हीरो मोटोकॉर्प आज लॉन्च की हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 धमाकेदार बाइक, क्या है Hero Splendor Plus Xtec 2.0 Price, कलर, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 Price | टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इसे Hero Splendor Plus Xtec 2.0 नाम दिया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले इस बेहतर बनाते हैं। हीरो स्प्लेंडर का यह नया मॉडल जल्द ही कस्टमर शोरूम से खरीद सकेंगे।
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 Price | हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर की 30वी एनिवर्सरी के मौके पर हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 वर्जन को लांच किया है। यह मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर का एवरेज देगी। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 को नए ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया गया है। नई स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज सीटी 100, बजाज प्लेटिना और टीवीएस रेडियन से है।
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 Price
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 को 31 मई 2024 को लांच किया है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें मेट ग्रे, ग्लास ब्लैक और ग्लास रेड कलर शामिल है। नहीं Hero Splendor Plus Xtec 2.0 की प्राइस की बात की जाए तो कस्टमर इस बाइक को 82,911 रुपए एक्स शोरूम पर खरीद सकते हैं। वर्तमान मॉडल से नए मॉडल की कीमत 3000 ज्यादा है।
Splendor Plus Xtec 2.0 स्पेसिफिकेशन
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 Price | हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लांच की गई इस अपडेट स्प्लेंडर प्लस के वर्जन की लुक और डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी ने इसे पहले जैसा ही क्लासिक डिजाइन दिया है। इसमें नई LED हैडलाइट के अलावा हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप को शामिल किया गया है। इसमें यूनिक H शेप के टेल लाइट लैंप दिए गए हैं जो रात के समय रोड पर प्रेजेंस को और भी बेहतर बनाती है। इसके अलावा बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, लंबी सीट, बड़ा ग्लोव्स बॉक्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किए गए हैं।
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 इंजन
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में पूर्व की तरह ही 100cc पावर का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 7.9 BHP की पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में आइडियल स्टार्ट/स्टॉक सिस्टम से लैस किया गया है जो की बाइक के माइलेज को बेहतर बनाने में सहायता करता है। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 बाइक रनिंग कॉस्ट कम होने के साथ ही इसका मेंटेनेंस बेहद आसान रहेगा। कंपनी का दावा है कि 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 73 किलोमीटर का माइलेज देगी
Hero Splendor Plus Xtec 2.0
- माइलेज- 1 लीटर में 73 किलोमीटर
- वारंटी- 70000 किलोमीटर या 5 साल
- पावर- 7 पॉइंट 9 बीएचपी
- टॉर्क- 8.05 न्यूटन मीटर
- इंजन-100cc
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 फीचर्स
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 Price | हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Splendor Plus Xtec 2.0 बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। जिसे आपको इकोनामी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर, कॉल अलर्ट पर बैटरी अलर्ट की सुविधा मिलेगी
जुड़िए हमारे Hero Splendor Plus Xtec 2.0 Price | कंपनी ने बाइक में सेफ्टी के तौर पर हजार्ड लाइट विंकर्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ ही नई हेडलाइट यूजर को रात के समय बेहतर विजिबिलिटी देगी। बाइक को डुएल टोन पेट के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने कस्टमर की सुविधा के लिए इस बाइक में 5 साल या 70,0000 किलोमीटर की वारंटी भी दी है। यह भी पढ़िए- अब RTO नहीं जाना पड़ेगा! 1 जून से सरकार ने बदले नियम, ऐसे बनेगा लाइसेंस यह भी पढ़िए- हुंडई क्रेटा की डिक्की बंद कर देगी किआ की नई SUV, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 600 किलोमीटर नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Hero Splendor Plus Xtec 2.0 Price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।Splendor Plus Xtec 2.0 सेफ्टी फीचर्स