अब GPay देगा गोल्ड लोन, गूगल ने सालाना इवेंट में की चार बड़ी घोषणा

गूगल ने अपने एनुअल इवेंट के दौरान ऑनलाइन पेमेंट Google Pay के जरिये Gold Loan देने की घोषणा की है, (Google Annual Event) UPI सर्किल भी शुरू होगा 

Google Annual Event | 3 अक्टूबर 2024 को गूगल ने अपने एनुअल इवेंट के दौरान ऑनलाइन पेमेंट Google Pay पर गोल्ड लोन (Gold Loan) की सुविधा की घोषणा की है।

इसी के साथ गूगल ने जेमिनी लाइव (Gemini Live) को हिंदी और 8 भाषाओं में शुरू करने की घोषणा की है। गूगल ने भारत में अदानी ग्रुप के साथ मिलकर स्टेनेब्लिटी गोल को अचीव करने का प्लान बनाया है।

तो चलिए जानते हैं गूगल के एनुअल इवेंट में क्या कुछ खास हुआ। गूगल इंडिया के इस इवेंट का दसवां साल है इवेंट में गूगल की ओर से भारतीय यूजर्स के लिए कई महत्वपूर्ण फीचर्स लॉन्च किए गए।: Google Annual Event

जिसमें गूगल का सबसे महत्व पूर्ण फीचर गूगल पे के लिए बताया जा रहा है। जी हां दोस्तों गूगल जल्द ही गूगल पे के माध्यम से गोल्ड लोन देने जा रहा है। इसी के साथ गूगल ने तीन अन्य घोषणाएं भी की है।

मुथूट फाइनेंस के साथ शुरू होगा गोल्ड लोन

Google Annual Event | गूगल पे में भारत में अपने यूजर्स के लिए अब गोल्ड लोन ऑफर किया है। इसके लिए गूगल पे ने मुथूट फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है।

लोन के लिए क्या प्रक्रिया होगी अभी इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। गूगल पे ने अपनी लोन लिमिट को अब 5,00000 रुपए तक बढ़ा दिया है।

गूगल पे में शुरू होगा यूपीआई सर्कल

Google Annual Event | गौरतलब है कि भारत सरकार ने UPI सर्किल (UPI Circle) डेलीगेटेड पेमेंट सर्विस (Delegated Payment Service) को लांच किया था।

यह फीचर्स अभी केवल भीम ऐप में ही उपलब्ध है। इसके जरिए एक महीने में अधिकतम 15000 तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।

लेकिन अब गूगल पे ने अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस गूगल पे यूपीआई सर्किल को रिलीज कर दिया है। यूपीआई सर्किल के जरिए पेमेंट करने वाला यूजर्स यूपीआई अमाउंट से किसी व्यक्ति को जरूरी लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन की परमिशन दे सकता है।

ऐसे प्रयोग करें यूपीआई सर्किल

  • गूगल पे में यूपीआई सर्कल मैन्युअल पर जाएं। एड फैमिली या फ्रेंड पर क्लिक करें यहां पर सेकेंडरी यूपीआई दर्ज करें।
  • जिसको भी पेमेंट करना है उसका यूपीआई अकाउंट ऐड करें। उसका यूपीआई QR कोड स्कैन करें या अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट से उसका नंबर ऐड करें।
  • परमिशन सेट करें यहां दो ऑप्शन मिलेंगे लिमिट के साथ खर्च करें और हर पेमेंट के लिए अप्रूवल लें।
  • सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन जाएगा।
  • एक बार एक्सेप्ट करने के बाद सेकेंडरी यूजर्स प्राइमरी यूजर के यूपीआई खाते से ट्रांजैक्शन कर पाएगा।

👉 Whats App चैनल से जुड़िए हमारे 

अब हिंदी में शुरू हुआ gemini लाइव

Google Annual Event | गूगल ने अपने gemini लाइव को हिंदी भाषा में शुरू कर दिया है जिसे इस साल अगस्त में पहली बार पिक्सल फोन में पेश किया गया था।

इसके अलावा gemini लाइव आने वाले दिनों में बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, तमिल, लैंग्वेज को भी सपोर्ट करेगा।

अदानी ग्रुप के साथ शुरू हुई पार्टनरशिप

Google Annual Event | गूगल ने देश में स्टेनेब्लिटी गोल को अचीव करने के लिए अदानी ग्रुप और क्लियर मैक्स के साथ पार्टनरशिप की है। इस तरह गुजरात के पखवाड़ा में 61.4 मेगावाट का सोलर विंड हाइब्रिड प्लांट, राजस्थान में 6 मेगावाट का सोलर प्लांट और कर्नाटक में 59.4

मेगावाट का विंटेड प्लांट लगाया जाएगा। गूगल का कहना है कि इससे 2026 तक भारतीय ग्रेड में 186 मेगावाट की न्यू क्लीन एनर्जी जेनरेशन कैपेसिटी जुड़ने की उम्मीद है।: Google Annual Event

यह भी पढ़िए-👇

उज्जैन-जावरा फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज

उज्जैन-इंदौर सहित इन जिलों में जारी रहेगा बारिश का दौर

उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी

अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Google Annual Event) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment