बैंकों ने इस अक्षय तृतीया पर कार लोन सस्ते कर दिए है Car Loan Latest Interest Rate 2024 SBI, PNB, कैनरा बैंक और इंडियन बैंक सहित आईसीआईसीआई, BOI की ब्याज दर देखें
Car Loan Latest Interest Rate 2024 | अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त माना जाता है। यही कारण है कि अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में वैवाहिक आयोजन होते हैं। वहीं कई लोग इस शुभ मुहूर्त पर सोना और वाहन की खरीदारी भी करते हैं। पिछले कुछ समय से अक्षय तृतीया पर फोर व्हीलर खरीदने का प्रचलन बढ़ गया है। अगर इस Akshaya Trtiya 2024 पर आप कोई फोर व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो बेहतरीन ऑफर के साथ कई बैंक कार लोन दे रहे हैं। जानिए सस्ते कार लोन और उससे जुड़ी जानकारी।
अक्षय तृतीया इस साल शुक्रवार 10 मई 2024 को मनाई जाएगी। इसे आखातीज भी कहा जाता है। सनातन परंपरा के अनुसार यह दिन बहुत शुभ माना जाता है। इस अवसर पर अगर आप फोर व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो बैंकों ने कार लोन की ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस में छूट ऑफर की है। इस फेस्टिवल ऑफर पर आप अपनी ड्रीम कार ले सकते हैं। (Car Loan Latest Interest Rate) चलिए हम आपको बताते हैं कौन-कौन से बैंक सस्ती ब्याज दर पर कार फाइनेंस कर रही है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और एसबीआई 10 लाख रुपए के 4 साल के लोन पर 8.70 से लेकर 9.10% की ब्याज दरों पर किफायती कार लोन दे रहा है। 4 साल की अवधि वाले 10 लाख रुपए के नए कार लोन के लिए टॉप 10 बैंकों की ब्याज दरें 8,7 से 9.4% के दायरे में है। जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का लोन
Car Loan Latest Interest Rate- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सरकारी क्षेत्र की बहुत बड़ी बैंक है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन (Union Bank of India Car Loan) के मामले में काफी प्रसिद्ध है। 4 साल की अवधि वाले 10 लाख रुपए के नई कार लोन 8.70% शुल्क पर बैंक द्वारा दिया जा रहा है। इस हिसाब से इसकी EMI 24, 565 होगी।
यह भी पढ़िए- बैंक जाने से मिलेगा छुटकारा UPI हुआ ताकतवर, आरबीआई ने की घोषणा-पढ़िए पूरी खबर
SBI, PNB, कैनरा बैंक और इंडियन बैंक कार लोन
भारत की सबसे बड़ी बैंक स्टेट ऑफ इंडिया कार लोन (SBI Car Loan) पर 8.75% ब्याज वसूलती हैं। जबकि कैनरा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे अन्य बैंक भी 4 साल की अवधि के लिए 8.75 ब्याज दर पर नया कार लोन ऑफर करती है। इन बैंकों के कार लोन की EMI 24,587 रुपए होती है।
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन ब्याज दर 8.75%
- पंजाब नेशनल बैंक कार लोन ब्याज दर 8.75%
- इंडियन बैंक कार लोन ब्याज दर 8.75%
- कैनरा बैंक कार लोन ब्याज दर 8.75%
बैंक ऑफ़ इंडिया कार लोन
Car Loan Latest Interest Rate- अगर आप बैंक फाइनेंस के माध्यम से कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक आफ इंडिया (BOI) आपको सस्ती दर पर कार लोन (Bank of India Car Loan) ऑफर कर रहा है। BOI कार लोन 8.85% ब्याज दर से कार लोन दे रहा है। इसकी EMI 24,632 रुपए प्रति माह बनती है।
यह भी पढ़िए- नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे सेट करते हैं? जानिए आसान 4 तरीके स्टेप-बॉय-स्टेप
बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BOB सरकारी स्वामित्व वाली बैंक है। यह बैंक कार लोन (Bank of Baroda Car Loan) के लिए 4 साल की अवधि वाले 10 लाख रुपए के नए कार लोन पर 8.90 प्रतिशत का ब्याज लेती है। इसकी EMI 24,655 रुपए प्रति माह बनती है।
आईसीआईसीआई बैंक कार लोन
Car Loan Latest Interest Rate-आईसीआईसीआई बैंक निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक मानी जाती है। आईसीआईसीआई बैंक सस्ती दर पर कार लोन (ICICI Bank Car Loan) ऑफर करती है। 4 साल की अवधि के 10 लाख रुपए के नए का लोन पर 9.10% ब्याज लिया जाता है। जिसकी EMI 24, 745 बनती है।
एक्सिस बैंक कार लोन
निजी क्षेत्र की बैंक एक्सिस बैंक भी कार लोन के लिए सस्ता ब्याज दर पर लोन (Axis Bank Car Loan) ऑफर करती है। 4 साल की अवधि के लिए 10 लाख रुपए 9.30% ब्याज दर पर ऑफर किया गया है। इसकी मंथली EMI 24, 853 बनती है।
जुड़िए हमारे Car Loan Latest Interest Rate- एचडीएफसी बैंक द्वारा कस्टमर के लिए कार लोन (HDFC Car Loan) पर बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक 4 साल की अवधि के लिए 9.40% की ब्याज दर पर 10 लाख रुपए का नया कार लोन ऑफर कर रही है। इस हिसाब से इसकी EMI 24,881 रुपए होती है। विशेष नोट- कार लोन की ब्याज दरों का यह डेटा 23 अप्रैल को सभी बैंकों की वेबसाइट से एकत्रित किया गया है। यह ब्याज दरें बैंकों के अनुसार और उनके नियमों के अनुसार बाढ़ और घट सकते हैं। कर लोन लेने से पहले कस्टमर अच्छी तरह से जानकारी हासिल करें। यह भी पढ़िए- अब बैंक की हर जानकारी चुटकियों में आएगी व्हाट्सएप पर, क्या आया नया अपडेट? नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।एचडीएफसी बैंक कार लोन