इस बैंक ने कस्मर्स को दिया झटका, इन ट्रांजैक्शन पर नहीं भेजेगी SMS अलर्ट, जानिए क्या है कारण

HDFC ने SMS अलर्ट को लेकर बड़ा निर्णय लिया है, (HDFC UPI Transaction) बैंक अब छोटे ट्रांजैक्शन पर मैसेज नहीं भेजेगी, जानिए पूरा फैसला 

HDFC UPI Transaction sms alert update | छोटे ट्रांजैक्शन के दौरान भेजे जाने वाले मैसेज अलर्ट में बदलाव लाते हुए देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) ने एसएमएस अलर्ट पर बहुत बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय से कस्टमर पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि बैंक का दावा है कि उनके द्वारा शुरुआती रूप में 100 रुपए से काम के ट्रांजैक्शन पर कस्टमर को एसएमएस अलर्ट (SMS Alert) नहीं भेजा जाएगा।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कस्टमर के लिए एक बड़ी सूचना जारी की गई है। यह सूचना बैंक ने अपने सभी कस्टमर को ईमेल और मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी दी है। अब एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि 100 रुपए से कम के यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन का एसएमएस अलर्ट कस्टमर को नहीं भेजा जाएगा। कस्टमर जब 500 रुपए तक का अमाउंट क्रेडिट या फिर उसका ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसी का एसएमएस अलर्ट कस्टमर के मोबाइल पर भेजा जाएगा।

क्या है HDFC का SMS अलर्ट

HDFC UPI Transaction | एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने सभी कस्टमर को एसएमएस सुविधा के जरिए उनके प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर एसएमएस अलर्ट उनके मोबाइल नंबर पर किया जाता है। अब चुकी यूपीआई के माध्यम से कई कस्टमर छोटे-छोटे अमाउंट का ट्रांजैक्शन करते हैं। जिसका एसएमएस अलर्ट बैंक द्वारा कस्टमर के मोबाइल पर भेजा जाता है। एचडीएफसी बैंक का कहना है कि 100 रुपए से कम के यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) पर वह कस्टमर को एसएमएस अलर्ट नहीं भेजेगा। हालांकि ईमेल के जरिए हर ट्रांजैक्शन का अलर्ट उन्हें मिलता रहेगा।

कब होगा यह बदलाव

HDFC UPI Transaction | एचडीएफसी बैंक यूपीआई ट्रांजैक्शन एसएमएस अलर्ट को लेकर बैंक ने नया फैसला लिया है। जिसके तहत 25 जून 2024 से अपने सभी कस्टमर को 100 रुपए से कम के यूपीआई ट्रांजैक्शन का एसएमएस नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है।

UPI का फुल फॉर्म क्या है

हम लोगों ने अक्सर यूपीआई का नाम सुना है। लगभग हर डिजिटल ट्रांजैक्शन में यूपीआई का नाम सामने आता है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of UPI)। यूपीआई का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) है। जिसका संचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (National Payments Corporation of India) द्वारा किया जाता है।

यूपीआई की खास बातें

  • यूपीआई सिस्टम रियल टाइम फंड ट्रांसफर (Real Time Fund Transfer) करता है। यह एक एप्लीकेशन में कई बैंक अकाउंट लिंक करने की सुविधा देता है।
  • किसी को पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ उसके मोबाइल नंबर अकाउंट नंबर या फिर यूपीआई आईडी की जरूरत होती है।
  • यूपीआई आईएमपीएस के मॉडल पर डेवलप किया गया है। इसलिए UPI App के जरिए कोई भी कस्टमर 24 घंटे बैंकिंग सिस्टम से जुड़ा रहता है।
  • यूपीआई से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ओटीपी सीवी क्रेडिट कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट आदि की आवश्यकता होती है।

UPI से होता है 1,330 करोड रुपए का लेनदेन

HDFC UPI Transaction | सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2024 में यूपीआई के जरिए 1,330 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। जबकि पिछले साल इसी समय 886 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन यूपीआई के माध्यम से हुआ था। अर्थात यूपीआई के माध्यम से ट्रांजैक्शन की संख्या में सालाना 50.11% की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार टोटल 19.6 4 लाख करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। ट्रांसफर की जाने वाली राशि में 38.70% की बड़ोती हुई है। पिछले साल अप्रैल 2023 में 886 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन के जरिए 14.16 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ था।

कब लांच हुआ था UPI 

गौरतलब है कि Unified Payment Interface (UPI) को सरकार ने साल 2016 में लॉन्च किया था। इस (National Payments Corporation of India (NPCI) ने बनाया था। यूपीआई के माध्यम से आसान तरीके से सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी जाती है। (HDFC UPI Transaction) हालांकि इसके पहले डिजिटल वॉलेट वॉलेट का प्रचलन था।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

UPI को कौन ऑपरेट करता है

HDFC UPI Transaction | देश में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है। जबकि IMPS, Rupay, UPI जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ऑपरेट करती है। भारत सरकार ने 1 जनवरी 2020 से यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो चार्ज फ्रेमवर्क मैंडेटरी किया था।

यह भी पढ़िए-पेनल्टी से बचना है तो आज ही घर बैठे करें आयकर से जुड़ा यह काम, इस तारीख को है लास्ट डेट

यह भी पढ़िए- बैंक जाने से मिलेगा छुटकारा चंद मिनटों एटीएम से हो जाएंगे ये 10 बड़े काम, देखिए लिस्ट

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (HDFC UPI Transaction) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment