चुनाव जीतते ही बाबू ने कर दिया कमाल, 5 दिनों में 858 करोड़ रुपए बढ़ गई संपत्ति

TDP के प्रमुख के परिवार की संपत्ति 5 दिन में करोड़ो रुपए बढ़ गई, (Chandrababu Naidu Family Assets) उनकी कंपनी हेरीटेज फूड्स ने निवेशकों को मालमाल कर दिया  

Chandrababu Naidu Family Assets | एनडीए की सरकार में किंग मेकर की भूमिका निभाने वाले नेता की संपत्ति मात्र 5 दिनों में 858 करोड़ रुपए बढ़ गई। जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना मोदी 3.0 कैबिनेट में महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले आंध्र प्रदेश के इस नेता के बेटे की कंपनी के शेयर 55% से अधिक तेजी से बढ़ गए।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट आने के पहले एनडीए गठबंधन में शामिल हुए आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कद्दावर नेता एन चंद्रबाबू नायडू और (N Chandrababu Naidu) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह दोनों लीडर एनडीए सरकार (NDA Government) को बनाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। (Chandrababu Naidu Family Assets) 4 जून 2024 को लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट आने के बाद आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के परिवार की संपत्ति पिछले 5 दिनों में 858 करोड रुपए बढ़ गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश (Nara Lokesh) की कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयर में 55% से अधिक का उछाल आ गया।

किसकी है हेरीटेज फूड्स कंपनी

Chandrababu Naidu Family Assets | गौरतलब है कि साल 1992 में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हेरिटेज ग्रुप की स्थापना की थी। यह कंपनी रिटेल डेयरी और एग्री सेगमेंट में काम करती है। हाल ही में आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी के प्रदर्शन के बाद उनकी हेरिटेज फूड्स कंपनी (Heritage Foods Limited) के प्रति निवेशकों का भरोसा बड़ा है। जिसके कारण कंपनी के शेयर में उछाल आया है।

सबसे ज्यादा हिस्सेदारी किसकी

हेरीटेज फूड्स कंपनी में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) की पत्नी भुवनेश्वरी के पास सबसे अधिक 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि दूसरे नंबर पर बेटे लोकेश और बहू ब्राह्मणी के पास 10.82 प्रतिशत तथा 0.46 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसी तरह नायडू के पोते देवांश के पास 0.06% की हिस्सेदारी कंपनी में है। कुल मिलाकर चंद्रबाबू नायडू के परिवार की हेरीटेज फूड्स कंपनी में कुल हिस्सेदारी 37.71 प्रतिशत है।

👉🏼 ओला को लगा झटका, चुपचाप लॉन्च किया सबसे सस्ता ई-स्कूटर, जानिए क्या है प्राइस

हेरीटेज फूड्स शेयर कितने चढ़े

Chandrababu Naidu Family Assets | शुक्रवार 7 जून 2024 को हेरीटेज फूड्स का शेयर 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 661.25 रुपए पर बंद हुआ था। यही नहीं बीते 5 दिनों में इसमें 55 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 4 जून 2024 को हेरीटेज फूड्स का शेयर 455.45 रुपए पर था। जबकि यह 7 जून 2024 को रिकॉर्ड तोड़ 661.25 रुपए पर पहुंच गया था।

कितना बढ़ गया हेरीटेज फूड्स का मार्केट कैप 

Chandrababu Naidu Family Assets | चंद्रबाबू नायडू के परिवार की कंपनी हेरीटेज फूड्स का मार्केट कैप इस हफ्ते 2400 करोड रुपए से ज्यादा बढ़ गया है। कंपनी का मार्केट कैप 7 जून 2024 को 6136 करोड रुपए हो गया है। यह एक सप्ताह पहले 3700 करोड रुपए था।

TDP के कितने सांसद बने

लोकसभा इलेक्शन 2024 में इस बार आंध्र प्रदेश की प्रमुख पार्टी Telugu Desam Party ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। जिसमें टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए विधानसभा चुनाव तो जीता ही साथ में लोकसभा में 16 सीटों पर जीत भी दर्ज की है। तेलगु देशम पार्टी के 16 सांसदों की बदौलत केंद्र में एनडीए की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार को बहुमत मिला है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

चंद्रबाबू नायडू कब लेंगे CM की शपथ

Chandrababu Naidu Family Assets | तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष और चंद्रबाबू नायडू 12 जून 2024 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। वे चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 1 सितंबर 1995, 11 अक्टूबर 1999 और 8 जून 2014 को सीएम पद की शपथ ली थी।

यह भी पढ़िए-

👉🏼 चेतावनी उज्जैन सहित प्रदेश के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

👉🏼 टाटा ने लॉन्च की फुली लोडेड दमदार कार, कीमत है बस इतनी, जानिए सेफ्टी फीचर्स

👉🏼 सीएम ने निभाया वादा, बहनों के खातों में जमा की 13वी किस्त-चेक स्टेटस

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। () हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment