सरकारी कंपनी दे रही 365 दिनों का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जिओ, वी, एयरटेल के उड़ गए होश

बीएसएनल ने कस्टमर के लिए शुरू किया 365 दिनों का अनलिमिटेड सस्ता रिचार्ज प्लान (BSNL cheap recharge plan) कम कीमत पर बहुत अधिक लाभ 

BSNL cheap recharge plan | प्राइवेट मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने जब से अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाए तब से बीएसएनएल (BSNL) की बल्ले बल्ले हो गई है। वहीं बीएसएनल भी अपने कस्टमर के लिए एक से बढ़कर एक नए प्लांस और सस्ते रिचार्ज रोल आउट कर रही है।

यही कारण है की बड़ी संख्या में मोबाइल यूजर्स बीएसएनल में पोर्ट करवा रहे हैं। ऐसा ही अगर चला रहा तो आने वाले दिनों में प्राइवेट मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

BSNL cheap recharge plan | जिओ, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने जब से अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं तब से लाखों की संख्या में कस्टमर बीएसएनएल की सेवा लेने पहुंच गए हैं। इसका भरपूर फायदा बीएसएनएल ने भी उठाना शुरू कर दिया है।

यही कारण है कि बीएसएनएल लगातार 4G नेटवर्क के कई सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही है। ऐसा ही एक नया प्लान बीएसएनल ने शुरू किया है जिसमें बहुत कम कीमत पर 600 जीबी डाटा साल भर के लिए मिलेगा।: BSNL cheap recharge plan

क्या है बीएसएनएल का 600 जीबी डाटा प्लान

बीएसएनएल के 600 जीबी डाटा प्लान की कीमत 1,999 है। इस प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है। कस्टमर को 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इसके अलावा कस्टमर प्रतिदिन 100 एसएमएस भी भेज सकता है।

इसके अतिरिक्त 30 दिनों के लिए बीएसएनल ट्यून सेट कर सकते हैं। साथ ही इरोज नाउ और लोकधुन का 30 दोनों का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।:BSNL cheap recharge plan

प्लेन में रहेगी 1 साल की वैधता

BSNL cheap recharge plan | बीएसएनएल के सस्ते ट्रैफिक प्लान में 600जीबी 4G नेटवर्क पूरे 1 साल के लिए वेध रहेगा। इसका मतलब यह है कि कस्टमर को हर महीने 50जीबी डाटा मिलने वाला है। जबकि इसकी तुलना अन्य मोबाइल नेटवर्क कंपनियों से की जाए तो वह इससे कहीं अधिक महंगा है।

👉 जुड़िए हमारे Whats App चैनल से 

किस कंपनी में कितना महंगा प्लेन

BSNL cheap recharge plan | बीएसएनल जहां मात्र 1999 में साल भर के लिए 600 जीबी डाटा 4G नेटवर्क के साथ कस्टमर को दे रहा है। नहीं निजी कंपनियों के प्लेन की डिटेल आपको नीचे मिलने वाली है

  • जिओ- 2.5GB डाटा प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉलिंग 5G नेटवर्क के साथ 3599 365 दिनों के लिए
  • एयरटेल- 2GB डाटा प्रतिदिन 1 साल की वैधता के साथ ही मोबाइल कस्टमर को 4G और 5G नेटवर्क की सुविधा दे रहा है।
  • वोडाफोन-आइडिया- वोडाफोन आइडिया यानी V के प्लान अब तक सबसे महंगे बताई जा रहे हैं जिसमें 2GB डाटा प्रतिदिन 365 दिनों की वैधता के साथ 4219 रुपए में मिलेगा।

यह भी पढ़िए-👇👇👇

मोटरोला ने आधी रात में लॉन्च कर दिए 2 तगड़े स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी से लेस

आज बछ बारस पर 12 बजे गोपाल मंदिर पर श्री कृष्ण फोडेंगे मटकी, दोपहर में होगी शयन आरती

मार्केट में आ रहा है रियलमी का बिंदास स्मार्टफोन, 5 मिनट में हो जायेगा चार्ज

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से बैंक दे रहे लाखों का लोन, जानिए प्रक्रिया

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (BSNL cheap recharge plan) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment