श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गोपाल मंदिर श्री राधा-कृष्ण को 100 करोड के आभूषण पहनाये जाते है, (Gwalior Gopal Mandir) जानिए आखिर कहा है, भव्य गोपाल मंदिर
Gwalior Gopal Mandir | आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के दिन गोपाल मंदिर में श्री राधा-कृष्ण को 100 करोड रुपए की कीमत के सोने, हीरा, पन्ना, माणिक, मोती, पुखराज और नीलम से जड़े आभूषण पहनाये जाएंगे।
श्री कृष्णा और राधा रानी को पहनाये जाने वाले यह आभूषण 150 साल से ज्यादा पुराने बताये जा रहे हैं जो की सिंधिया स्टेट द्वारा भगवान को भेंट किये गए थे। मंदिर की सुरक्षा में 200 से अधिक जवान देना किए जाएंगे।
जुड़िए हमारे जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan yadav) के निर्देश पर सभी निजी व सरकारी स्कूलों में भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश भर में ग्वालियर में स्थित गोपाल मंदिर कीचर्चा हो रही है। यह एक मात्र ऐसा राधा-कृष्ण का मंदिर है, जहां जन्माष्टमी पर राधा-श्री कृष्णा (Radha-Shri Krishna) को 100 करोड रुपए की कीमत के आभूषण पहनाये जाते हैं। :Gwalior Gopal Mandir Gwalior Gopal Mandir | गौरतलब है कि आजादी से पहले तक भगवान इन जेवरों को धारण किए रहते थे। लेकिन इसके बाद आभूषणों को बैंक के लॉकर में रखवा दिया था। साल 2007 में इनकी जिम्मेदारी ग्वालियर नगर निगम को सौंप दी गई। तब से लेकर हर साल जन्माष्टमी पर इन आभूषणों को बैंक के लॉकर से निकाल कर भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी को पहने जाते हैं। कम ब्याज पर 10 लाख का लोन, अभी करें आवेदन Gwalior Gopal Mandir 100 करोड़ की कीमत के आभूषण और मंदिर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त रहता है। लॉकर से गहने निकालना और रखने के दौरान 50 पुलिस जवान और अफसर तैनात रहते हैं। जब की जन्माष्टमी के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए 200 से ज्यादा पुलिस जवान ट्रिपल लेयर में तैनात रहते हैं। मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। इसके अलावा मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जाती है। बैंक दे रहे लाखों का लोन, जानिए प्रक्रिया #MadhyaPradesh: Preparations underway at Shri Gopal Mandir in Gwalior, on the occasion of #Janmashtami.#Janmasthami #janmashtami2020 #krishnajanmashtami #CGNews pic.twitter.com/wpg3H1ei8q — ConnectGujarat (@ConnectGujarat) August 12, 2020 Gwalior Gopal Mandir | श्री जन्माष्टमी महापर्व पर प्रत्येक साल श्री राधा रानी और श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए ग्वालियर के साथ-साथ आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोपाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बेस कीमती आभूषणों के श्रृंगार दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्ति मंदिर पहुंचने हैं। Gwalior Gopal Mandir | ग्वालियर के गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी के 100 करोड़ कीमत के आभूषणों की जिम्मेदारी ग्वालियर नगर निगम के हवाले है। हर साल नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इन आभूषणों को सेंट्रल बैंक के लॉकर में रखा जाता है इसके लिए हर साल समिति बनाई जाती है। जो त्यौहार के दिन सुबह गहनों को लॉकर से निकलकर मंदिर पहुंचती है।: Gwalior Gopal Mandir यह भी पढ़िए-👇👇👇 बड़े पुल के करीब पहुंचा शिप्रा नदी का जल स्तर, गंभीर डेम भी आधा भराया आज सोना-चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए जन्माष्टमी से पहले 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस आज उज्जैन, इंदौर और भोपाल सहित कुछ जिलों में होगी जोरदार बारिश नमस्कार दोस्तों…🙏🏻17 साल से हो रहा है श्रृंगार
मंदिर में रहती है ट्रिपल लेयर सुरक्षा
यह आभूषण पहने जाते हैं
लाखों की संख्या में पहुंचते हैं भक्त
ग्वालियर नगर निगम करती है देखरेख