आज सराफा बाजार में गोल्ड की कीमत में तेजी आई वही चांदी का प्राइस कम हुआ, (Sona Price Today) 16 जुलाई 2024 को सोना में उछाल आया, चांदी का भाव गिरा
Sona Price Today | 16 जुलाई को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 199 रुपए की वृद्धि के साथ 73,131 रुपए पर पहुंच गया है। एक दिन पहले यानी 15 जुलाई को इसके दाम 72,932 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
चांदी की कीमतों में गिरावट
Sona Price Today | आज अगर सराफा बाजार में चांदी की कीमत में 33 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे यह 91,802 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है। इससे पहले चांदी की कीमत 91,835 रुपए प्रति किलो थी। इस साल 29 मई को चांदी अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।
जुड़िए हमारे Sona Price Today | 2024 की शुरुआत से अब तक गोल्ड के दाम में 9,779 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हो चुकी है। साल की शुरुआत में सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 73,131 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। साल की शुरुआत में चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 91,802 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। यानी, चांदी की कीमत इस साल 18,407 रुपए प्रति किलो बढ़ चुकी है। 👉🏼 जीरो क्रेडिट स्कोर वाले कैसे ले सकते है लोन अभी क्लिक करें Sona Price Today | हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है, जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) कहा जाता है। यह कोड अल्फान्यूमेरिक होता है, जैसे AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए यह पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है। Gold का सही वजन और खरीदने के दिन की कीमत कई सोर्सेज (जैसे IBJA की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है। Sona Price Today | सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा होता है। आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रहे बदलावों पर नजर रखना निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है। सही जानकारी और सावधानियों के साथ सोने की खरीदारी करने से आप न केवल अपने निवेश को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि बेहतर रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं। सोने की खरीदारी के समय उपरोक्त बातों का ध्यान रखना एक समझदारी भरा कदम है।-Sona Price Today यह भी पढ़िए-👇👇👇 👉🏼 मध्य प्रदेश में फिर लौटेगी टॉकीज व सिनेमा हॉल की रौनक, सरकार दे रही लाखों की सब्सिडी 👉🏼 10 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन, ओप्पो के मोबाइल की वाट लगी 👉🏼 उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए मौसम का हाल 👉🏼 सरकार के फैसले से 5 लाख कर्मचारियों को होगा 12 से 60 हजार रुपये का फायदा choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Sona Price Today) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।सोने की कीमत में वृद्धि
चांदी की कीमत में वृद्धि
देश के प्रमुख शहरों में गोल्ड का प्राइस
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
कीमत क्रॉस चेक करें
कैश पेमेंट न करें, बिल लें
निष्कर्ष (Sona Price Today)