टेक कंपनी रियलमी ने नए स्मार्टफोन Realme GT 6 5G की लॉन्चिंग डेट घोषित कर दी है, Realme GT 6 5G price, Specifications और फीचर्स की डिटेल
Realme GT 6 5G price | मोबाइल कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में 20 जून 2024 को Realme GT 6 5G Smartphone लांच करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस स्मार्ट मोबाइल में 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ही एक दमदार बैटरी मिलने वाली है। यह बैटरी चार्जर से कुछ ही देर में चार्ज हो सकती है। Realme GT 6 5G स्मार्ट मोबाइल को तीन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की प्राइस स्पेसिफिकेशन फीचर्स और दमदार सॉफ्टवेयर के बारे में।
दोस्तों अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ दिनों का इंतजार आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। भारतीय मोबाइल मार्केट में रियलमी अपना नया स्मार्ट मोबाइल रियलमी जीटी 6 5G लॉन्च करने जा रहा है। यह मोबाइल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कस्टमर को आसानी से मिल जाएगा।
Realme GT 6 5G Launching Date
Realme GT 6 5G price | टेक कंपनी रियलमी 20 जून 2024 को रियलमी जीटी 6 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट और X हैंडल पर Realme GT 6 5G स्मार्टफोन लॉन्च की डेट का खुलासा किया है। रियलमी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन GT सीरीज में पहली बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा।
Realme GT 6 5G Specifications
- Display -6.78 inches
- Refresh Rate- 144 Hz
- Resolution- 2400x1080p
- Pic Brightness- 6000 nits
- Rear Camera- 50MP+8 MP
- Front Camera- 32MP
- OS- Android 14
- Charger- 122W
- Battery- 5500mAh
- Processor- Qualcomm Snapdragon 8s+Gen 3
Realme GT 6 5G price
रियलमी जीटी 6 5जी स्मार्टफोन की कीमत कंपनी के अनुसार लगभग 35000 रूपए हो सकती है। इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर मिलने वाले हैं। यह स्मार्टफोन पहली बार AI नाइट विजन मोड, AI स्मार्ट लूप और AI स्मार्ट रिमूवल फीचर्स से लेस होने वाला है। यह स्मार्टफोन 16GB RAM और 512GB Storage के साथ मिलेगा।
Realme GT 6 5G Smartphone Display
Realme GT 6 5G price | टेक कंपनी रियलमी ने 5G स्मार्टफोन जीटी 6 में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का फुल एचडी+डिस्पले मिलने वाला है। रियलमी जीटी 6 5जी स्मार्टफोन स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस 6000 नीट्स होगी। इसमें HDR और गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलने वाली है।
यह भी पढ़िए- 👉🏼 दो सिम कार्ड वालों की जेब होगी ढीली, मोबाइल कंपनी लेगी यूजर्स चार्ज
यह भी पढ़िए- 👉🏼 इंडियन एयर फोर्स में नौकरी का मौका, 8 जुलाई 2024 से शुरू होगी भर्ती
Realme GT 6 5G Processor
रियलमी जीटी 6 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसके परफॉर्मेंस के लिएस्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिलने वाला है। जिसके चलते यह प्रोफेसर स्मार्टफोन को और ज्यादा स्मूथ रन करने में सहायता प्रदान करेगा।
Realme GT 6 5G Mobile Camera
Realme GT 6 5G price | फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ओस के साथ 50 मेगापिक्सल इंस 882 प्राइमरी सेंसर और 8 मंगल पिक्सल सोनी आईएमएक्स 355 अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
Realme GT 6 5G RAM and Storage
रियलमी जीटी 6 5G स्मार्ट मोबाइल में 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज मिलने वाला है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसके स्टोरेज के लिए 1TB का ऑप्शन भी दे सकती है।
Realme GT 6 5G Battery
Realme GT 6 5G price | रियलमी टेक कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी जीटी 6 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है। जो कि इसे चार्ज करने के लिए 112W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
यह भी पढ़िए- 👉🏼 ओप्पो का सूपड़ा साफ करेगा वीवो का स्मार्टफोन, सस्ती कीमत में ज्यादा फीचर्स
यह भी पढ़िए- 👉🏼 45 मिनट में 50 लाख का लोन, भारतीय स्टेट बैंक ने शुरू की ऋण योजना
नमस्कार दोस्तों…🙏🏻
choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Realme GT 6 5G price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।