निर्माता रत्नाकर कुमार की अपकमिंग मूवी सेंसर बोर्ड में हुई पास, (Bhojpuri movie jaya) तारक मेहता के स्पेक्टर चालू पांडे नजर आएंगे मुख्य भूमिका में, जल्द होगी रिलीज
Bhojpuri Movie Jaya | वो कहते हैं न कि लहरों से डर कर नौका कभी पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस कहावत को भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने सही साबित कर दिया है। निर्माता रत्नाकर कुमार की बहुचर्चित Bhojpuri Movie Jaya पिछले 5 महीनों से सेंसर बोर्ड में अटकी हुई थी। जिसे आखिरकार सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया हैं।
रिलीज डेट का रास्ता साफ
निर्माता रत्नाकर कुमार (Producer Ratnakar Kumar) की पिछले पांच महीनों की जद्दोजहद काम आई और फिल्म की रिलीजिंग का रास्ता साफ हो गया है। जी हां जया में भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और हिंदी फिल्म एक्टर दया शंकर पांडे (Daya Shankar Pandey) पिता और पुत्री की भूमिका निभा रहे हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर आया था तभी से भोजपुरिया दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए निर्माता जल्द से जल्द इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। जिसकी जानकारी जल्द ही दर्शकों के बीच सांझा की जाएगी।
फिल्म में बॉलीवुड एक्टर भी आएंगे नजर
Bhojpuri Movie Jaya | निर्माता रत्नाकर कुमार की अपकमिंग मूवी जय के सभी स्टार कास्ट के बारे में सबको जानकारी मिल गई है। इस फिल्म का निर्देशन इंडस्ट्री के बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक धीरू यादव ने किया है इसमें सत्यमेव जयते हसीन दिलरूबा गुलाम लगन गंगाजल स्वदेश जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता दयाशंकर पांडे भी नजर आने वाले हैं। दयाशंकर फिल्म जय में बहुत महत्वपूर्ण प्रधान निभा रहे हैं
यह भी पढ़िए- 👉🏼 दिल लेके भाग जइबे सांग में पवन सिंह और आस्था सिंह ने उड़ाया गरदा
यह भी पढ़िए- 👉🏼 कालीन भैया का वीडियो हुआ वायरल, बताया इस तारीख को मिर्जापुर में मचेगा भौकाल
रत्नाकर कुमार के किया निर्देशन
Bhojpuri Movie Jaya | वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं वही इसके निर्देशन की भागदौड़ धीरू यादव ने संभाल रखी हैं। वही फिल्म के डीओपी समीर सय्यद और फिल्म का लेखन की जिम्मेदारी एक्टर और राइटर धर्मेंद्र सिंह ने ले रखी है। फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। वही फिल्म का म्यूजिक साहिल खान एंड धीरू यादव, लिरिक्स शकील आज़मी, एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट,
बिज़नेस हेड इमरोज़ अख्तर(मुन्ना), कोरियोग्राफर महेश आचार्य, एडिटर सनी सिंह, डीआई निमेष चौधरी, बैकग्राउंड म्यूजिक एसएस ब्रदर, मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, (Bhojpuri Movie Jaya) वीएफएक्स सोनू मधेसिया,सिंक साउंड शत्रुघ्न सिंह,एसोसिएट डिरेक्टर सतीश दुबे, आर्ट सिकंदर विश्कर्मा एंड चंदन आर्ट, प्रोडक्शन जुबेर शाह, स्टिल फोटोग्राफर पंकज सक्सेना,पब्लिसिटी डिजाइन सागर सिन्हा हैं।
जुड़िए हमारे Bhojpuri Movie Jaya | फिल्म में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनिता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह हैं। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Bhojpuri Movie Jaya) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।मूवी जया की स्टार कास्ट