Realme ने मिड बजट सेगमेंट में realme p series के Realme p2 pro 5g smartphone लॉन्च किया है, जानिए रियलमी p2 प्रो 5G की प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
भारत के स्मार्टफोन बाजार में Realme ने मिड बजट सेगमेंट में realme p series को अपडेट किया है। इसके तहत कंपनी ने रियलमी p2 प्रो 5G स्मार्टफोन (Realme p2 pro 5g smartphone) लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को रेन वाटर स्मार्ट टच फीचर और 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलने वाला है।
रियलमी p2 प्रो 5G स्मार्टफोन (realme p2 pro 5g smartphone) को तीन स्टोरेज वेरिएंट में कंपनी ने लांच किया है। कंपनी ने लॉन्च ऑफर के तहत बेस मॉडल पर ₹2000 और अन्य दो मॉडल पर ₹3000 का डिस्काउंट भी देने की घोषणा की है।
अगर आप भी रियलमी p2 प्रो 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जानिए फोन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां।
रियलमी पी2 प्रो 5जी कीमत (realme p2 pro 5g price)
टेक कंपनी रियलमी ने Realme p2 pro 5g smartphone को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसकी प्राइस 19,999 से लेकर 24,999 रखी गई है।
रियलमी p2 प्रो 5G वेरिएंट (realme p2 pro 5g variant)
Realme p2 pro 5g smartphone को तीन वेरिएंट में कस्टमर के लिए पेश किया गया है। वेरिएंट के हिसाब से ही इनकी प्राइस तय की गई है।
- 8GB RAM+128GB स्टोरेज ₹19,999
- 12GB RAM+256GB स्टोरेज ₹21,999
- 12GB RAM+512GB स्टोरेज ₹24,999
रियलमी p2 प्रो 5G डिस्प्ले (realme p2 pro 5g display)
रियलमी पी 2 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सैमसंग कर्व्ड amoled display दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.2% है। इसमें 50000,0000:1 कंट्रास्ट रेशियो और 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है।
डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 2000 नीड्स और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 7i लगा हुआ है। डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट और स्मूथ इंटरेक्शन के लिए 240Hz का टच स्पेलिंग रेट पर काम करता है।
रियलमी p2 प्रो 5G कैमरा (realme p2 pro 5g camera)
Realme p2 pro 5g smartphone के बैक पैनल पर ड्यूल रियल कैमरा सेटअप और LED flash दिया गया है। जिसमें 50 megapixels का सोनी LYT-600 प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ मिलता है।
इसके साथ 8 मेगापिक्सल का Ultra wide lens मिलता है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 32 एमपी का फ्रंट लेस मिलेगा।
रियलमी p2 प्रो स्टोरेज (Realme p2 pro storage)
रियलमी p2 प्रो 5G स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR4x RAM और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। जिसकी सहायता से Realme p2 pro 5g smartphone में 30 App बैकग्राउंड में बिना किसी रूकावट के रन कर सकेंगे। इसके अलावा डाटा और फोटोस सहित फाइल्स भी से की जा सकती है।
रियलमी p2 5G बैटरी (Realme p2 5g battery)
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही 80W का अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग मिलेगा। ब्रांड का दावा है कि Realme p2 5g स्मार्टफोन लगभग 49 मिनट में जीरो से 100 परसेंट तक चार्ज हो सकता है।
यह लंबे समय तक चलने वाली बैटरी 4 साल बाद भी अच्छी तरह से ही चलती रहेगी। कंपनी ने बताया कि इसमें 4 साल के उपयोग के बाद भी अच्छा अनुभव मिलने वाला है।
परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने Realme p2 pro 5g smartphone में क्वालकॉम Snapdragon 7S Gen 2 5G Chipset दिया है। इसे 4nm प्रोसेसर पर बनाया गया है। इसमें आपको 2.4 GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिलेगी। फोन में ग्राफिक्स के लिए एन्ड्रेनो 710 GPU लगाया गया है। कूलिंग के लिए इसे 9 लेयर कूलिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। जिसमें बड़े टेम्पर्ड VC और ग्रेफाइट है जो की हिट को ठीक से दूर करते हैं। Realme p2 pro 5g smartphone में वाई-फाई, ब्लूटूथ, रेन वाटर, स्मार्ट टच फीचर, जीटी मोड, एयर जेस्चर, ड्यूल स्टूडियो स्पीकर, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI हाइपर एल्गोरिथम, AI प्रोटेट, AI अल्ट्रा क्लेरिटी जैसे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। यह भी पढ़िए-👇 भारी बारिश के कारण इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक 7 सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है आज का प्राइस हवालात में थर्ड डिग्री दी तो खैर नहीं, आदेश से पुलिस कप्तानों की बड़ी चिंतारियलमी p2 प्रो 5G चिपसेट (Realme p2 pro 5g chipset)
रियलमी p2 प्रो 5G कनेक्टिविटी (realme p2 pro 5g connectivity)
रियलमी p2 प्रो 5G स्पेसिफिकेशन (realme p2 pro 5g specifications)