मध्य प्रदेश में देर रात को मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने 26 आईएएस और 21 आईपीएस के तबादले किए हैं, (IAS IPS Transfer List Today) जिसमें कई कलेक्टर और sp बदले
IAS IPS Transfer List Today | मध्य प्रदेश में देर रात को मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने आईएएस और आईपीएस के तबादले किए हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस जिले से दूसरे जिले भेजा गया है। इस ट्रांसफर की बड़ी लिस्ट में महाकाल मंदिर प्रशासक जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा को बालाघाट कलेक्टर बनाया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन के जिला पंचायत सीईओ/महाकाल मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा का तबादला करते हुए उन्हें बालाघाट का कलेक्टर पदस्थ किया है। प्रशासनिक स्तर पर इस बड़ी सर्जरी में 26 आईएएस अधिकारी और 21 आईपीएस प्रभावित हुए हैं। देर रात हुई इस बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की प्रदेश भर में चर्चा है। : IAS IPS Transfer List Today
शैलेंद्र सिंह चौहान- सेनानी 13वी वाहिनी विशेष शस्त्र बल ग्वालियर
रघुवंश कुमार सिंह- सेनानी पांचवी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल मुरैना
रसना ठाकुर- पुलिस अधीक्षक मऊगंज
नागेंद्र सिंह- पुलिस अधीक्षक बालाघाट
अनुराग सुजानीया- सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय
समीर सौरभ- पुलिस अधीक्षक मुरैना
हंसराज सिंह- पुलिस उपायुक्त जोन 3 नगरीय पुलिस जिला इंदौर
जितेंद्र सिंह पवार- पुलिस उपायुक्त जोन नगरीय पुलिस जिला भोपाल
राजेश कुमार त्रिपाठी- पुलिस उपायुक्त अपराध नगरीय पुलिस इंदौर
वीरेंद्र जैन- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी
सुंदर सिंह कनेश- पुलिस अधीक्षक पांढुना
पंकज कुमार पांडे- पुलिस अधीक्षक रायसेन
अंकित सोनी- पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस इंदौर
मोती उर रहमान- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
अभिषेक आनंद- पुलिस अधीक्षक मंदसौर
नमस्कार दोस्तों…🙏🏻
choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (IAS IPS Transfer List Today) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।
हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.comआर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुपसे जुड़िए।:IAS IPS Transfer List Today
Deepak Bharti
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।