गूगल का स्मार्ट मोबाइल हो गया लॉन्च, एप्पल-वनप्लस की बजा देगा बैंड, जानिए कीमत, फीचर

गूगल का स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 8ए 5जी लॉन्च हो गया है, जानिए Google Pixel 8a 5G Price, फीचर, डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग, रैम और स्टोरेज और सब कुछ

Google Pixel 8a 5G Price | भारत में गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन लांच हो गया है। Google Pixel 8a 5g मोबाइल से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल है। गूगल के फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। Google Pixel 7a के मुकाबले बहुत एडवांस है। आपको बता दे की इस Google Pixel 8a 5g mobile के कलर ऑप्शन और फीचर में क्या महत्वपूर्ण जानकारियां है।

गूगल पिक्सल 8ए 5जी लॉन्च डेट (Google Pixel 8a 5g Launch Date)

गूगल के इस स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 8ए के प्रोडक्ट पेज पर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह फोन कई कलर ऑप्शन में मिलने वाला है। इसमें AI तकनीक भी मिल सकती है। (Google Pixel 8a 5G Price) गूगल ने 8 may 2024 को अपने X के अकाउंट पर इसके लॉन्च की घोषणा की।  पिक्सल 8 ए स्मार्टफोन लॉन्च होते ही मार्केट में इसकी डिमांड आने लगी है।

यह भी पढ़िए- मई 2024 में लॉन्च होने वाले सस्ते-महंगे मोबाइल फोन- देखिए लिस्ट

गूगल पिक्सल 8ए AI तकनीक (Google Pixel 8a AI technology)

Google Pixel 8a 5G Price | गूगल कंपनी ने अपने इस Google Pixel 8a 5g स्मार्टफोन में AI तकनीक का तड़का लगाया है। फिलहाल AI तकनीक सैमसंग वनप्लस के फोंस में ही मिल रही है। गूगल ने भी अपने Google Pixel 8a 5g मोबाइल फोन में ये तकनीक देने का निर्णय किया है। Google Pixel 8a मेट फिनिशिंग में उतारा है। कस्टमर के लिए गूगल पिक्सल 8ए मोबाइल व्हाइट, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध रहेगे।

गूगल पिक्सल 8ए चार्जिंग और बैटरी (Google Pixel 8a Charging and Battery)

गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन में IQ फास्टिंग चार्ज सपोर्ट दिया है। इसकी बैटरी 4492mAh की है। और वायरलेस क ए चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। गूगल का दावा है कि फोन 24 घंटे से ज्यादा और एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ 72 घंटे से ज्यादा समय तक चल सकता है। गूगल पिक्सल 8 ए स्मार्टफोन खरीदने वाले कस्टमर को 6 महीने के लिए फ्री में Fitbit का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। (Google Pixel 8a 5G Price) इसके अलावा Google Pixel 8a 5g स्मार्टफोन में युटुब प्रीमियम और गूगल वनप्लस का एक्सेस भी मिलेगा है।

  • IQ फास्टिंग चार्ज
  • 4492 mAh बैटरी
  • एक्सट्रीम बैटरी सेवर

गूगल पिक्सल 8ए कैमरा फीचर्स (Google Pixel 8a Camera Features)

Google Pixel 8a Mobile गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 64mp वाइड एंगल कैमरा 8 एक्स सुपर रेज जूम ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ दिया गया है। इसके साथ 13 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा फोटोग्राफी को शानदार बनाएगा। Google Pixel 8a smart phone ड्यूल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी है।

यह भी पढ़िए- बिना रुके 4 साल तक चलेगा ये दमदार स्मार्टफोन, इस तारीख को होगा लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन

गूगल पिक्सल 8ए स्पेसिफिकेशन (Google Pixel 8a Specifications)

Google Pixel 8a 5G Price | स्मार्टफोन में 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी HDR ब्राइटनेस 1400 निट्स और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लेस है। स्मार्टफोन को Tensor G3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप भी लगाई गई है। स्टोरेज के लिए ब्रांड ने फोन में 8GB LPDDR5X रैम के साथ 128GB और 256GB UFS 3.1 मैमोरी ऑप्शन दिए हैं।

  • 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले
  • गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
  • टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप
  • Tensor G3 चिपसेट
  • पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स
  • ब्राइटनेस 1400 निट्स

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

गूगल पिक्सल 8ए 5जी प्राइस (Google Pixel 8a 5g Price)

Google Pixel 8a 5g गूगल पिक्सल 8a की कीमत और अवेलेबलिटी पिक्सल 8a को भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ से पेश किया गया है। इसकी कीमत 52,999 रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट 59,999 रुपए में आता है। फोन की
प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई हैं और 14 मई सुबह 6:30 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से सेल की जाएगी।

कुछ बैंक के कार्ड से फोन खरीदने पर कस्टमर्स को 4,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा पिक्सल बड्स A सीरीज के बड्स सिर्फ 999 रुपए में मिलेंगे। साथ ही फोन की खरीद पर 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जाएगा। फोन चार कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, बे और एक लिमिटेड एडिशन कलर एलो शामिल है।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। Google Pixel 8a 5G Price हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment