1 अगस्त से बदल रहा है यह नियम, फास्टैग वाले रखें विशेष ध्यान

1 अगस्त 2024 से फास्टैग को लेकर नए नियम लागु हो जायेंगे, MP Fastag New Rules अगर आपको इन नियमों के बारे में जानकारी नहीं है तो सावधान फास्टैग की Kyc  

MP Fastag New Rules | सरकार ने टोल टैक्स पर वाहनों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से लागू किए गए फास्टैग (FASTag) में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव आ रहे हैं। इन बदलावों को लेकर एनपीसीआई (NPCI) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें 1 अगस्त 2024 से पालन किया जाएगा। यह नियम खासकर Fastag की केवाईसी (KYC) और पुराने फास्टैग की वैधता से संबंधित हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से।

MP Fastag New Rules | फास्टैग को लेकर 1 अगस्त 2024 से लागू होने वाले नए नियम महत्वपूर्ण हैं और इनका पालन करना सभी फास्टैग धारकों के लिए अनिवार्य होगा। समय पर केवाईसी प्रक्रिया पूरी करके और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करके, आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि टोल भुगतान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। इन नए दिशा-निर्देशों के साथ, फास्टैग प्रणाली और भी अधिक प्रभावी और सुगम होगी।

जरुरी होगा फास्टैग की केवाईसी

एनपीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, फास्टैग सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को 31 अक्टूबर 2024 तक पांच और तीन साल पुराने सभी फास्टैग की केवाईसी पूरी करनी होगी। यह प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी।

45 मिनट में 50 लाख का लोन क्लिक करें

पुराने वाहन मालिकों के लिए खास जानकारी 

MP Fastag New Rules | यदि आपके पास 3-5 साल पुराना फास्टैग है, तो आपको उसकी केवाईसी 31 अक्टूबर 2024 तक पूरी करनी होगी। फास्टैग रखने वालों को 1 अगस्त से केवाईसी प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

1 अगस्त 2024 से लागू होंगे नए नियम

MP Fastag New Rules | 1 अगस्त से फास्टैग से संबंधित निम्नलिखित नियम लागू होंगे।

  • डेटाबेस सत्यापन: फास्टैग प्रदान करने वाली कंपनियों को अपने डेटाबेस की सत्यापन करनी होगी।
  • कार की साफ फोटो अपलोड: कार के साइड और सामने की स्पष्ट फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • 5 साल पुराने फास्टैग का बदलाव: पांच साल पुराने फास्टैग को बदलना अनिवार्य होगा।
  • 3 साल पुराने फास्टैग की केवाईसी: तीन साल पुराने फास्टैग की केवाईसी पूरी करनी होगी।
  • मोबाइल नंबर लिंक: फास्टैग को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य होगा।
  • केवाईसी नियम की पूर्ति: 31 अक्टूबर 2024 तक केवाईसी नियम को पूरा करना होगा।
  • वाहन रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर की लिंकिंग: फास्टैग से वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर को जोड़ना अनिवार्य होगा।
  • नए वाहन के लिए अपडेट: नया वाहन लेने के बाद 90 दिनों के अंदर वाहन नंबर को अपडेट करना होगा।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

फास्टैग के लाभ 

MP Fastag New Rules | फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स का भुगतान करना न केवल सुविधाजनक है, बल्कि यह समय की बचत भी करता है। इसके अतिरिक्त, टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से बचने और ईंधन की बचत करने में भी मदद मिलती है।

इन सभी नए दिशा-निर्देशों का पालन करके, फास्टैग धारक और सेवा प्रदाता कंपनियां मिलकर एक सुगम और सुरक्षित टोल भुगतान प्रक्रिया सुनिश्चित कर सकते हैं।

आसान लोन, अभी आवेदन के लिए क्लिक करें

नए नियमों से आसान होगी यात्रा 

MP Fastag New Rules | इन नए नियमों का उद्देश्य टोल प्लाजा पर भीड़ को कम करना, फास्टैग की सुरक्षा को बढ़ाना और सेवा में सुधार करना है। फास्टैग धारकों को इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

फास्टैग सेवा प्रदाता कंपनियों के लिए भी यह आवश्यक होगा कि वे अपने ग्राहकों को समय पर सूचित करें और उनकी केवाईसी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। इसके अलावा, वाहन मालिकों को भी अपनी ओर से सक्रियता दिखाते हुए आवश्यक दस्तावेज और जानकारी प्रदान करनी होगी।

यह भी पढ़िए-👇👇👇

एमपी कैबिनेट ने लिया ऐतिहासिक फैसला, प्रदेश की बहनों को मिलेगी आर्थिक मदद

3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च हो रहे जुड़वां स्मार्टफोन

सीएम डॉ. मोहन यादव का नया फरमान, बच्चों के साथ नाना-नानी, दादा-दादी भी करेंगे पढाई

किस्सा वेब सीरीज: एक अनूठी प्रेम कहानी, देखिये ऑनलाइन

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (MP Fastag New Rules) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment