स्टॉक मार्केट में Gravita India Limited के शेयर की धूम मची है, पिछले 2 साल में स्टॉक 545% बढ़ गया है, आने वाले दिनों में ग्रेविटा इंडिया के स्टॉक और तेज होंगे
Gravita India Limited: स्टॉक मार्केट में तेजी का सिलसिला जारी है इसी बीच कुछ शेयर की मांग बहुत अधिक है। स्टॉक मार्केट में ऐसे ही एक शेयर की चर्चा काफी है। अल्युमिनियम प्रोसेसिंग कंपनी ग्रेविटा इंडिया (Gravita India Limited) के स्टॉक रॉकेट बने हुए हैं। पिछले शुक्रवार को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में इन्वेस्टर्स ने भारी मात्रा में ग्रेविटा इंडिया के स्टॉक खरीदे थे।
पिछले दो सत्रों की बात की जाए तो ग्रेविटा इंडिया के स्टॉक में भारी भरकम 24% की बढ़ोतरी हुई थी। विभिन्न ब्रोकरेज कंपनियों का अनुमान है कि ग्रेविटा इंडिया का स्टॉक 1 साल में 2350 रुपए के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है।
गौरतलब है कि ग्रेविटा इंडिया के स्टॉक (Stocks of Gravita India) 13.51% चढ़कर 2213.70 रुपए पर बंद हुए हैं। इस स्टॉक ने ट्रेडिंग के दौरान 2310 रुपए के रिकॉर्ड स्तर को टच किया था। 52 हफ्ते हाई स्तर तक पहुंच गया था। सितंबर 2023 में शेयर की कीमत 708 रुपए थी। यह स्टॉक 52 हफ्ते का लो था। 2 साल में स्टॉक 545% बढ़ गया है।
इस शेयर ने 3 वर्ष में 958% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कोरोना काल के दौरान यानी मार्च 2020 में कंपनी का शेयर मात्र 35 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कहने का मतलब यह है कि सिर्फ 4 साल में ग्रेविटा इंडिया ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
जुड़िए हमारे मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज कंपनी (Motilal Oswal Brokerage Company) का कहना है कि Gravita India Limited भारत में बढ़ती रीसाइकलिंग उद्योग की प्रमुख लाभार्थी होने वाली है। ब्रोकरेज के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में बने कई गैप्स के नेतृत्व में हमने स्टॉक पर खरीद रेटिंग और 2350 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज किया है। ब्रोकरेज कंपनी का कहना है की प्रमुख नेगेटिव रिस्क सप्लाई चैन के इशू और लॉजिस्टिक प्रावधान प्रतिकूल नियामक परिवर्तन नई सुविधाओं के रैंप अप मैं देरी और कमोडिटी की कीमतों में अस्थिरता है। यहां कंपनी ने पूरी तरह से बचाव नहीं किया है। 4 अगस्त 1992 को राजस्थान में वर्ल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड का काम शुरू हुआ था। कंपनी ने वेल्डिंग और सर्फेस कोटिंग के साथ अपना व्यवसाय शुरू किया और राजस्थान राज्य के लिए लार्सन ऐंड टुब्रो के यूटेक्टिक डिवीजन के लॉजिस्टिक के रूप में नियुक्ति किया गया। तब से लेकर आज तक कंपनी लगातार प्रॉफिट में चल रही है। ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड (Gravita India Limited) रीसाइकलिंग और गलाने की प्रक्रिया तथा अन्य प्रमुख उत्पादों द्वारा शिक्षा धातु के निर्माण के कारोबार में व्यापार कर रही है कंपनी की उत्पाद श्रृंखला में शुद्ध एलइडी पिंड लेड शुद्ध मिश्र धातु लिथर्ज रेड लेड और लेड सब ऑक्साइड शामिल है कंपनी पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रिया के साथ लेड और लेड उत्पादकों का निर्माण करती है कंपनी भारत में सबसे बड़ी एलइडी उत्पादक कंपनी में से एक है। ग्रेविटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत राजस्थान से हुई है। राजस्थान जयपुर निवासी रजत अग्रवाल ग्रेविटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है। उन्होंने साल 1992 में ग्रेविटा इंडिया की आधारशिला रखी थी। इस दौरान उनके बिजनेस में कई उतार-चढ़ाव आए और अंततः वर्तमान में ग्रेविटा इंडिया भारत की नामी कंपनियों में से एक है। नोट- हमारे द्वारा यह आर्टिकल केवल आपको जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। (Gravita India Limited) इसे किसी भी प्रकार की निवेश इन्वेस्ट एडवाइजरी ना माने। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपना खुद का शोध करें एवं फाइनेंशियल सलाहकार से जरूरी सलाह जरूर लें। यह भी पढ़िए-👇👇👇 इस तारीख से भारी बारिश का अलर्ट, जानिए उज्जैन में कब होगी तेज बारिश गूगल का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, जिसमें मिलेंगे 2 डिस्प्ले, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान बुलेट का यह मॉडल लगा देगा सबकी वाट, नये फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ होगी लॉन्च नए अवतार में इस तारीख को लॉन्च होगी महिंद्रा की थार 5 डोर, जानिए कीमत नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Gravita India Limited) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।क्या कहना है ब्रोकरेज कंपनी का
कब शुरू हुई Gravita India Limited
क्या है Gravita India Limited का व्यवसाय
कौन है Gravita India के मालिक