कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज + मेटेलिक स्पार्क ब्लैक + मेटेलिक रॉयल पर्पल और मेटेलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन + मेटेलिक स्पार्क ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया है। (Ninja 650 New Colour Option) भारत में Kawasaki Ninja 650 का मुकाबला यामाहा R15 400 से होने वाला है।

कावासाकी निंजा 650 कीमत (kawasaki ninja 650 price)

कावासाकी निंजा 650 बाइक ग्लोबल मार्केट में 2 वेरियंट में आती है।  Kawasaki Ninja 650 के नॉन ABS वाले वेरिएंट की कीमत 6 लाख 94 हजार रुपए है। जबकि ABS वाले वेरिएंट की कीमत 7 लाख 44 हजार रुपए है। भारत में इसकी कीमत 7 लाख 16000 रुपए एक्स शोरूम बताई जा रही है। बाइक स्टाइलिश लुक वाली है। (Ninja 650 New Colour Option) इसमें आक्रामक शैली वाली ट्वीन एलइडी हैडलाइट्स मस्कुलर फ्यूल टैंक, लेयर्ड फेयरिंग, कंफर्टेबल पैसेंजर सीट, फ्लश फिट विंडशील्ड, अपर काउल और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन मिलने वाला है।

  • Twin LED headlights
  • Muscular fuel tank
  • Layered fairing
  • Comfortable passenger seat
  • Flush-fit windshield
  • Upper cowl
  • Upswept tail section

निंजा 650 इंजन परफॉर्मेंस (ninja 650 engine)

Ninja 650 New Colour Option | कावासाकी मोटर्स ने Kawasaki Ninja 650 Bike में 649CC का फोर स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन, DOHC 8 वाल्व, लिक्विड कूल इंजन दिया है। जो 8000RPM पर 68HP की पावर और 6700RPM पर 48.5MM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को असिस्ट स्लिप क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

निंजा 650 स्पेशिफिकेशन (Ninja 650 Specification)

इंजन पवार  649 cc
माइलेज 30 किमी प्रति लीटर
ट्रांसमिशन  छह स्पीड मैनुअल
वजन  196 किलोग्राम
फ्यूल टेंक केपिसिटी  15 लीटर्स
सीट की हाइट  790 mm

कावासाकी निंजा 650 फीचर्स ब्रेकिंग (Ninja 650 Breaking)

कावासाकी निंजा 650 बाइक को एक ड्रिल्स फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। रियल में 220 एमएम के पेटल टाइप डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट मिलने वाली है। Kawasaki Ninja 650 Bike में कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ डुएल चैनल एब्स मिलता है। बाइक में 41mm हाइड्रोलिक टेलीस्कोप फ्रंट फॉक्स और प्री लोड एडजेस्टेबल रियल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300 mm के पेटल टाइप डिस्क के साथ 2 पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट दी गई है।

कावासाकी निंजा 650 के फीचर्स (Kawasaki Ninja 650 Features)

  • टीएफटी कलर डिस्प्ले
  • एलइडी लाइटिंग
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • रीडिंग मोड
  • डुएल चैनल एब्स

निंजा 650 बाइक कलर ऑप्शन (Ninja 650 Bike Colour Option)

  1. कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज + मेटेलिक स्पार्क ब्लैक + मेटेलिक रॉयल पर्पल
  2. मेटेलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन + मेटेलिक स्पार्क ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन

कावासाकी निंजा 650 डाइमेंशन (Ninja 650 Dimension)

Ninja 650 New Colour Option | Kawasaki Ninja 650 Sports Bike की चौड़ाई 29.1in फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की कुल लंबाई 80.9in है। कावासाकी निंजा 650 बाइक की सीट 31.5in की है। जबकि बाइक का व्हीलबेस 55.5in और ग्राउंड क्लीयरेंस 5.1in है जबकि बाइक की ऊंचाई की बात की जाए तो इसकी ऊंचाई 43.9in बताई जा रही है।

निंजा 650 की टॉप स्पीड और माइलेज (Top Speed ​​and Mileage)

कावासाकी निंजा 650 बाइक का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि इसके परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह दमदार बाइक अपने 649 सीसी इंजन की बदौलत मात्र 4.65 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। वही कावासाकी निंजा 650 बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाए तो वह 212 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

निंजा 650 बाइक कैसे खरीदें (How to Buy Ninja 650 Bike)

Ninja 650 New Colour Option | कावासाकी मोटर्स द्वारा Ninja 650 bike की बिक्री ऑफीशियली वेबसाइट और शोरूम के माध्यम से की जा रही है। मध्य प्रदेश में कावासाकी निंजा 650 बाइक 8 लाख 8 हजार 968 में ऑन रोड मिलेगी। इसके अलावा कोई कस्टमर EMI पर भी इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीद सकता है। EMI की बात की जाए तो इसके लिए कस्टमर को प्रति माह 27,751 की इंस्टॉलमेंट देना होगी।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Ninja 650 New Colour Option) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment