बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दौड़ाओ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सस्ती कीमत पर कंपनी ने किया लॉन्च, जानिए कीमत

Zelio E Bikes कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉंच किया है, Zelio X Men E Scooters Price, फीचर्स और जानिए रेंज 

Zelio X Men E Scooters Price | इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में इन दोनों कई कंपनियां अपनी नई-नई टू व्हीलर लॉन्च कर रही है। ऐसे में कस्टमर के पास कई तरह के ऑप्शन है कि वह अपने बजट के अनुसार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीद सके। ऐसा ही एक टू व्हीलर हरियाणा की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Zelio E Bikes ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ना तो लाइसेंस की जरूरत है और ना ही आरटीओ रजिस्ट्रेशन की।

जेलियो ई बाइक कंपनी ने 20 जून 2024 को Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 64,543 से लेकर इसके टॉप वैरियंट की कीमत 87,573 तक पहुंच जाती है। यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसका मुकाबला Hero Electric Atria, Joy E-Bike Wolf और Okinawa R30 से होने वाला है। (Zelio X Men E Scooters Price) कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही हल्के और स्टाइलिश लुक वाले हैं जो की स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट के लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं।

Zelio X Men E Scooters Variants

Zelio X Men E Scooters Price | जेलियो एक्स मेन ई स्कूटर 5 वेरिएंट में कंपनी ने लांच किया है। जिसमें लीड एसिड बैटरी मिलने वाली है। जेलियो एक्स मेन इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.92kWh, 2.3kWh, 2.736kwh और 2.28kWh वेरिएंट में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा 1.92kWh लिथियम आयन बैट्री पैक का ऑप्शन भी कंपनी द्वारा दिया गया है। कंपनी जेलियो एक्स मेन ई स्कूटर को ब्लैक, व्हाइट, सिया ग्रीन और रेड कलर में लॉन्च किया है।

Zelio X Men E Scooters Price 

जेलियो ई बाइक कंपनी के अनुसार 1.92kWh लीड एसिड वाले वेरिएंट की कीमत 64,543 है। जबकि 2.3kWh लीड एसिड वाले वेरिएंट की कीमत 67, 073 तय किया गया है। (Zelio X Men E Scooters Price) इसके अलावा 1.92kWh लिथियम आयन बैट्री वाले वेरिएंट की कीमत 87,573 कीमत मिलने वाली है

यह भी पढ़िए- 👉🏼 ई-बाइक पर मिल रही 40 हजार की छूट, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 187 किमी

यह भी पढ़िए- 👉🏼 ओला को झटका, चुपचाप लॉन्च किया सबसे सस्ता ई-स्कूटर, जानिए क्या है प्राइस

Zelio X Men E Scooters Features

Zelio X Men E Scooters Price | जेलियो एक्स मेन ई स्कूटर में कंफर्ट राइटिंग के लिए फ्रंट में टेलीस्कोप फोर्क और रियल में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिए गए हैं। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियल व्हील पर चलता है।

जिन पर 90 सेक्सन टायर लगे हुए हैं। इसके अलावा Zelio X Men E Scooters में anti Theft Alarm, Reverse Mode Parking Switch और Auto Repair Switch के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

  • Digital Instrument Console
  • Hydraulic Shock Observer
  • Central Locking System
  • USB Charging Port
  • Auto Repair Switch
  • Anti Theft Alarm
  • Reverse Mode
  • Parking Switch

Zelio X Men E Scooters Range and Charging

Zelio X Men E Scooters Price | जेलियो एक्स मेन ई स्कूटर 1.92kWh वेरिएंट की रेंज 55 से 60 किलोमीटर रहेगी। जिसे चार्ज करने में 7 से 8 घंटे लगने वाले हैं। किसी तरह 2.3kWh बैटरी पैक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 70 किलोमीटर रहने वाली है जिसको चार्ज करने में 7 से 9 घंटे लगेंगे। जबकि 1.92kWh लिथियम आयन बैट्री पैक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 80 किलोमीटर रहने वाली है। जिसको चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा।

Zelio X Men E Scooters Motor

इलेक्ट्रिक स्कूटर को दमदार बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 60/72v बीएलडीसी मोटर दी गई है। कंपनी के अनुसार यह स्कूटर हल्का है। जिसका वजन मात्र 80 किलोग्राम है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 180 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

रजिस्ट्रेशन का लाइसेंस की जरूरत नहीं

Zelio X Men E Scooters Price | जेलियो एक्स मेन ई स्कूटर की खास बात यह है कि यह लो स्पीड स्कूटर है। इसलिए इसको चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस और आरटीओ रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। जैसा कि आप सबको पता है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 64,543 रुपए है। इसलिए इसे बिना किसी परेशानी के चलाया जा सकता है।

Zelio X Men E Scooters FAQs

Q-1 Zelio E Bikes कंपनी कहा की है?

Ans. हरियाणा

Q-2 जेलियो एक्स मेन ई स्कूटर की कीमत क्या है?

Ans. 64,543 रुपये से 87,573 रुपये

Q-3 जेलियो एक्स मेन ई स्कूटर की रेंज क्या है?

Ans. 55 KM से 80 KM

Q-4 जेलियो एक्स मेन ई स्कूटर के वेरियंट कितने है?

Ans. 5

यह भी पढ़िए- 👉🏼 फाइटर जेट की डिजाइन वाला पहला स्कूटर लॉन्च, 80,967 रुपए दे कर ले जाइए घर

यह भी पढ़िए- 👉🏼 टाटा ने लॉन्च की फुली लोडेड दमदार कार, कीमत है बस इतनी, जानिए सेफ्टी फीचर्स

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Zelio X Men E Scooters Price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment