सिबिल स्कोर अच्छा है तो नहीं जोड़ना होंगे किसी के हाथ, घर आकर बैंक देगी लोन

what is cibil score, सिबिल स्कोर का मतलब क्या है, (Cibil Score Update) कैसे मिलेगा सस्ती ब्याज दर पर लोन सिबिल स्कोर के क्या फायदे

Cibil Score Update 2024 | सिबिल स्कोर क्या है इससे हमारे वित्तीय लेनदेन पर क्या असर पड़ता है। ऐसे कई प्रश्न हमारे जहां में चलते हैं। अक्सर हम लोन या फिर क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय सिविल स्कोर के विषय में सुनते आए हैं। सिविल स्कोर मुख्य रूप से लोन लेने तथा क्रेडिट कार्ड लेने के दौरान बहुत ही काम आता है। सिविल स्कोर 300 से 900 के बीच तीन अंको का होता है।

जितना अधिक सिबिल स्कोर आपका होगा उतनी ही स्ट्रांग प्रोफाइल आपकी होगी और बैंक तथा अन्य फाइनेंस कंपनियां आपको आसानी से लोन ऑफर कर सकेंगे। कुल मिलाकर सिबिल स्कोर सही होने पर ही आपको कम ब्याज पर लोन मिल सकता है। सिविल स्कोर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए हमारे इस (Cibil Score Update 2024) आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और अपने अमूल्य सुझाव हमें दें।

सिबिल स्कोर का मतलब क्या है? 

सिबिल का फुल फॉर्म क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (Credit Information Bureau India Limited) है। ट्रांसयूनियन सिविल लिमिटेड भारत में संचालित एक क्रेडिट सूचना कंपनी है यहां पर 600 मिलियन व्यक्तियों का 32 मिलियन वेबसाइट का क्रेडिट फाइल रखा रहता है। ट्रांसयूनियन भारत में कार्यरत चार क्रेडिट ब्यूरो में से एक है और अमेरिकी बहुराष्ट्रीय समूह ट्रांस यूनियन का हिस्सा है।

ये भी पढ़िए- इन कारणों से चेक बाउंस होता है, नासमझी में होगी जेल

क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट क्या होता है?

सिबिल स्कोर कस्टमर केयर क्रेडिट हिस्ट्री का 3 अंकों का फाइनेंस शॉर्टकट है। स्कोर को सिविल रिपोर्ट भी कहा जाता है। सिविल रिपोर्ट से मिलने वाली हिस्ट्री का उपयोग कर बैंक फाइनेंस कंपनियां माइक्रो फाइनेंस संबंधित व्यक्ति को लोन प्रदान करता है। लोन की राशि क्रेडिट स्कोर के हिसाब से तय की जाती है। (Cibil Score Update) सीइआर किसी खास टाइम लिमिट लोन के प्रकार और लोन देने वाली संस्थाओं में आपके भुगतान की हिस्ट्री महत्वपूर्ण होती है।

अच्छे सिबिल स्कोर के क्या फायदे होते हैं?

सिबिल स्कोर या सिबिल रिपोर्ट की बात की जाए तो यह किसी भी लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। सिविल स्कोर 750 से अधिक होता है तो आपको लोन लेने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। अधिकांश फाइनेंस कंपनियां और बैंक इससे कम सिबिल स्कोर होने पर लोन देने के लिए बाध्य नहीं होती है। यही कारण है कि लोन लेने के लिए बेहतरीन सिबिल स्कोर होना जरूरी है।

सिबिल स्कोर क्यों जरूरी है? (Cibil Score Update)

सिबिल स्कोर लोन लेने वाले को उसकी क्रेडिट की हिस्ट्री जानने में सहायता करता है जो व्यक्ति अपने फाइनेंशियल को लेकर अच्छी तरह से जानकारी होता है वह हमेशा अपना उच्च सिबिल स्कोर बनाए रखना है। जिस किसी व्यक्ति का सिविल स्कोर कम होता है तो उसका अर्थ यह होता है कि उसकी फाइनेंशली साख ठीक नहीं है। ऐसे लोगों को बैंक और फाइनेंस कंपनी लोन देने से बचाती है सिविल स्कोर कितना अच्छा माना जाता है इस संबंध में एक ही राय है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि 750 से अधिक सिविल स्कोर बेहतरीन होता है।

ये भी पढ़िए- चीन को पछाड़ कर मुंबई ने रचा इतिहास, जानिए कौन बना दुनिया का सबसे अमीर बिजनेसमैन

इसलिए जरूरी है सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो लोन लेने का प्रोसेस लंबा नहीं होता है लोन लेने के लिए व्यक्ति को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है। सिविल स्कोर ठीक होना मतलब लोन की स्वीकृति जल्द से जल्द होना माना जाता है। (Cibil Score Update) सिविल स्कोर अधिक होने से बैंक और फाइनेंस कंपनी तत्काल लोन अप्रूव कर देती है।

 जुड़िए हमारे

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

कम ब्याज पर लोन मिल जाता है?

सिबिल स्कोर का अर्थ क्या है यह तो हम जानते हैं। सिबिल स्कोर 750 का क्या मतलब होता है इसके बारे में हम बता चुके हैं। सिविल स्कोर कितना है और कैसे पता किया जाए यह बहुत आसान है। सिविल स्कोर की जानकारी के लिए वेबसाइट पर अपने क्रेडिट स्कोर को मुफ्त में आसानी से चेक किया जा सकता है।

सिबिल चेक करने के लिए हमें cibil.com वेबसाइट पर जाना होता है। यहां पर होम पेज के दाहिनी और टॉप कॉर्नर में गेट योर सिविल स्कोर पर क्लिक करें। ( Cibil Score Update) यहां आपको सब्सक्रिप्शन ऑप्शन वाले पेज पर ले जाएगा फिर ऑप्शन के लिए स्क्रॉल डाउन करना होगा इसके अलावा कई ऐप है जो फ्री में सिबिल स्कोर बताते हैं।

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे?

एक बार सिविल स्कोर बिगड़ जाने के बाद हमें फाइनेंशली कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फाइनेंस कंपनी या बैंक हमें लोन देने से इनकार कर देती कर देती है। ऐसी स्थिति में हमें सिविल स्कोर ठीक करना बहुत जरूरी हो जाता है।

  • अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कर्मियों की जांच करें
  • किसी भी प्रकार का ड्यू ना रखें
  • जॉइंट अकाउंट होल्डर से बचे
  • एक सुरक्षित कार्ड प्राप्त करें
  • समय पर लोन की किस्त जमा करें
  • अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिट में करें
  • अपने सभी भुगतान समय पर करें

choupalmedia.com का सिबिल स्कोर क्या है (Cibil Score Update) आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपका कॉमेंट हमारे लिए अति आवश्यक है। इसके सिबिल स्कोर क्या है (Cibil Score Update) से जुड़े जो भी प्रश्न हो वह भी हमसे शेयर करें। हम उनका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

धन्यवाद…🙏🏻

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment