विदेशी कार को पानी पीला देगी भारत में बनी SUV, जानिए दमदार इंजन-स्पेसिफिकेशन, फीचर्स 

फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने को Force Gurkha 5 Door Revealed कर दिया है, 7-सीटर SUV 4×4 ऑप्शन के साथ आयेगी गुरखा 5 डोर वर्जन के इंजन का पॉवर और जानिए प्राइस, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स      

Force Gurkha 5 Door Revealed | भारत की वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स लिमिटेड (Force Motors Limited) ने 29 अप्रैल को अपनी अपकमिंग एसयूवी गुरखा 5 डोर वर्जन रिलीव कर दिया है। हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कंपनी की ओर से गुरखा 5 डोर वर्जन एसयूवी में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। इसमें कितना दमदार इंजन और फीचर्स दिए गए हैं।

भारतीय कार बाजार में इन दोनों एसयूवी गाड़ियों का चलन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि कस्टमर भी बड़ी मात्रा में एसयूवी खरीद कर अपनी शान बड़ा रहे हैं। एसयूवी सेगमेंट में अभी तक महिंद्रा थार का राज है। लेकिन अब Force Motors Limited ने महिंद्रा थार से ज्यादा पावरफुल इंजन वाली SUV Force Gurkha 5 Door Revealed को भारत में रिलीव कर दिया है। अपडेटेड वर्जन में 7-सीटर एसयूवी में 4×4 ऑप्शन के साथ रिलीवड किया गया है।

फोर्स गुरखा 5 डोर एक्सयूवी की कीमत (Force Gurkha 5 Door XUV Price)

7-सीटर Force Gurkha 5 Door को फोर्स मोटर्स लिमिटेड द्वारा अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने दमदार इंजन के साथ कार को रिलीज किया है। शुरुआती रूप से विशेषज्ञ फोर्स गुरखा 5 डोर वर्जन को महिंद्रा थार का विकल्प मान रहे हैं। फोर्स गुरखा 5 डोर एसयूवी की कीमत (Force Gurkha 5 Door SUV Price) लगभग 16 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। (Force Gurkha 5 Door Revealed) वर्तमान में गुरखा 3 डोर की शुरुआती कीमत 5.10 लाख से शुरू होती है।

ये भी पढ़िए- देश की पहली कॉम्पैक्ट SUV कर देगी सब की छुट्टी, आज होगी लॉन्च, कम कीमत ज्यादा माइलेज

फोर्स गुरखा 5 डोर एक्सयूवी बुकिंग कैसे करें (How to Book Gurkha 5 Door XUV)

फोर्स गुरखा 5 डोर एसयूवी की बुकिंग फोर्स मोटर्स लिमिटेड द्वारा शुरू कर दी गई है। कंपनी संभवत कार को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। कस्टमर इसे ऑफीशियली डीलरशिप से 25000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस अपडेटेड गुरखा 5 डोर एसयूवी की कीमत 16 लाख रुपए से अधिक हो सकती है।

फोर्स गुरखा 5 डोर एसयूवी कलर ऑप्शन (Gurkha 5 Door Color Options)

फोर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी की यहां धमाकेदार SUV को कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन के साथ रिलीज किया है। जिसमें रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर शामिल है। कंपनी ने एसयूवी को शानदार लुक देने के लिए इसके डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव भी किए हैं। (Force Gurkha 5 Door Revealed) जिससे इस एसयूवी का लुक शानदार होने वाला है।

फोर्स गुरखा 5 डोर का मुकाबला 

फोर्स मोटर्स लिमिटेड की इस अपकमिंग फोर्स गुरखा 5 डोर एसयूवी का मुकाबला अपने सेगमेंट में अपकमिंग थार 5 डोर (thar 5 door) और मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) से होने वाला है। (Force Gurkha 5 Door Revealed) फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने गुरखा के साथ 3 साल/1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी देने वाली है। जिसमें फोर्ड सर्विसिंग और एक साल की फ्री रोड साइट एसिस्टेंस शामिल है।

