टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार को धूल चटाने आ रही हुंडई की EV, इस तारीख को होगी लॉन्च, देखिये फीचर्स और कीमत

Hyundai Exter EV Launch Date | भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुंडई एक्सटर EV लॉन्च कर सकती है, जानिये हुंडई एक्सटर EV के फीचर्स और कीमत 

Hyundai Exter EV Launch Date | भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में तेजी से कार कम्पनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है, हालंकि अभी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा इलेक्ट्रिक कार की धूम मची हुई है। ऐसे में टाटा की इलेक्ट्रिक कार को चुनौती देने के लिए जल्द ही हुंडई कार कंपनी इलेक्ट्रिक कार हुंडई एक्सटर EV को लॉन्च करने वाली है।

बता दें कि टाटा पंच EV (Tata Punch EV), टाटा नेक्सन EV (Tata Nexon EV), टाटा टियागो EV (Tata Tiago EV) और टाटा टिगोर EV (Tata Tigor EV) इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। अब टाटा पंच EV को टक्कर देने हुंडई अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

जिसका कंपनी ने खुलासा कर दिया है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक हुंडई एक्सटर EV होगी। हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कंपनी की कैप्सर बेस्ड होगी। अपकमिंग हुंडई इंस्टर EV का मार्केट में सीधा मुकाबला फिलहाल भारतीय मार्केट में सबसे पॉपुलर और सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV से होगा। आइए जानते हैं Hyundai Exter EV के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

हुंडई एक्सटर EV फीचर्स (Hyundai Exter EV Features) 

Hyundai Exter EV Launch Date | हुंडई कार कंपनी के अपकमिंग इलेक्ट्रिक Hyundai Exter EV कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को Daytime running lights in the front-end के साथ Pixel-Graphic Turn Signals भी मिलता है। इसके अलावा, कार के टॉप-एंड वेरिएंट में 17-इंच का व्हील दिया गया है।

हुंडई एक्सटर EV इंटीरियर (Hyundai Exter EV Interior) 

टाटा की कार को टक्कर देने आ रही हुंडई एक्सटर EV कार के इंटीरियर को कंपनी ने बहुत जोरदार बनाने का प्रयास किया है। इसमें ग्राहकों को 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और 64 कलर एलइडी एंबियंट लाइट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं।

हुंडई एक्सटर EV बैटरी (Hyundai Exter EV Battery) 

Hyundai Exter EV Launch Date | हुंडई एक्सटर EV में कंपनी ने 2 बैटरी पैक, 42kWh और 49kWh का ऑप्शन दिया है। कार के बेस वेरिएंट में 71.1kWh का मोटर है जो 97bhp की अधिकतम पावर और 147Nm का पीक टॉक जनरेट करने में सक्षम है। जबकि टॉप वेरिएंट में 84.5kWh का मोटर मौजूद है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 147Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

हुंडई एक्सटर EV की रेंज (Hyundai Exter EV Range)

हुंडई एक्सटर EV की खासियत यह है की इसकी रेंज बहुत ज्यादा बताई जा रही है। अगर ड्राइविंग रेंज की बात करें तो अपकमिंग हुंडई इंस्टर EV सिंगल चार्ज पर 355 किलोमीटर चल सकती है। इसके अलावा, कार में बैटरी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है। फास्ट चार्जिंग की मदद से कार महज 10 मिनट में 80 पर्सेट तक चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़िए- 👉🏼 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 120 किमी, देखिए कीमत, वेरियंट, स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़िए- 👉🏼 सीएनजी से दौड़ने वाली टॉप 5 कार जिन्होंने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, देखिए सभी की लिस्ट

हुंडई एक्सटर EV लॉन्च डेट (Hyundai Exter EV Launch Date) 

Hyundai Exter EV Launch Date | दूसरी ओर अगर अपकमिंग हुंडई एक्सटर के लांचिंग की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि पहली बार यह इलेक्ट्रिक EV कोरिया में लॉन्च होगी। इसके बाद कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को यूरोप, मिडिल ईस्ट और एशिया पेसिफिक रीजन में लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है।

हुंडई एक्सटर EV टॉर्क (Hyundai Exter EV Torque) 

कुछ ऐसा है हुंडई एक्सटर EV का पावरट्रेन हुंडई एक्सटर EV की बात करें तो इसमें भी कंपनी ने 2 बैटरी पैक का ऑप्शन दिया है। पहला 25kWh की बैटरी बैक पर कार का इंजन82bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनतेन करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 35kWh की बैट्री पैक पर की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार का ड्राइविंग रेंज छोटी बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर जबकि बड़े बैट्री पैक के साथ 421 किलोमीटर है।-Hyundai Exter EV Launch Date

हुंडई इंस्टर EV स्पेसिफिकेशन (Hyundai Exter EV Specifications)

Hyundai Exter EV Launch Date | अगर फीचर्स की बात करें तो हुंडई एक्सटर EV के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सनरूफ भी दिया गया है। इसके अलावा, फैमिली सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मौजूद है।

  • 10.25-इंच HD ड्राइवर डिस्प्ले
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस चार्जिंग
  • 360-डिग्री कैमरा
  • 6-एयरबैग
  • सनरूफ

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

हुंडई इंस्टर EV प्राइस (Hyundai Exter EV Price)

जैसा की आप सब को पता है की हुंडई एक्सटर EV का सीधा मुकाबला टाटा पंच EV से की भारतीय मार्केट में टाटा पंच EV शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है। (Hyundai Exter EV Launch Date) यही कारण है की हुंडई एक्सटर EV की प्राइस भी इसके आसपास हो सकती है।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Hyundai Exter EV Launch Date) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment