ओला के लिए मुसीबत बनकर आया बजाज का ई-स्कूटर, जानें खासियतें और कीमत

बजाज ने लॉन्च किया चेतक 3201 स्पेशल एडिशन (Chetak 3201 Special Edition) 3 अगस्त 2024 को लॉन्च कर दिया है, ई-स्कूटर के फीचर्स, बैटरी और मोटर की डिटेल    

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 3 अगस्त 2024 को अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक 3201 (Chetak 3201 Special Edition) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 136 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन निश्चित रूप से उन लोगों के लिए एक उत्तम विकल्प है जो एक स्टाइलिश, प्रीमियम और लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं।

बजाज ऑटो का यह नया स्पेशल एडिशन Chetak 3201 भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) बाजार में एक मजबूत प्रतिस्पर्धा प्रस्तुत करता है। इसकी प्रीमियम फीचर्स, बेहतर रेंज और आकर्षक डिजाइन इसे अन्य स्कूटर्स से अलग बनाते हैं। ग्राहकों ने भी इस स्पेशल एडिशन को लेकर काफी उत्साह दिखाया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसके स्टाइलिश लुक्स और बेहतर रेंज की तारीफ की है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

Chetak 3201 Special Edition प्राइस 

इस नए स्पेशल एडिशन की कीमत 1.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है। यह इंट्रोडक्टरी कीमत है जो बाद में बढ़कर 1.40 लाख रुपए हो जाएगी। चेतक 3201 स्पेशल एडिशन (Chetak 3201 Special Edition) को अब आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते हैं। यह स्कूटर अपने टॉप-स्पेक प्रीमियम वैरिएंट पर आधारित है और केवल ब्रुकलिन ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

Chetak 3201 Special Edition फीचर्स

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन (Bajaj Chetak 3201 Special Edition) में डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल, और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं। 

इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा स्कूटर में हिल-होल्ड कंट्रोल और एक एक्स्ट्रा ‘स्पोर्ट’ राइड मोड भी टेकपैक सॉफ्टवेयर पैकेज के हिस्से के रूप में मिलते हैं।

  1. डिस्क ब्रैक
  2. अलॉय व्हील
  3. LED लाइटिंग
  4. टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन
  5. मेटल बॉडी पैनल
  6. बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग
  7. म्यूजिक कंट्रोल
  8. ऐप कनेक्टिविटी
  9. कॉल अलर्ट
  10. कस्टमाइजेबल थीम
  11. एक्स्ट्रा ‘स्पोर्ट’ राइड मोड
  12. टेकपैक सॉफ्टवेयर
  13. कलर्ड TFT डिस्प्ले

Chetak 3201 Special Edition डिजाइन 

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन में स्टील बॉडी का उपयोग किया गया है और इसका डिजाइन प्रीमियम वैरिएंट की तरह ही है। स्कूटर में साइड पैनल पर ‘चेतक’ डिकल्स, स्कफ प्लेट, और डुअल-टोन सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, साटन ब्लैक ग्रैब रेल, मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट, और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है।

Chetak 3201 Special Edition रेंज 

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन में 3.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो फुल चार्ज पर 136 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसे चार्ज होने में 5 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। यह मौजूदा प्रीमियम मॉडल की 127 किलोमीटर की रेंज से ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है।

Chetak 3201 Special Edition मुकाबला

भारतीय बाजार में चेतक 3201 का मुकाबला एथर रिज्टा जेड, ओला S1 प्रो, और TVS i-क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है। चेतक 3201 स्पेशल एडिशन न केवल एक उच्च प्रदर्शन करने वाला वाहन है, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। इसकी इको-फ्रेंडली बैटरी और लो कार्बन फुटप्रिंट इसे आज के समय में एक महत्वपूर्ण विकल्प बनाते हैं।

Chetak 3201 Special Edition लॉन्च डेट 

3 अगस्त 2024 को लॉन्च इवेंट के दौरान, बजाज ऑटो के सीईओ ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को चेतक 3201 स्पेशल एडिशन के साथ एक नई और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। यह स्कूटर न केवल प्रीमियम लुक्स और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदार है।”

Chetak 3201 Special Edition इको-फ्रेंडली 

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन न केवल एक उच्च प्रदर्शन करने वाला वाहन है, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। इसकी इको-फ्रेंडली बैटरी और लो कार्बन फुटप्रिंट इसे आज के समय में एक महत्वपूर्ण विकल्प बनाते हैं।

Chetak 3201 Special Edition स्पेसिफिकेशन 

कलर्ड TFT डिस्प्ले:

  • कस्टमाइजेबल थीम
  • टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
  • म्यूजिक कंट्रोल
  • कॉल अलर्ट

हिल-होल्ड कंट्रोल:

  • ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी स्थिरता
  • एक्स्ट्रा ‘स्पोर्ट’ राइड मोड

फॉलो मी होम लाइट:

  • रात में पार्किंग के दौरान सुविधा
  • सेफ्टी फीचर

Chetak 3201 Special Edition चार्जिंग और बैटरी

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन को चार्ज करना बेहद आसान है। कंपनी ने इसे चार्ज करने के लिए एक यूजर-फ्रेंडली चार्जिंग सिस्टम प्रदान किया है। इसके 3.2kWh बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे 30 मिनट का समय लगता है, जो इसे दैनिक उपयोग के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है।

Chetak 3201 Special Edition वारंटी

बजाज ऑटो चेतक 3201 स्पेशल एडिशन के साथ एक व्यापक वारंटी और पोस्ट-सेल सर्विस प्रदान करती है, जिससे ग्राहकों को किसी भी तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। कंपनी ने पूरे देश में अपने सर्विस सेंटर्स को तैयार किया है ताकि ग्राहकों को हर संभव मदद मिल सके।

Chetak 3201 Special Edition रिव्यू 

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन अपने राइडर्स को एक सहज और सुखद सवारी अनुभव प्रदान करता है। इसके प्रीमियम फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी इसे एक उन्नत और प्रतिस्पर्धी विकल्प बनाते हैं।

इस प्रकार, बजाज ऑटो का नया स्पेशल एडिशन चेतक 3201 निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एक नया मापदंड स्थापित करेगा।

यह भी पढ़िए-👇👇👇

HDFC पर्सनल लोन 50,000 से 10 लाख रुपये तक के लोन की जानकारी

पीएनबी अकाउंट वाले सावधान, Kyc करवाए, जानिए कब है लास्ट डेट

हर रात 11 बजकर 11 मिनट पर आती है वॉकी टॉकी पर वो आवाज, देखिये ऑनलाइन

ओला दे रहा करोड़ पति बनने का मौका, आज लॉन्च कर दिया इनिशियल पब्लिक ऑफर

उम्मीद है कि choupalmedia.com का आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। अगर आपके पास इस विषय में कोई सवाल है, तो कृपया कमेंट करें। अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए। धन्यवाद!

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment