इस हफ्ते सोना और चांदी की प्राइस ने बनाया रिकॉर्ड, 3000 की तेजी के साथ बंद हुआ मार्केट, क्या रही आज की कीमत

इस हफ्ते gold की price में 1270 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, (gold kimat today) वही चांदी की कीमतों में 3000 रुपये हजार का उछाल आया, आज का ताजा भाव

Gold Kimat Today | सोना चांदी की कीमतों में इस हफ्ते बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला। एक बार फिर से gold and silver की कीमतों में मजबूती देखी गई। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोने का भाव रहा। यह 800 रुपये मजबूती के साथ बंद हुआ था।

जबकि चांदी की कीमतों की बात करें तो चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह 1400 रुपये तेजी के साथ 93,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 72,080 रुपये और चांदी 90,700 रुपये के स्तर पर पिछले सप्ताह बंद हुई थी। हफ्ते भर में सोना 1270 रुपये और चांदी 3000 रुपये की मजबूती के साथ देखी गई।

आज का सोने का भाव

Gold Kimat Today | इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJS) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold price) 73,260 रुपये रही। इसी प्रकार 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,160 रुपये रहा। वही 18 कैरेट सोने की कीमत 54950 रुपये दर्ज की गई। जबकि 14 कैरेट सोने की कीमत 46920 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इन कीमतों में 30% जीएसटी और मेकिंग चार्ज (GST and making charge) शामिल नहीं किए गए हैं। 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 90666 रुपये प्रति किलोग्राम रहा l

MAX पर क्या रहा सोने चांदी का भाव

Gold Kimat Today | MAX की बात की जाए तो अगस्त कांटेक्ट वाला सोना इस हफ्ते 71594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। पिछले हफ्ते यह 71965 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ था। ऐसे में सोने की कीमतों में 371 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। मैक्स पर जुलाई डिलीवरी चांदी की कीमत 89140 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले हफ्ते यह कीमत 89090 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसी के साथ चांदी में 50 रुपये की मामूली मजबूती देखने को मिली है।

यह भी पढ़िए- 👉🏼 पलक झपकते स्माटफोन हो जायेगा चार्ज, धांसू प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी के लॉन्च

यह भी पढ़िए- 👉🏼 उज्जैन, इंदौर, भोपाल में 48 घंटे के भीतर दस्तक देगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट

बीते सप्ताह गोल्ड का प्राइस 

  • 17 जून 2024.  मार्केट अवकाश (Gold Kimat Today)
  • 18 जून 2024. 71285 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • 19 जून 2024. 71704 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • 20 जून 2024. 72162 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • 21 जून 2024. 72746 रुपए प्रति 10 ग्राम

बीते सप्ताह चांदी की कीमत 

  • 17 जून 2024  मार्केट अवकाश
  • 18 जून 2024. 87553 रुपए प्रति किलोग्राम
  • 19 जून 2024. 88195 रुपए प्रति किलोग्राम
  • 20 जून 2024. 90038 रुपए प्रति किलोग्राम
  • 21 जून 2024. 90666 रुपए प्रति किलोग्राम

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

22 जून 2024 को सोने का भाव क्या रहा

Gold Kimat Today | 22 जून 2024 शनिवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold price Today) 7326 प्रति ग्राम रही। इसी प्रकार 22 कैरेट सोने की कीमत 6716 रुपए प्रति एक ग्राम रही। जबकि बात की जाए सिल्वर चांदी के भाव (Silver prices) की तो चांदी की कीमत प्रति एक किलोग्राम 94000 रही।

  • 18 कैरेट सोना की कीमत प्रति 10 ग्राम 54950
  • 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 67160
  • 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 73260

यह भी पढ़िए- 👉🏼 लाजवाब कैमरा क्वालिटी और 15000 की कीमत में 27 तारीख को लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

यह भी पढ़िए- 👉🏼 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दौड़ाओ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सस्ती कीमत पर कंपनी ने किया लॉन्च, जानिए कीमत

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Gold Kimat Today) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment