मध्य प्रदेश सरकार ने Indore-Ujjain New Four lane को बनाने की घोषणा की है, 950 करोड रुपए की लागत से 65 किलो मीटर लंबा नया फोरलेन का निर्माण होगा
Indore-Ujjain New Four lane | जल्दी ही उज्जैन और इंदौर (Ujjain-Indore) के बीच एक और फोरलेन बनने जा रहा है। इस नय फोरलेन के निर्माण से उज्जैन और इंदौर की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।
मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए 950 करोड रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। यह नया फोरलेन उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग से होता हुआ चंद्रावती गंज, अजनोद, खजुरिया, हातोद, गांधीनगर के रास्ते इंदौर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा।
Indore-Ujjain New Four lane | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) की सरकार उज्जैन और इंदौर की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। फोरलेन को सिक्स लेन में बदलने के लिए राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
वही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी सिहस्थ के पहले इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। इसी क्रम में उज्जैन-इंदौर के बीच एक और नया फोरलेन बनाए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है।
कितनी लम्बा होगा नया फोरलेन
गौरतलब है कि 950 करोड रुपए की लागत से बनाए जाने वाले इस फोरलेन की लंबाई 65 किलोमीटर हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोरलेन के बन जाने के बाद उज्जैन और इंदौर की दूरी 30 मिनट में पूरी हो जाएगी।
यह फोर लाइन इंदौर में सुपर कॉरिडोर से सीधे कनेक्ट होगा। यानी यात्री इंदौर एयरपोर्ट से बाईपास फोर लाइन सड़क मार्ग से चलकर सीधे महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे।: Indore-Ujjain New Four lane
इन गांव की जमीन उगलेगी सोना
फिलहाल मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम प्रोजेक्ट की विस्तृत कार्य योजना यानी डीपीआर बना रही है। उम्मीद है कि अगली कैबिनेट मीटिंग में डीपीआर प्रस्तुत हुई तो इसी वर्ष टेंडर प्रक्रिया पूरी होकर अगले साल तक निर्माण शुरू हो जाए।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की भी मनसा है कि यह रोड जल्द ही अस्तित्व में आ जाए और उज्जैन और इंदौर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जाए।: Indore-Ujjain New Four lane
कृषि भूमि की खरीदारी से जुड़े लोगों का मानना है कि इस रोड के निर्माण की घोषणा के बाद से ही चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग से चंद्रावतीगंज अजनोद खजुरिया हातोद और गांधीनगर से लगी हुई कृषि भूमि के दाम आसमान छू रहे हैं।
Indore-Ujjain New Four lane | तकरीबन एक दशक पहले उज्जैन-इंदौर फोरलेन का निर्माण हुआ था। इस फोर लेन से उज्जैन और इंदौर की दूरी 54 किलोमीटर है। जिसे पूरा करने में तकरीबन 45 मिनट का समय लगता है। डॉ. मोहन यादव की सरकार ने इस फोरलेन को 735 करोड रुपए की लागत से सिक्स लेन (Six lane) किया जा रहा है। जिस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। Indore-Ujjain New Four lane | उज्जैन इंदौर सिक्स लेन (indore-ujjain Six lane) का निर्माण उदयपुर की रवि इंफ्राबिल्ड कंपनी द्वारा किया जा रहा है। सिक्स लेन निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन हेतु राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू आई है। कंपनी ने फाउंडेशन वर्क असेसमेंट के लिए मिट्टी परीक्षण पूर्व में कर लिया है। योजना के अनुसार सिक्स लेन सड़क 15 साल के ऑपरेशन मेंटेनेंस के साथ उज्जैन के हरि फाटक पुल से लेकर इंदौर में अरविंदो अस्पताल तक बनाई जाएगी। यह भी पढ़िए-👇 मल्टीप्लेक्स का बड़ा ऑफर मात्र 99 रुपए में देखों कोई भी मूवी 7 सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है आज का प्राइस हवालात में थर्ड डिग्री दी तो खैर नहीं, आदेश से पुलिस कप्तानों की बड़ी चिंता अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Indore-Ujjain New Four lane) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।735 करोड की लागत से बनेगा सिक्स लेन
उदयपुर की कंपनी कर ही निर्माण