रविवार 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक, RBI ने इसलिए दिए आदेश

Banks Open On Sunday | मार्च महीने के अंतिम दिन लगभग बीतने को हैं। जल्द ही नया वित्तीय वर्ष 2024-25 (Financial year 2024-25) शुरू होने वाला है। लेकिन 31 मार्च रविवार को देश के सभी बैंक खुले रहेंगे। बैंक कर्मचारियों की रविवार को छुट्टी नहीं रहेगी। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के आखिरी महीने में बैंक में बहुत अधिक काम होता है। इसलिए आरबीआई ने रविवार 31 मार्च को आदेश जारी कर सभी बैंकों को खोल रखने को कहा गया है।

नए वित्त वर्ष 2024-25 शुरू होने के कारण बैंकों में काफी लेनदेन होता है। रविवार को बैंक चालू होने से यह परेशानी नहीं होगी। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 (Financial Year 2023-24) इस बार वित्तीय वर्ष के आखिरी दो दिन यानी शनिवार-रविवार पड़ गया है। क्योंकि मार्च महीने में चार-पांच शनिवार और पांच रविवार (Banks Open On Sunday) पड़े हैं तो बैंकों को खोलना आवश्यक हो गया। इसके बाद रविवार की छुट्टी भी बैंक कर्मचारियों को काम करके बितानी होगी।

ये भी पढ़िए- सिबिल स्कोर अच्छा है तो नहीं जोड़ना होंगे किसी के हाथ

Banks Open On Sunday 2024 

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 20 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। जिसमें आदेश दिए गए थे कि देश भर के बैंकों को 31 मार्च 2024 को रविवार होने के बावजूद आवश्यक रूप से खोलना होगा। साथ ही निर्देश दिए गए थे कि 31 मार्च रविवार को बैंक खुला होने का प्रचार भी करना होगा। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का आखिरी दिन होने के बावजूद बैंकों को खोलने का फैसला इसलिए लिया गया।

ताकि गवर्नमेंट को अपने सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब करने में कोई परेशानी ना हो। भारतीय रिजर्व बैंक ने इसमें कहा की भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियां और भुगतान से जुड़े बैंकों के सभी ब्रांचो को 31 मार्च 2024 रविवार को ट्रांजैक्शन के लिए ओपन रखने के निर्देश दिए हैं। (Banks Open On Sunday) ताकि वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में समय पर भुगतान और प्राप्तियां सहित ट्रांजैक्शन का हिसाब रखा जा सके।

गुड फ्राइडे को भी खुलेंगे बैंक

मार्च 2024 एंडिंग के शुक्रवार यानी 30 मार्च को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा। ऐसे में देश के कई राज्यों में गुड फ्राइडे 2024 का अवकाश रहता है। इस दिन सभी सरकारी विभागों के साथ-साथ बैंकों में भी छुट्टी रहती है। लेकिन रिजर्व बैंक आफ इंडिया की होलीडे लिस्ट में त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, असम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में गुड फ्राइडे के दिन बैंकों का अवकाश रहेगा। यानी शुक्रवार 29 मार्च को बैंकों में अवकाश रहेगा और कामकाज नहीं होगा।

ये भी पढ़िए- इन कारणों से चेक बाउंस होता है, नासमझी में होगी जेल

अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च 2024 लगभग खत्म होने वाला है। और फाइनेंशियल ईयर 2024-25 शुरू होने वाला है। मार्च एंडिंग और एक अप्रैल से सरकार द्वारा कई नियमों में बदलाव भी किया जा रहे हैं। अप्रैल महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक लगभग 14 दोनों तक बंद रहेंगे। 31 मार्च रविवार को बैंक खुले रहेंगे।

लेकिन बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग के कारण अप्रैल की 1 तारीख को बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अतिरिक्त ईद के कारण कई स्थानों पर 10-10 और कई राज्यों में 11 अप्रैल को अवकाश रहेगा। (Banks Open On Sunday)  इसके अलावा अप्रैल में ही गुड़ी पड़वा उगादि रामनवमी त्योहार के साथ कई और दिवस रहेंगे जिनके तहत देश के अलग-अलग राज्यों में छुट्टी घोषित की गई है।

ताजा News और जानकारी पाने के लिए जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

choupalmedia.com का (Banks Open On Sunday)  आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपका कॉमेंट हमारे लिए अति आवश्यक है। इसके (Banks Open On Sunday) से जुड़े जो भी प्रश्न हो वह भी हमसे शेयर करें। हम उनका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

धन्यवाद…🙏🏻

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment