Itel Icon 3 Price in India, smart watch 2024, Apple Watch Ultra, How is the design of Itel Icon 3, Itel Icon 3 Features
Itel Icon 3 Price in India: स्मार्ट वॉच के बाजार में धूम मचाने के लिए इटेल Itel Icon 3 smart watch 2024 अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च हो चुकी है। धमाकेदार वॉच की कीमत सुनकर आप खुश हो जाएंगे। इस स्मार्ट वॉच में कई तगड़े फीचर भी हैं जो आपकी बहुत कम आने वाले हैं। इटेल Itel Icon 3 Price in India की बात करें तो यह जेब की सहूलियत के हिसाब से तय की गई है। तो चलिए जानते हैं इटेल आइकॉन 3 प्राइस इन इंडिया के फीचर्स और उसकी अधिक जानकारी।
दोस्तों अगर आप Apple Watch Ultra खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपका बजट गड़बड़ा रहा है तो आपके लिए भारतीय बाजार में एक शानदार धमाकेदार ऑप्शन लॉन्च हो चुका है। एप्पल स्मार्ट वॉच की तरह दिखाई देने वाली इटेल आइकॉन 3 स्मार्ट वॉच लॉन्च हो चुकी है। शुरुआती रूप में अभी इटेल आइकॉन 3 स्मार्टवॉच के खास स्पेसिफिकेशन (special specifications) सामने आए हैं जो कि आपके लिए जानना महत्वपूर्ण है।
इटेल आइकॉन 3 का डिजाइन कैसा है (How is the design of Itel Icon 3)
ब्रांडेड इटेल आइकॉन 3 के साथ अपनी स्मार्ट वॉच लाइनअप को विस्तार कर रहा है। लेटेस्ट टीजर में स्मार्ट वॉच को 2.01 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ दिखाया गया है। इटेल आइकॉन 2 में 1.8 3 इंच एलसीडी पैनल और पतले बेजल्स से बड़ा है। मतलब इटेल आइकॉन 3 में आप पहले की तुलना में बड़ा और एडवांस्ड डिस्प्ले पाएंगे। इस अपकमिंग स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट कर रही है।
क्या खास होगा स्मार्ट वॉच में (What will be special in smart watch?)
इटेल आइकॉन 3 स्मार्टवॉच प्राइस इन इंडिया के इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगी की इस अपकमिंग स्मार्टवॉच में रेक्टेंगल स्क्रीन फंक्शन बटन दिया गया है। साथ ही रोटेटिंग क्राउन के साथ आइकॉन 2 के समान ही रहेगा। (Itel Icon 3 Price in India) कुल मिलाकर यह बहुत कुछ एप्पल कंपनी की वॉच अल्ट्रा के जैसी होगी। आप उम्मीद कर सकते हैं कि यह मॉडल spo2 ब्लू ऑक्सीजन और हार्ट रेट ट्रैकिंग सहित कई हेल्थ एक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
आइकॉन 3 स्मार्टवॉच का स्पेसिफिकेशन (Itel Icon 3 Price in India)
आईकॉन तू स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आती है और इसमें कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल के साथ आई वॉइस असिस्टेंट भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट वॉच में कस्टमाइजेशन के लिए 150 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। यहां पर 2.5d कर्व्ड ग्लास के साथ स्मार्ट वॉच आती है। स्मार्ट वॉच पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए ip68 रेटिंग के साथ जारी की गई है। इटेल आइकॉन 3 की लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी संस्था है।
इटेल आइकॉन 3 की लॉन्च डेट (itel icon 3 launch date)
गौरतलब है कि इटेल आइकॉन 3 प्राइस इन इंडिया के हमारे इस आर्टिकल में इस स्मार्ट वॉच को कंपनी ने अभी अपने घरेलू बाजार यानी के चीन में लॉन्च किया है। कंपनी ने अभी इस इंडिया में लॉन्च की डेट (Itel Icon 3 Price in India) नहीं बताई है। मीडिया रिपोर्ट की बात की जाए तो एक या दो महीने के भीतर इटेल आईकॉन 3 स्मार्ट वॉच को लांच किया जा सकता है।
इटेल आइकॉन 3 फीचर्स (Itel Icon 3 Features)
इटेल आइकॉन 3 स्मार्टवॉच के फीचर्स बहुत ही शानदार है आप नीचे इन्हें पढ़ सकते हैं।
- इटेल आईकॉन 3 स्मार्टवॉच 2.01 इंच के बड़े कलर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा।
- इस स्मार्ट वॉच में होता रेटिंग मॉनिटर spo2 ब्लू ऑक्सीजन मॉनिटर।
- इटेल आइकॉन स्मार्टवॉच में स्पीडोमीटर स्लीप मॉनिटर रिमाइंडर टेप काउंटर 4 कैलोरी काउंट जैसे फीचर मिल जाएंगे।
- इटेल आईकॉन 3 स्मार्टवॉच में 5.0 ब्लूटूथ कॉलिंग जीपीएस कनेक्टिविटी मिलेगी।
नमस्कार दोस्तों…🙏🏻
choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Itel Icon 3 Price in India) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।