Google अगले महीने अपने हार्डवेयर इवेंट के दौरान Google Pixel 9 Pro Fold को इंडिया में लॉन्च करेगा, जानिए लॉन्चिंग डेट, Google Pixel 9 Pro की कीमत
Google ने हाल ही में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन, Google Pixel 9 Pro Fold का टीजर वीडियो जारी किया है। यह स्मार्टफोन एक प्रीमियम डिज़ाइन और उन्नत फीचर्स के साथ आता है, जो कि “फोल्डेबल फोन बिल्ट फॉर द जेमिनी एरा” टैगलाइन के साथ प्रस्तुत किया गया है। वीडियो में एक AI चैटबॉट भी दिखाई देता है, जो इस स्मार्टफोन की उन्नत क्षमताओं का संकेत देता है।
Google Pixel 9 Pro Fold का भारतीय बाजार में लॉन्च होना एक महत्वपूर्ण कदम है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन अपने प्रीमियम डिज़ाइन, उन्नत फीचर्स और आकर्षक टैगलाइन के साथ उपयोगकर्ताओं को एक नया अनुभव प्रदान करेगा। Google का यह पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में आकर उपयोगकर्ताओं को एक नई तकनीकी अनुभव देगा। अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन को पसंद करते हैं, तो Pixel 9 Pro Fold के लॉन्च का इंतजार जरूर करें। यह स्मार्टफोन न केवल डिज़ाइन में बल्कि फीचर्स में भी शानदार साबित होने वाला है।
जुड़िए हमारे Google ने घोषणा की है कि वह Pixel 9 Pro Fold को भारत में लॉन्च करेगा। (google pixel 9 pro price) यह घोषणा “मेड बाय गूगल” इवेंट से लगभग एक महीने पहले की गई है। ग्लोबल लॉन्च इवेंट के एक दिन बाद, 14 अगस्त को, भारत में Pixel 9 Pro के साथ बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया जाएगा। Out with the old. In with the fold. Google Pixel 9 Pro Fold, for the first time in India. ✨ Learn more at: https://t.co/72BVe5FKyB pic.twitter.com/5b0cAFs0qd — Google India (@GoogleIndia) July 19, 2024 गूगल को अपने इस स्मार्ट Google Pixel 9 Pro Fold से बहुत उम्मीद है ड्यूल-लेवल रियर कैमरा डिज़ाइन कैमरा सेटअप में ड्यूल-लेवल डिज़ाइन है, जिससे बेहतर फोटोग्राफी अनुभव की उम्मीद है। Pixel 9 Pro Fold का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और उन्नत है। इस फोल्डेबल फोन में एक प्राइमरी कैमरा रेक्टेंगुलर बंप है, जिसमें लेंस ड्यूल-लेवल के डिज़ाइन में वर्टिकल स्थित हैं। टीजर वीडियो में Pixel 9 Pro Fold के एक्सटर्नल डिस्प्ले और इसके हिंज मैकेनिज्म का भी खुलासा किया गया है। 👉🏼 45 मिनट में 50 लाख का लोन क्लिक करें Google India ने X (पूर्व में Twitter) पर पोस्ट किया, “आउट विद द ओल्ड, इन विद द फोल्ड, Google Pixel 9 Pro Fold भारत में पहली बार आ रहा है।” इस पोस्ट में स्मार्टफोन का एक ब्लैक कलर ऑप्शन भी दिखाया गया है। Google Pixel 9 Pro Fold बीते साल के Pixel Fold के अपग्रेड के साथ आ सकता है। इसकी उम्मीद है कि इसमें बेहतर प्रोसेसर, कैमरा अपग्रेड्स और नई सॉफ्टवेयर फीचर्स होंगे। Pixel 9 Pro Fold के भारत में आने से यह Samsung Galaxy Z Fold 6, OnePlus Open और Tecno Phantom V Fold जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा। यह भी पढ़िए-👇👇👇 👉🏼 आ गई भाईयों की बारी, युवाओं को सरकार देगी हर महीने 6000 से 10,000 रुपए 👉🏼 सड़कों पर दौड़ेगा शाही गुरिल्ला, धुक-धुक करती आ गई एनफील्ड की नई बाइक 👉🏼 16,999 रुपए की खास प्राइस में सैमसंग ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Google Pixel 9 Pro Fold) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।Google Pixel 9 Pro Fold लॉन्च डेट
Google Pixel 9 Pro Fold डिस्प्ले
Google Pixel 9 Pro Fold कैमरा
Google Pixel 9 Pro Fold डिज़ाइन
Google Pixel 9 Pro Fold कलर ऑप्शन
Google Pixel 9 Pro Fold फीचर्स