टेलीकॉम कंपनी जिओ ने अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया Jio Fiber New Plan 888 जिसमे मिलेंगे अनलिमिटेड ओटीटी स्ट्रीमिंग, जानिए किन को मिलेगा फायदा
Jio Fiber New Plan 888 | देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी jio लगातार अपने कस्टमर के लिए एक्साइटिंग डाटा प्लान लॉन्च करती रहती है। जिओ ने हाल ही में यूजर्स के लिए 1000 रुपए के अंदर खास प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है जो OTT स्ट्रीम का ज्यादा उपयोग करते हैं। जिओ के इस नए Jio Fiber New Plan 888 में कई प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म फ्री रहेंगे। साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा मिलने वाला है।
मुकेश अंबानी की जिओ टेलीकॉम कंपनी (Jio Telecom Company) ने एक बार फिर देश में अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डाटा प्लान (Unlimited data plan) के रूप में खुशखबरी पेश की है। हालांकि जिओ यूजर्स फ्रेंडली डाटा प्लान हमेशा लांच करता है। लेकिन इस जबरदस्त Jio Fiber New Plan 888 के सामने बाकी सभी डाटा प्लान कमजोर साबित होने वाले हैं। जानिए इस अनलिमिटेड डाटा प्लान से जुड़ी जानकारी।
यह भी पढ़िए- सैमसंग का धांसू मोबाइल 17 मई को होगा लॉन्च, कीमत, फीचर्स लीक
इन कस्टमर को मिलेगा फायदा
टेलीकॉम कंपनी जिओ ने अपने 1000 से कम प्राइस वाले अनलिमिटेड डाटा प्लान को अपडेट करते हुए इसमें अनलिमिटेड ओटीटी स्ट्रीमिंग का अनलिमिटेड आईपीएल मैचेस के टेलीकास्ट को भी शामिल किया है। खास बात यह है कि जियो ने अपने इस नए Jio Fiber New Plan 888 को जिओ फाइबर और जियो एयरफाइबर (Fiber and Jio AirFiber) दोनों यूजर्स के लिए लांच किया है।
- netflix
- Amazon Prime
- Disney+ Hotstar
- sony liv
- Zee5
- Sun NXT
- Hoichoi
- Lionsgate Play
- Discovery+
- ALTBalaji
- JioCinema
- ShemarooMe
- Eros Now
- EPIC ON
- DOCUBAY
- ETV Win
क्या है जिओ का 888 रुपए वाला प्लान
दोस्तों जिओ टेलीकॉम कंपनी के इस नए जियो 888 डाटा प्लान (Jio Fiber New Plan 888) की बात की जाए तो इसके तहत यूजर्स को 30 एमबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इसी के साथ ही धमाकेदार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेजन प्राइम वीडियो, जिओ सिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। कुल मिलाकर इस गर्मी की छुट्टियों में यूजर्स जिओ 888 डाटा प्लान लेकर फायदा उठा सकता है।
सभी कस्टमर्स को मिलेगा फायदा
जिओ टेलीकॉम कंपनी ने अपने इस नए अनलिमिटेड डाटा प्लान को लेकर कहा है कि अगर कोई यूजर्स प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहा है तो वह इस 888 वाले प्लेन का इस्तेमाल भी कर सकता है। कोई भी वर्तमान यूजर्स इस Jio Fiber New Plan 888 में अपग्रेड हो सकते हैं। हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस प्लान में कस्टमर को वॉइस कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
जुड़िए हमारे जिओ कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस Jio Fiber New Plan 888 पर हाल ही में जिओ आईपीएल धन धन धन ऑफर भी लागू रहेगा। जिओ फाइबर हो या एयर फाइबर कस्टमर अपने जिओ होम ब्रांडबैंड कनेक्शन पर 50 दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर भी हासिल कर पाएंगे। जिओ आईपीएल धन धन धन ऑफर को 31 में 2024 तक लागू किया गया है। यह जिओ डीडीडी ऑफर खास तौर पर आईपीएल T20 (IPL T20) सीजन के लिए तैयार किया गया था। यह भी पढ़िए-गूगल का स्मार्ट मोबाइल हो गया लॉन्च, एप्पल-वनप्लस की बजा देगा बैंड, जानिए कीमत, फीचर नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। (Jio Fiber New Plan 888) ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए। धन्यवादआईपीएल धन धन धन ऑफर होगा लागू