आईवूमी एनर्जी कंपनी ने लॉन्च की जीतएक्स झेडइ ई-स्कूटर (iVOOMi JeetX ZE e-Scooter Price) ई-स्कूटर की बुकिंग, जीतएक्स जे की रेंज, कलर वेरिएंट, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी
iVOOMi JeetX ZE e-Scooter Price | देश की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी आईवूमी एनर्जी (iVOOMi Energy) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतएक्स झेडइ (JeetX ZE) मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली लीडिंग इनोवेटेड कंपनी iVOOMi Energy का यह नया JeetX ZE E-Scooter बहुत शानदार होने वाला है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में काफी दिनों से जीतएक्स झेडइ ई-स्कूटर के लांच होने का इंतजार किया जा रहा था। आईवूमी एनर्जी के इस बहु प्रतीक्षित स्कूटर की अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इंडियन कंपनी आईवूमी एनर्जी ने 18 महीने की एक्सटेंसिव रिसर्च और डेवलपमेंट के बाद JeetX ZE E-Scooter को लॉन्च किया है। JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर की 100 किलोमीटर की टेस्टिंग हो चुकी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतएक्स जे नेक्स्ट जेनरेशन का इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा है।
आईवूमी जीतएक्स झेडइ ई-स्कूटर की बुकिंग
iVOOMi JeetX ZE e-Scooter Price | आईवूमी जीतएक्स जे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी iVOOMi Energy ने बताया कि यह स्कूटर कस्टमर के लिए जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा। 10 मई 2024 से इस शानदार-दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। यह iVOOMi JeetX ZE E-Scooter तीन बैटरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
आईवूमी जीतएक्स झेडइ की रेंज
आईवूमी जीतएक्स जे इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज के बारे में बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर थर्ड जनरेशन बैट्री पैक के साथ लांच किया गया है। यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। इसमें 2.1 kWh, 2.5 kWh से लेकर 3 kWh तक की बैटरी के ऑप्शन दिए गए हैं। iVOOMi JeetX ZE E-Scooter में 7 किलोवाट की पावर जेनरेट करने वाली पावरफुल मोटर लगाई गई है। एक बाल फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज देता है। iVOOMi JeetX ZE E-Scooter के पहले वाले मॉडल के मुकाबले यह हल्का होने वाला है। यह बेहतरीन कूलिंग सिस्टम से लैस है। इसमें रिमूवल बैटरी पैक दिया गया है। जिसे आप निकाल कर चार्ज कर सकते हैं।
- थर्ड जनरेशन बैट्री पैक
- 7 किलोवाट की मोटर
- 170 किलोमीटर की रेंज
आईवूमी जीतएक्स जे ई-स्कूटर कलर वेरिएंट
iVOOMi JeetX ZE e-Scooter Price | आईवूमी एनर्जी कंपनी ने जीतएक्स झेडइ इलेक्ट्रिक स्कूटर को 8 प्रीमियम कलर में पेश किया है। जिसमें ग्रे रेड, ग्रीन, पिंक, और प्रीमियम गोल्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन शामिल है। कंपनी के सभी कलर्स स्कूटर पर बहुत शानदार लुक देते हैं। यही कारण है कि कंपनी के iVOOMi JeetX ZE E-Scooter को लेकर मार्केट में काफी धमाल मचा हुआ है।
आईवूमी जीतएक्स झेडइ की कीमत
iVOOMi JeetX ZE E-Scooter को तीन बैट्री पैक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 2.1 के 2.5 के और 3 kWh बैटरी पैक दिए गए हैं। iVOOMi JeetX ZE E-Scooter एक्स शोरूम प्राइस 79, 999 रुपए से शुरू होगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 10 May 2024 से शुरू करने की घोषणा की है।
जुड़िए हमारे iVOOMi JeetX ZE e-Scooter Price | आईवूमी एनर्जी कंपनी ने नई जीतएक्स झेडइ इलेक्ट्रिक स्कूटर को 7 लेयर सेफ्टी के साथ लांच किया है। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही कस्टमर के लिए व्हीकल स्पीड लोकेशन सहित मैट्रिक्स को ट्रैक करने के लिए सुविधा दी है। इसके अलावा टर्न बाय टर्न नेवीगेशन कॉल और एसएमएस अलर्ट जिओ फेंसिंग, एंटी थीफ अलार्म सहित कई स्पेसिफिकेशन दिए हैं। जीतएक्स झेडइ इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1350 MM का लंबा व्हील बेस दिया है। इसके अलावा 760 MM लंबा और 770 MM हाई सीट दी गई है। कंपनी ने इस iVOOMi JeetX ZE E-Scooter में एक्सपेंडेड लेग रूम और बूट स्पेस भी दिया है। साथ में सेफ्टी का खाद ध्यान रखते हुए। स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम भी दिया है। iVOOMi JeetX ZE e-Scooter Price | इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता आईवूमी एनर्जी कंपनी ने iVOOMi JeetX ZE E-Scooter के चेचिस, बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी दी है। इसके अलावा कस्टमर के लिए खुशखबरी यह है कि बैटरी आईपी 6 से लैस है। यानी बारिश में स्कूटर को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा कंपनी कस्टमर के लिए बिना किसी अतिरिक्त कास्ट के लिए वन टाइम रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दे रही है। ये भी पढ़िए- 👇 बिना रुके 10 हजार किमी दौड़ने वाला ई-स्कूटर लॉन्च, जानिए टॉप स्पीड, कीमत और सब कुछ विदेशी कार को पानी पीला देगी भारत में बनी SUV, जानिए दमदार इंजन-स्पेसिफिकेशन, फीचर्स देश की पहली कॉम्पैक्ट SUV कर देगी सब की छुट्टी, कम कीमत ज्यादा माइलेज के साथ लॉन्च मार्केट में लॉन्च होगा ई-बाइक का बाप! 25 पैसे में दौड़ेगी ओकाया का ईवी, क्या होगी कीमत, नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (iVOOMi JeetX ZE e-Scooter Price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।आईवूमी जीतएक्स जे ई-स्कूटर स्पेसिफिकेशन
Range
100-170km
Motor Type
Permanent Magnet Motor
Rear Brake
Drum
Motor Power
2.5kWh
Front Brake
Disc
Body Type
E-Scooter
आईवूमी जीतएक्स झेडइ ई-स्कूटर फीचर्स
Braking Type
Combine Braking System
Seat Opening Switch
Yes
Speedometer
Digital
Charging Point
Yes
LED Tail Light
Yes
Odometer
Digital
आईवूमी एनर्जी कंपनी का खास ऑफर