अप्रैल फूल के साथ शुरू हुआ था जीमेल, जानिए कैसे कर रहा है अरबों की कमाई

20 साल पहले Gmail 1 April 2024 को लॉन्च किया गया था,  जीमेल 1.8 बिलियन एक्टिव अकाउंट के जरिए अरबो रुपए की कमाई कर रहा है, जानिए कैसे होता ऑपरेट 

Gmail 1 April 2024 | आज 1 अप्रैल 2024 की तारीख है। हर साल एक अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। हर साल यह दिन मस्ती मजाक और ठहाको के साथ बीतता है। 1 April 2024 अप्रैल फूल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में मनाया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज ही के दिन 20 साल पहले एक अप्रैल को जीमेल (Gmail) की शुरुआत हुई थी।

एक मजाक और अप्रैल फूल के रूप में जीमेल को बनाया गया था। लेकिन आज जीमेल अरबो रुपए की कमाई कर रहा है। दोस्तों आज april fools day के दिन कैसे जीमेल लॉन्च किया गया और इसके पीछे क्या मकसद था? ऐसे ही सवालों के उत्तर आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।

दर असल Google के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन (Larry Page and Sergey Brin) को अक्सर फ्रैंक करना बहुत पसंद था। लगभग हर साल 1 अप्रैल को दोनों किसी न किसी बहाने से अप्रैल फूल मना कर अपने साथियों के साथ हंसी मजाक करते थे। उनकी आदत इस कदर फेमस हो गई थी कि उन्होंने अपनी कंपनी शुरू करने के कुछ समय बाद हर साल अप्रैल फूल के दिन अजीबोगरीब पोस्ट करते थे। लेकिन यह अजीब गरीबों पोस्ट लोगों के बीच फेमस हो गई और इसे लोग पसंद करने लगे।

ये भी पढ़िए- ऑनलाइन फ्रॉड को रोकेगी वेबसाइट, जानिए क्या है चक्षु पोर्टल

जीमेल लॉन्च बना मजाक(Gmail 1 April 2024)

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की आदत को लोग भली भांति समझ गए थे। 20 साल पहले आज ही के दिन जब दोनों ने जीमेल लॉन्च (gmail launch) किया तो लोगों के लगा कि दोनों मजाक कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई में जीमेल को पेश करने के साथ ही इसमें हर अकाउंट पर एक गीगाबाइट (1GB) स्टोरेज का दावा किया गया था। आज भले ही आप लोगों को यह बहुत कम लगे। लेकिन उसे समय यह स्टोरेज बहुत अधिक माना जाता था। यही कारण है कि लोगों को इस पर विश्वास नहीं हुआ और वह उनकी बातों को मजाक समझ बैठे।

याहू और माइक्रोसॉफ्ट भी थे पीछे

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उसे समय की टॉप कंपनी याहू और माइक्रोसॉफ्ट वेब सर्विस में 30 से 60 ईमेल को सेव करने की स्टोरेज दे पा रहा था। लेकिन जब जीमेल लॉन्च किया गया तो इसमें स्टोरेज के साथ ही 13500 ईमेल सेव करने की क्षमता थी। जीमेल पर याहू और माइक्रोसॉफ्ट से 250 से 500 गुना ज्यादा स्टोरेज दिया जा रहा था। जिसे लोग एक मजाक के रूप में ले रहे थे लेकिन वह सच्चाई साबित हुआ।

ये भी पढ़िए- धमाकेदार स्मार्ट वॉच का टीजर ऑउट, जानिए क्यों है खास

जीमेल के कितने अकाउंट है?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जीमेल में अब तक 1.8 बिलियन एक्टिव अकाउंट है। विश्व में लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में जीमेल अकाउंट मिलेगा। यही कारण है कि दिन प्रतिदिन जीमेल अकाउंट होल्डर की संख्या में इजाफा हो रहा है। लगातार एक्टिव हो रहे अकाउंट के कारण ही जीमेल का ग्रंथ और उसकी इनकम हो रही है।

कैसे होती है जीमेल की कमाई

गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव के साथ जीमेल 15 गीगाबाइट (15 GB) स्टोरेज फ्री उपलब्ध करवाता है। यह स्टोरेज जीमेल द्वारा लॉन्च की गई स्टोरेज से 15 गुना अधिक है। बावजूद इसके यूजर्स को यह स्टोरेज काफी कम लगता है। ऐसे में लोगों को अधिक स्टोरेज की आवश्यकता पड़ती है। जीमेल में अधिक स्टोरेज के लिए यूजर्स को रुपए खर्च करना पड़ते हैं।

गूगल, फोटोज गूगल, ड्राइव ईमेल बाकी डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए गूगल और एप्पल जैसी कंपनी स्टोरेज फैसिलिटी देना शुरू कर दी है। जिससे यह कंपनियां मोटी कमाई कर रही है। (Gmail 1 April 2024) बात की जाए गूगल जीमेल की कमाई का तो 200 गीगाबाइट स्टोरेज के लिए यूजर्स को 30 डॉलर से लेकर 5 टेराबाइट स्टोरेज के लिए सालाना 250 डॉलर तक चार्ज करती है।

याहू- माइक्रोसॉफ्ट और जीमेल लांच होने के बाद से डिजिटल क्रांति आई है। जीमेल के बाद वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट एप्लीकेशन के साथ गूगल मैप्स और गूगल डॉक्स भी लॉन्च कर दिए गए। (Gmail 1 April 2024) इसके बाद वीडियो साइट यूट्यूब को भी अधिकरण कर लिया गया।क्रोम ब्राउज़र और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की शुरुआत हुई।

जीमेल को कहा से आता है रिवेन्यू

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गूगल की अधिकांश सर्विस फ्री हैं। उसके बाद भी कंपनी अरबो रुपए की कमाई कर रही है। कंपनी कई तरह से इनकम जनरेट कर रही है। गूगल और जीमेल (Google and Gmail) को सबसे ज्यादा रिवेन्यू एडवर्टाइजमेंट से आता है। (Gmail 1 April 2024) गूगल के अलग-अलग प्लेटफार्म का उपयोग कर रोजाना करोड़ों लोग मोटी कमाई कर रहे हैं साथ ही गूगल पर सर्चिंग भी करते हैं। कंपनी उनके सर्च रिजल्ट से जुड़े विज्ञापन दिखाकर छप्पर फाड़ के कमाई कर रही है। इसके अलावा क्लाउड सर्विसेज हार्डवेयर और प्रीमियम कंटेंट के जरिए भी कंपनी कमाई कर रही है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। (Gmail 1 April 2024) ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment