फाइनेंशियल एयर 2023-24 में आयकर रिटर्न जमा करने की प्रोसेस जानिए, ITR Filing Last Date क्या होता है ITR 1, ITR 2, ITR 3 और ITR 4 फॉर्म
ITR Filing Last Date | फाइनेंशियल एयर 2023-24 में आयकर रिटर्न (Income Tax Return) जमा करने की प्रोसेस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा शुरू कर दी गई है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख और उससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में अगर पता नहीं हो तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। जानिए कि आखिर ITR 1, ITR 2, ITR 3 और ITR 4 कौन भर सकता है और कब भरना होता है।
यदि आप भी आईटीआर फाइलिंग (ITR Filing Last Date) को लेकर परेशान रहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल कुछ हद तक परेशानी से राहत दिला सकता है। आज हम बात करने जा रहे हैं आइटीआर फाइलिंग 2024 की लास्ट डेट, डॉक्यूमेंट और पूरी प्रक्रिया जिससे आप घर बैठे ही आईटीआर फाइलिंग कर सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के।
ITR filing की लास्ट डेट क्या है
ITR Filing Last Date | फाइनेंशली ईयर 2023-24 और नए फाइनेंशली ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की लास्ट तारीख 13 जुलाई 2024 है। जैसा कि आप सभी को पता है कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 से हो चुकी है। ऐसे में अब आपके पास कम ही दिनों का समय बचा है जब आप ITR filing कर सकते हैं। यदि आप जॉब कर रहे हैं तो आईटीआई जमा करने के लिए फॉर्म नंबर 16 को अपनी कंपनी के HR डिपार्टमेंट से जरूर मंगवाए।
यह भी पढ़िए- बैंक जाने से मिलेगा छुटकारा चंद मिनटों एटीएम से हो जाएंगे ये 10 बड़े काम, देखिए लिस्ट
ऑनलाइन ITR filing कैसे करें
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in/iec/foportal/ पर लॉगिन करना होगा।
- पासवर्ड और पैन नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- वेबसाइट के होम पेज से फाइल इनकम टैक्स रिटर्न के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगली स्टेप में एसेसमेंट ईयर पर क्लिक करें।
- यह ध्यान रखें की फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर फाइल करना है तो एसेसमेंट ईयर 2024-25 सेलेक्ट करना होगा।
- दिए गए ऑप्शन में से खुद को एक व्यक्ति एचयूएफ और अन्य रूप में पहचाना।
- ITR के साथ प्रकार के फॉर्म में से इत्र का प्रकार चुने आईटीआर 1 से 4 व्यक्तियों और एचयूएफ के लिए है।
- इनकम टैक्स और कटौती छूट से संबंधित जानकारी सबमिट करें।
ITR filing के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
ITR Filing Last Date | इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- फॉर्म नंबर 16
- डोनेशन पर्ची
- इन्वेस्टमेंट
- लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रिसिप्ट
- होम लोन की रसीद
- इंटरेस्ट प्रमाण पत्र
क्या होता है ITR 1, ITR 2, ITR 3 और ITR 4
ITR Filing Last Date | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा इनकम के हिसाब से टैक्स रिटर्न फॉर्म उपलब्ध करवाए हैं। उनके हिसाब से एक टैक्स पेयर को ITR filing करना होता है। ITR साथ तरह के होते हैं ITR 1, ITR 2, ITR 3 और ITR 4 शामिल है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सा आईटीआई नंबर आपको जमा करना है
ITR 1 फॉर्म किसे भरना चाहिए
ITR 1 या सहज फॉर्म उन लोगों को सबमिट करना चाहिए जिनकी सालाना कमाई 50 लाख रुपए से कम है। यह कमाई सैलरी, कमाई, पेंशन या अन्य सोर्सेस हो सकते हैं। घर या प्रॉपर्टी से कमाई करने वालों के लिए भी यही फॉर्म जरूरी होता है। 5000 की कमाई करने वाला किसान भी इस फॉर्म को भर सकता है। एक से ज्यादा हाउस प्रॉपर्टी से कमाई कैपिटल गेन करने वाले व्यापारी या अनलिस्टेड कंपनियों में निवेश एक बिजनेसमैन एचएनआई इन्वेस्टर और किसी भी कंपनी के डायरेक्टर को यह फॉर्म नहीं भरना होता है।
ITR 2 फॉर्म कौन भर सकता है
ITR Filing Last Date | किसी भी व्यक्ति की सालाना इनकम लिमिट 50 लाख रुपए से अधिक है तो वह ITR 2 फॉर्म जमा कर सकता है। इसके अलावा शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन एक से ज्यादा हाउस प्रॉपर्टी से कमाई करने वाले खेती से 5000 रुपए से ज्यादा कमाई करने वाले गुड सवारी की सट्टेबाजी से इनकम, लॉटरी या लीगल गैंबलिंग से कमाई किसी भी कंपनी में निवेश करने वाले या किसी कंपनी का डायरेक्टर इस फॉर्म को भर सकता है
यह भी पढ़िए- सिबिल स्कोर की पांच बड़ी गलतफहमियां, क्रेडिट स्कोर कम होने पर क्या आती है परेशानी
ITR 3 फॉर्म कौन भर सकता है
ITR Filing Last Date | इस फॉर्म को वह व्यक्ति भर सकता है जिनकी कमाई अपने बिजनेस या पैशा से हो रही है। ITR 2 से होने वाली कमाई भी इसमें शामिल है इसके अलावा शेयर मार्केट अनलिमिटेड कंपनियां से कमाई करने वाले को भी या फॉर्म भरना चाहिए। साथ ही सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी, कैपिटल गैन, हॉर्स रेसिंग, लॉटरी आदि से कमाई होती है तो आइटीआर फॉर्म नंबर 3 भरा जा सकता है।
जुड़िए हमारे ITR 4 फॉर्म व्यक्ति विशेष और एचयूएफ जिनकी कमाई 50 लाख रुपए सालाना या उससे ज्यादा है तो आइटीआर फॉर्म नंबर 4 भरना चाहिए। (ITR Filing Last Date) इनकम टैक्स की धारा 44 AD और 44 AE के तहत इनकम होती है तो यह फॉर्म भरना होता है। पेंशन, सैलरी या अन्य सोर्सेस से कमाई करने वाले ITR 4 फॉर्म भर सकते हैं। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है (ITR Filing Last Date) आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।कौन भर सकता है ITR 4 फॉर्म