फोर्स गुरखा 5 डोर एसयूवी का इंटीरियर (Interior of Force Gurkha 5 Door SUV)

Interior of Force Gurkha 5 Door SUV-फोर्स गुरखा 5 डोर में केबिन को नोटिस होने वाला अपडेटेड एक्स्ट्रा सिटिंग रो और अपडेटेड अपहोलस्ट्री का नजर आता है। 5 डोर गुरखा एसयूवी में सेकंड रो में बेंच सीट और थर्ड हो में कैप्टन सीट दी गई है। इस एसयूवी मॉडल का डैशबोर्ड पुराने मॉडल की तरह ही है। लेकिन इसमें 7.0 इंच यूनिट की जगह एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9.0 इंच का नया टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़िए- मार्केट में लॉन्च होगा ई-बाइक का बाप! 25 पैसे में दौड़ेगी ओकाया का ईवी, क्या होगी कीमत, स्पेशिफिकेशन

फोर्स गुरखा 5 डोर फीचर्स (Force Gurkha 5 Door Features)

5 डोर गुरखा एसयूवी के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड ओआरवीएम, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेन रियर वेंटस के साथ मैन्युअल एसी और आल पावर विंडो दिया गया है। इस दमदार एसयूवी में कस्टमर की सुरक्षा का ध्यान दिया गया है इसलिए इसके फ्रंट में डुअल एयर बैग मिलेंगे। (Force Gurkha 5 Door Revealed) 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट और एक रियर कैमरा के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलने वाला है।

  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • मैन्युअल एसी
  • हिल होल्ड एसिस्ट
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • रूफ माउंटेन रियर वेंटस
  • 3 पॉइंट सीट बेल्ट
  • आल पावर विंडो
  • फ्रंट में डुअल एयर बैग
  • पावर्ड ओआरवीएम
  • एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

फोर्स गुरखा 5 डोर फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन

Force Gurkha 5 Door Revealed-फोर्स गुरखा 5 डोर एसयूवी में 2.6 लीटर का फोर सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस इंजन की पावर को 50% तक बढ़ाया है। इंजन 140 PS की पावर और 320 NM  का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें एक ऑटो स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी है। जो इस कार का माइलेज को बढ़ाता है।

यह इंजन महिंद्रा थार से ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है। फोर्स गुरखा 5 डोर में फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ ही फोर व्हीलर ड्राइवट्रेन पर लो रेंज ट्रांसफर केस मिलेगा। इसके अलावा इसके सेंट्रल कंसोल पर ड्राइवर के पास वाली सीट के बगल में शिफ्ट ऑन द फ्लाई 4WD नॉब दिया गया है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

गुरखा 5 डोर एक्सटीरियर डिजाइन (Gurkha 5 Door Exterior Design)

गुरखा 5 डोर एसयूवी का डिजाइन बॉक्सी है। इसमें दो एक्स्ट्रा डोर और लंबा व्हीलबेस दिया गया है। कार के फ्रंट में कॉर्निंग और फ्लो मी होम्स फंक्शन के साथ एलईडी डीएसएलआर के साथ सर्कुलर एलइडी हैडलाइट्स दी गई है। बीच में टू स्लेट ग्रिल दी गई है जिसके नीचे ब्लैक कलर का बंपर भी है। वही एक छोटा और डैम भी दिया गया है।

साइट प्रोफाइल की बात की जाए तो इसकी लेंथ को बढ़ाया गया है। इसमें स्क्वायर व्हील आर्क फैक्ट्री फिटेड स्नोकर्ल  रूफ रेक और 18 इंच के नए ड्यूल टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं। एसयूवी में 4×4 की बिजिंग मिलती है। (Force Gurkha 5 Door Revealed) गोरखा 5 डोर SUV  के रेयर में टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील रूफ रैक तक जाने के लिए लैंडर एलईडी टेल लाइट आदि मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़िए- जीप रैंगलर कर देगी महिंद्रा थार की छुट्टी! भारत लॉन्च हुई दमदार SUV, जानिए कीमत और खासियत

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। (Force Gurkha 5 Door Revealed) हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment