Nothing ने बजट सेगमेंट में दमदार CMF Phone 1 स्मार्ट फोन 8 जुलाई 2024 को लॉन्च कर दिया, CMF Phone 1 Price, Features, Battery Charger
CMF Phone 1 Price | यूनाइटेड किंगडम की मोबाइल कंपनी Nothing ने बजट सेगमेंट में एक दमदार CMF Phone 1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम सीएमएफ फोन 1 दिया गया है। CMF Phone 1 स्मार्टफोन 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ मिलने वाला है। बजट फोन होने के कारण कंपनी को अपने नए स्मार्टफोन से बहुत उम्मीद है। Nothing CMF Phone 1 की दमदार बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 33W का चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
टेक कंपनी नथिंग ने 8 जुलाई 2024 को अपना स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Nothing CMF Phone 1 की कीमत बजट फ्रेंडली बताई जा रही है। कंपनी ने इस फोन में अपना खुद का प्रोसेसर नथिंग OS दिया है। हालांकि यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। कंपनी ने अपने CMF Phone 1 को 3 कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लांच किया है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जानते हैं इसके अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में। : CMF Phone 1 Price
जुड़िए हमारे CMF Phone 1 Price | सीएमएफ फोन 1 अपने आप में खास होने वाला है यह फोन स्क्रू ड्राइवर से खुल जाता है, और स्टैंड भी बन जाता है। (cmf phone 1 price flipkart) नथिंग मोबाइल कंपनी ने सीएमएफ फोन 1 को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिनकी कीमत अलग-अलग है। CMF Phone 1 में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले दिया है। जिसकी पिक ब्राइटनेस 2000 नीट्स और रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। : CMF Phone 1 Price CMF Phone 1 Price | नथिंग टेक कंपनी ने अपने नथिंग CMF Phone 1 में फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 50MP का में कैमरा दिया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सीएफ फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सीएमएफ फोन 1 के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ट नथिंग OS पर काम करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गेमिंग के लिए भी तैयार किया है। CMF Phone 1 Price | नथिंग टेक कंपनी ने CMF फोन 1 फोन में पावर बैकअप के लिए इसमें 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने कस्टमर की सुविधा के लिए स्मार्टफोन में 5W का रिवर्स चार्जिंग भी दिया है। CMF Phone 1 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए टाइप सी ऑप्शन मिलेगा। CMF Phone 1 Price | सीएमएफ फोन 1 के ऑपरेटिंग सिस्टम को 2 साल के लिए अपडेट्स और 3 साल के लिए सुरक्षा पेज कंपनी द्वारा दिया गया है। सीएमएफ फोन वन के स्टोरेज को 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। कस्टमर इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं जहां पर 1000 का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। यह भी पढ़िए- 👉🏼 आ गई सीएनजी बाइक, 1Kg में दौड़ेगी 115 किलोमीटर, सस्ती कीमत में दमदार इंजन और माइलेज 👉🏼 गोल्ड ने आज लगाई छलांग, 24 कैरेट की कीमत 73,800 रुपए वही 1 किलो चांदी होगी 94,800 रुपए की 👉🏼 आ गई सीएनजी बाइक, 1Kg में दौड़ेगी 115 किलोमीटर, सस्ती कीमत में दमदार इंजन और माइलेज 👉🏼 13 जिलों में होगी भारी बारिश, उज्जैन में अब तक हुई 132.7 मिमी बरसात, जानिए आज का मौसम नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (CMF Phone 1 Price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।सीएमएफ फोन 1 कीमत (CMF Phone 1 Price)
सीएमएफ फोन 1 डिस्प्ले (CMF Phone 1 Display)
सीएफएफ फोन 1 कैमरा (CMF Phone 1 Camera)
नथिंग CMF फोन 1 प्रोसेसर (CMF Phone 1 Processor)
सीएमएफ फोन 1 बैटरी चार्जर (CMF Phone 1 Battery Charger)
CMF Phone 1 कनेक्टिविटी ऑप्शन
सीएमएफ फोन 1 फीचर्स (CMF Phone 1 Features)
CMF Phone 1 ऑफर