Automated teller machine (ATM) से करें 10 काम जिसके लिए जाना पड़ता है बैंक ATM 10 functions जानकर आपको होगी हैरानी
ATM 10 functions | जिन लोगों के पास बैंक एटीएम कार्ड (ATM Card) होता है उन्हें मूल रूप से केवल Automated teller machine (ATM) का एक ही काम पता होता है। अधिकांश रूप से बैंक कस्टमर एटीएम का उपयोग केस (Case) निकलने में ही करते हैं। ATM का मुख्य काम तो यही होता है कि उसे लोगों के बिना बैंक जाए केस माहिया कर सके। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एटीएम का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है।
शुरुआती दौर में बैंक में बिना जाए कोई भी लेनदेन या अन्य बैंकिंग काम नहीं हो पता था। लेकिन एटीएम के प्रचलन में आते ही बैंकिंग सेक्टर में एक क्रांतिकारी बदलाव आया। बैंकों में केस लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगभग कम हो चुकी थी। बैंकों से भुगतान का अधिकांश काम एटीएम के माध्यम से होने लग गया। लेकिन एटीएम का उपयोग करके कस्टमर 10 तरह के काम कर सकते हैं। तो चलिए आपको हम बताते हैं ऐसे 10 कौन से काम है जो आप एटीएम की सहायता से बिना बैंक जाए कर सकते हैं।
बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट देखना
ATM Card या Debit Card की सहायता से कस्टमर एटीएम में जाकर अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस भी चेक करते हैं। आप एटीएम पर जाकर आसानी से यह काम मिनटों में कर सकते हैं। इसके अलावा एक मिनी स्टेटमेंट भी आपको एटीएम के माध्यम से मिल सकता है। जिसमें आप लास्ट 10 ट्रांजैक्शन देख सकते हैं।
ये भी पढ़िए- हांगकांग की कंपनी ने इंडिया में लॉन्च किया पावरफुल गेमिंग फोन
एटीएम कार्ड से एटीएम कार्ड में पैसे ट्रांसफर करना
ATM 10 functions | भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की वेबसाइट के अनुसार एक एसबीआई डेबिट कार्ड कस्टमर दूसरे डेबिट कार्ड पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए 40000 की लिमिट तय की गई है। गौरतलब यह है कि इसके लिए बैंक की ओर से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। इसके लिए आपके पास आपका एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड होना जरूरी है। साथ ही आपको अपना पिन नंबर भी याद होना चाहिए। जिसे पैसे भेजना है उसका कार्ड नंबर भी पता होना चाहिए।
ATM functions
- Check deposits.
- Transfer of funds.
- Cash withdrawals.
- Account balance check.
- Authenticate customers using bank cards and PINs.
- Provide other banking services such as bill payments, mobile recharges, and ticket bookings.
- Securely process transactions through encrypted communication channels.
केस निकाल निकालना
ATM 10 functions | जैसा कि आप सभी को पता है कि एटीएम का मुख्य रूप से रुपए निकलने में ही उपयोग किया जाता है। हालांकि इसके लिए कस्टमर के पास एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड होना जरूरी है। साथ ही केस निकालने के लिए उस कार्ड का पिन याद होना चाहिए। डेबिट कार्ड एटीएम में डालकर आप आसानी से अपने बैंक खाते से रुपए निकाल सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड का भुगतान करना
ATM 10 functions | एटीएम कार्ड के उपयोग में एक महत्वपूर्ण काम यह भी है कि आप या कोई भी कस्टमर वीजा कार्ड के बकाए का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए कस्टमर को एटीएम/डेबिट कार्ड का नंबर और पिन नंबर याद होना जरूरी है।
एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना
कस्टमर एटीएम कार्ड से अपने अकाउंट से किसी दूसरे कस्टमर के बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं। इसके लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है एक एटीएम कार्ड से अधिक से अधिक 16 बैंक अकाउंट लिंक किया जा सकते हैं। इसके बाद आपको बस अपना कार्ड लेकर एटीएम पहुंचना होगा और बिना किसी परेशान के आपका पैसा अन्य खाते में ट्रांसफर हो सकता है।
ये भी पढ़िए- वीवो का पॉवर फूल कैमरे वाला स्मार्ट फोन इस तारीख को होगा लॉन्च
लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना
ATM 10 functions | एटीएम कार्ड का उपयोग करके कस्टमर लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं। एलआईसी, एसबीआई लाइफ (SBI Life) और एचडीएफसी लाइफ (hdfc life) जैसी जीवन बीमा सेवा देने वाली कंपनियों ने बैंकों से अपना टाइप क्या हुआ है। इसके तहत कस्टमर एटीएम के माध्यम से लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम आसानी से जमा कर सकते हैं। इसके लिए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर और एटीएम कार्ड होना जरूरी है।
चेक बुक रिक्वेस्ट करना
एटीएम की सहायता से कस्टमर नई चेक बुक (Cheque Book) के लिए भी अप्लाई कर सकता है। कई बार चेक बुक खत्म हो जाने पर कस्टमर को बैंक जाना पड़ता है। लेकिन कम ही कस्टमर को पता है कि इसके लिए एटीएम की सहायता से ही नई चेक बुक रिक्वेस्ट (new check book request) दे सकते हैं। इसके बाद चेक बुक सीधे कस्टमर के रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर पहुंच जाएगी।
बिल का भुगतान करना
ATM 10 functions | कस्टमर एटीएम का उपयोग करके अपने किसी भी यूटिलिटी बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इसमें एक बात यह है कि आप हर किसी बिल का भुगतान नहीं कर रखते हैं। पहले आपको चेक करना होगा कि जिस बिलर का भुगतान करना है। उस कंपनी में बैंक के साथ टाइप किया है या नहीं इसलिए आपको भुगतान करने से पहले बिलर को बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर भी करना होगा।
मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना
हालांकि अधिकांश कस्टमर बैंक अकाउंट ओपन करवाते ही इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग शुरू कर लेते हैं। लेकिन अगर किसी कारणवश आपने मोबाइल बैंकिंग ओपन नहीं करवाई है तो कस्टमर एटीएम पर जाकर इस महत्वपूर्ण सेवा को एक्टिव कर सकता है। इसके अलावा अगर आप मोबाइल बैंकिंग को डिसएक्टिव करवाना चाहते हैं तो वह भी आप एटीएम की मदद से कर सकते हैं।
जुड़िए हमारे ATM 10 functions | एटीएम की सहायता से आप सबसे महत्वपूर्ण काम एटीएम कार्ड का पिन बादल ना भी कर सकते हैं। यह सुविधा आपको लगभग हर एटीएम में मिल जाएगी। बैंक कस्टमर कई बार अपना ATM Card का पिन बदलते हैं। यह एक अच्छी आदत है जिससे साइबर साथ नहीं होता है। ATM में जाकर कोई भी कस्टमर अपना एटीएम कार्ड का पिन बदल सकता है। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (ATM 10 functions) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।एटीएम पिन नंबर बदलना