बजाज ऑटो ने 5 जुलाई 2024 को दुनिया की पहली CNG+Petrol bike लॉन्च कर दी है, (Bajaj Freedom 125 CNG launched, बाइक का माइलेज, फीचर्स
Bajaj Freedom 125 CNG launched | बजाज ऑटोमोबाइल ने दुनिया में सबसे पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करके भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का नाम रोशन कर दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बजाज ने पुणे के चाकन प्लांट में भव्य रूप से आयोजित कार्यक्रम में Bajaj Freedom 125 CNG launched की है। हर कोई इस बाइक का काफी समय से इंतजार कर रहा था। चलिए बिना देर करें हम आपको बताते हैं इस बाग बाइक की खासियत और इससे जुड़ी अन्य बातें
Bajaj Auto ने आज दुनिया की पहली सीएनजी Bajaj Freedom 125 CNG Launched लॉन्च कर दी है। जिस नाम दिया गया है Freedom 125 CNG बजाज की बाइक दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल बन गई है। कंपनी ने इसे हाइब्रिड सीएनजी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि 1KG सीएनजी में यह बाइक 115 किलोमीटर का माइलेज देगी।
फ्रीडम 125 सीएनजी कीमत (Bajaj Freedom 125 CNG Price)
Bajaj Freedom 125 CNG launched | बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत मात्र 95000 रूपए रखी गई है। खास बात यह है कि इस बाइक में सीएनजी और पेट्रोल के लिए स्विच दिया गया है। यानी बाइक पेट्रोल से सीएनजी में मात्र एक बटन से बदल जाएगी।
- Freedom 125 NG04 Disc LED-1,10,000 रुपए
- Freedom 125 NG04 Drum LED- 105000 रुपए
- Freedom 125 NG04 Drum- 95000 रुपए
14.27 लाख में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे महंगा स्कूटर, इसके सामने स्कार्पियो भी सस्ती
फ्रीडम 125 लॉन्च डेट (Bajaj Freedom 125 CNG Launch Date)
Thank you for honouring us with your presence and guidance Shri Nitin Gadkari ji @nitin_gadkari 🙏🏻 https://t.co/9NimZN1ZaE
— Bajaj Auto Ltd (@_bajaj_auto_ltd) July 5, 2024
Bajaj Freedom 125 CNG launched | दोस्तों बजाज की CNG Bike का काफी समय से भारत में इंतजार किया जा रहा था। बजाज की फ्रीडम 125 सीएनजी को 5 जुलाई 2024 शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक साथ डुएल टोन कलर में उपलब्ध है।
फ्रीडम 125 सीएनजी वेरिएंट (Bajaj Freedom 125 CNG Variants)
बजाज ने अपनी इस फेमस सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है ग्राहकों को यह Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED, Freedom 125 NG04 Drum LED और Freedom 125 NG04 Drum जैसे ऑप्शन मिलेंगे। बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 95000 है। मिड वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख है तथा टॉप वैरियंट की कीमत 1,10000 रुपए बताई जा रही है।
फ्रीडम 125 सीएनजी बुकिंग (Bajaj Freedom 125 CNG Booking)
दोस्तों अगर आप भी बजाज की इस धमाकेदार सीएनजी+पेट्रोल बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। जल्द ही बजाज की Bajaj Freedom 125 CNG बाइक महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी धीरे-धीरे शोरूम के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंच जाएगी। हालांकि आप नजदीकी शोरूम पर जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार को धूल चटाने आ रही हुंडई की EV, इस तारीख को होगी लॉन्च
फ्रीडम 125 सीएनजी माइलेज (Bajaj Freedom 125 CNG Mileage)
बजाज फ्रीडम 125 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलता है। सीएनजी टैंक को सीट के नीचे रखा गया है। इंजन 9.5Ps और 9.7nm का पिक टॉर्क देता है। सिर्फ सीएनजी सिलेंडर को फुल करने के बाद इसे 230 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। यानी 1 किलो सीएनजी में बाइक 115 किलोमीटर का माइलेज देगी। पेट्रोल और सीएनजी दोनों को मिलाकर यह बाइक 330 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली है। : Bajaj Freedom 125 CNG launched
फ्रीडम 125 सीएनजी फीचर्स (Bajaj Freedom 125 CNG Features)
Bajaj Freedom 125 CNG launched | बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में सीएनजी सिलेंडर सीट के नीचे दिया गया है। यह सीएनजी सिलेंडर इस तरह से फिट किया गया है कि यह आसानी से देखा नहीं जा सकता है। इसमें 2 क का सीएनजी सिलेंडर है और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं जो अति महत्वपूर्ण है।
फ्रीडम 125 सीएनजी इंजन (Bajaj Freedom 125 CNG Engine)
फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में 125CC एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो की 8000RPM पर 9.5Bhp और 6000 RPM पर 9.7nm टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Freedom 125 CNG के इंजन को पांच स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।
फ्रीडम 125 सीएनजी बॉडी (Bajaj Freedom 125 CNG Body)
बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक बॉडी वर्क के नीचे एक ट्यूबलर ट्रालीस फ्रेम है जो एक टेलीस्कोप फोर्क और एक लिमिटेड मोनो शॉप के साथ है। इसमें 7 इंच का फ्रंट व्हील और 16 इंच का रियल व्हील मिलेगा। जबकि इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
जुड़िए हमारे Bajaj Freedom 125 CNG launched | फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक के वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट, एक डर्ट बाइक स्टाइल फ्यूल टैंक, लंबी सीट, एक स्किल टेल सेक्शन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेल लाइट, फ्रंट लाइट इंडिकेटर, ब्रेकिंग सिस्टम सहित कई महत्वपूर्ण फीचर दिए गए हैं। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Bajaj Freedom 125 CNG launched) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।फ्रीडम 125 स्पेसिफिकेशन (Bajaj Freedom 125 CNG Specification)