बजाज ने दिया ओला को झटका, चुपचाप लॉन्च किया सबसे सस्ता ई-स्कूटर, जानिए क्या है प्राइस

बजाज ऑटो ने 7 जून 2024 को चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, Bajaj Chetak 2901 Price, Chetak 2901 की मोटर, बैटरी, पावर रेंज और टॉप स्पीड 

Bajaj Chetak 2901 Price | सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में भारतीय Electric Scooter निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 2901 लॉन्च कर दिया है। चेतक सीरीज के इस दमदार स्कूटर का माइलेज और कीमत दोनों ही अफॉर्डेबल बताई जा रही है। स्कूटर की रेंज की बात की जाए तो यह एक बार फुल चार्ज करने पर 123 किलोमीटर की रेंज देता है।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 7 जून 2024 को प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 95,998 एक्स शोरूम में मिल जाएगा। नया Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने अर्बन वेरिएंट से 27, 321 रुपए और प्रीमियम वेरिएंट से 51,245 रुपए सस्ता है। बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला s1x, एथर रिज्ता S और टीवीएस की आईक्यूब से होगा।

बजाज चेतक 2901 ई-स्कूटर की प्राइस

Bajaj Chetak 2901 Price | बजाज ऑटो ने इस बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 2901 की प्राइस मात्र 95, 998 तय की है। कस्टमर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक (book online) कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर अधिक जानकारी के लिए या फिर टेस्ट राइड और बुकिंग के लिए नजदीकी शोरूम पर भी जा सकते हैं।

वेरिएंट प्राइस  स्पेसिफिकेशन 
बजाज चेतक 2901 95,998 123km, 63kmph
बजाज चेतक 2901 TecPac 98,998 123km, 63kmph
चेतक Urbane Standard 1,17902 113km, 63kmph
चेतक Urbane TecPac 1,24567 113km, 63kmph

बजाज चेतक 2901 स्कूटर की रेंज

बजाज चेतक 2901 में लंबी रेंज देने के लिए कंपनी ने दमदार बैटरी पैक दिया है। यही कारण है कि बजाज चेतक 2901 कुछ ही सेकंड में 63 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंच जाता है। जबकि एक बार में फुल चार्ज करने पर Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर 123 किलोमीटर की रेंज देता है। बैटरी को 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता हैं।

बजाज चेतक 2901 पावर फुलबैटरी

Bajaj Chetak 2901 Price | बजाज चेतक 2901 में लंबी दूरी तय करने के लिए कंपनी ने 2.88kWh का बैट्री पैक दिया है। इसमें एआरएआई द्वारा 123 किलोमीटर की रेंज देने के लिए रेट किया गया है। इसके अर्बन वेरिएंट में 2.9kWh और प्रीमियम वेरिएंट में 2.3kWh बैटरी पैक की चॉइस मिलती है।

बजाज चेतक 2901 ई-स्कूटर रिव्यू  

बजाज चेतक 2901 ई-स्कूटर फीचर्स 

  • डिस्क ब्रेक
  • टू टोन शीट
  • एलॉय व्हील
  • ip67 वॉटरप्रूफ
  • एलइडी लाइटिंग
  • मेटल बॉडी पैनल
  • एक साटन ब्लैक ग्रेव रेल
  • टेलिस्कोप फ्रंट सस्पेंशन
  • पिलियन फुट रेस्ट कास्टिंग
  • बॉडी कलर्ड रियल व्यू मिरर
  • ब्लैक फिनिशिंग टू हैंडलैंप केसिंग

बजाज चेतक 2901 कलर ऑप्शन

Bajaj Chetak 2901 Price | बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक ने बजाज चेतक 2901 को एडिशन पांच कलर लॉन्च ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिसमें व्हाइट, ब्लैक, रेड, लाइम येलो और एज्योर ब्लू कलर दिए गए है। बजाज ऑटो कंपनी (bajaj auto company) को अपने इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर से बहुत उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि इन दोनों मार्केट में सस्ते स्कूटर की प्रसिद्ध बढ़ रही है।

बजाज चेतक 2901 डिजाइन

बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी ने इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ मिल रहा है। इसमें टू टोन शीट, बॉडी कलर्ड रियल व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रेव रेल और मैचिंग पिलियन फुट रेस्ट कास्टिंग और चारकोल ब्लैक फिनिशिंग टू हैंडलैंप केसिंग दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, एलइडी लाइटिंग, टेलिस्कोप फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल, ip67 वॉटरप्रूफ के साथ मिलने वाला है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

बजाज चेतक 2901 ई-स्कूटर की विशेषता

Bajaj Chetak 2901 Price | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल और इकोनामिक रीडिंग मोड दूसरे वेरिएंट वाले ही दिए गए हैं। अगर कस्टमर 3000 का टेक पैक ऑप्शन लेते हैं तो इसमें स्पोर्ट्स राइडिंग मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और फॉलो मी होम लाइट जैसे विशेष फंक्शन मिल सकते हैं। बजाज चेतक 2901 में अर्बन वेरिएंट की तरह आगे ट्रेनिंग लिंक सस्पेंशन और पीछे मोनो शॉप सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं।

यह भी पढ़िए-

👉🏼 चेतावनी उज्जैन सहित प्रदेश के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

👉🏼 टाटा ने लॉन्च की फुली लोडेड दमदार कार, कीमत है बस इतनी, जानिए सेफ्टी फीचर्स

👉🏼 सीएम ने निभाया वादा, बहनों के खातों में जमा की 13वी किस्त-चेक स्टेटस

👉🏼 चेक करे सोना-चांदी का रेट, चुनाव परिणाम के बाद क्या चल रही है कीमत

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Bajaj Chetak 2901 Price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment