अगले हफ्ते शेयर मार्केट से बरसेगा धन! इन कम्पनियों का आईपीओ होगा लॉन्च-देखें लिस्ट

भारतीय शेयर मार्केट में अगले हफ्ते रुल्का इलेक्ट्रिकल्स, हरिओम आटा, (IPO India This Week) जीएसएम फोइल्स और औफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ लॉन्च हो रहे है- ये है पूरी जानकारी  

IPO India This Week | अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो अगले हफ्ते शेयर मार्केट में आपके लिए यह मौका आने वाला है। शेयर मार्केट में अगले हफ्ते दो नए आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं। जिसमें हरिओम आटा और रुल्का इलेक्ट्रिकल्स (Hariom Atta and Rulka Electricals) के आईपीओ (IPO) शामिल है। इन दोनों ही कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने का आपके पास मौका है। अगले सप्ताह बाजार में 8 नए शेयरों की लिस्टिंग भी होने जा रही है।

इंडियन शेयर मार्केट में अगले हफ़्ते Awfis Space Solutions और gsm foils के IPO भी ओपन होने जा रहे हैं। अगर आप इन आईपीओ में निवेश करते हैं तो तगड़ा मुनाफा होने की संभावना है। हालांकि आप बिना जानकारी के किसी भी आईपीओ में निवेश न करें। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूरी सलाह आवश्यक रूप से लें। (IPO India This Week) हम आपको अगले हफ़्ते ओपन होने वाले आईपीओ के जानकारी दे रहे हैं।

Invest in these IPOs

IPO India This Week | 16 मई 2024 को रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का एसएमई आईपीओ (SME IPO) ओपन हुआ था। 21 मई 2024 को यह आईपीओ क्लोज होगा। शेयरों की लिस्टिंग 24 मई 2024 को की जाएगी। Rulka Electricals IPO का आईपीओ अब तक 33.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसलिए रुल्का इलेक्ट्रिकल्स एसएमई के आईपीओ में निवेश करने का अच्छा मौका है।

हरिओम आटा का 5.54 करोड रुपए का एसएमई आईपीओ 16 मई 2024 को ओपन किया गया था और यह भी 21 मई को क्लोज होगा। वही 24 मई 2024 को इसके शेयर लिस्ट किए जाएंगे। हरिओम आटा का आईपीओ (Hariom Atta IPO) 204.56 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आप इसमें भी निवेश कर सकते हैं।

GSM Foils IPO

IPO India This Week | दोस्तों अगले हफ़्ते ओपन होने जा रहे आईपीओ में जीएसएम फोइल्स का आईपीओ (GSM Foils IPO) भी शामिल है। जीएसएम फोइल्स का एसएमई आईपीओ 24 मई 2024 को लांच क्या जाएगा। इसमें 28 मई 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस कंपनी का आईपीओ 11.01 करोड रुपए का है। जबकि इसके शेयरों की लिस्टिंग 31 मई 2024 को होगी। इस आईपीओ में एक लॉट 4000 शेयरों का होगा।

GSM Foils IPO important date

इवेंट 

तारीख 

IPO ओपन 22nd May 2024
IPO क्लोज 27th May 2024
बेसिस ऑफ अलाटमेंट 28th May 2024
नॉन-अलॉटीज़ को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करना 29th May 2024
क्रेडिट ऑफ शेयर्स टू डीमैट 29th May 2024
लिस्टनिंग 30th May 2024

 

GSM Foils का क्या काम है 

IPO India This Week | जीएसएम फोइल्स लिमिटेड ब्लिस्टर फाइल्स ऑल अल्युमिनियम फार्मा फाइल के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। जिसका उपयोग दवाई टैबलेट और अन्य पैकेजिंग के लिए उपयोग किया जाता है। यह प्राथमिक पैकेजिंग सामग्री है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी की कई फैक्ट्रियां भी लगी हुई है।

Awfis Space Solutions IPO

IPO India This Week | दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO) करीब 600 करोड रुपए का बताया जा रहा है। यहां मेनबोर्ड आईपीओ (mainboard ipo) है। Awfis Space Solutions का यह आईपीओ 22 मई 2024 को ओपन होगा। इसे 27 मई 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 30 मई 2024 को होगी। कंपनी ने इश्यू के लिए 364-383 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

इस आईपीओ के तहत 128 करोड रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। (IPO India This Week) इसके अलावा 470.93 करोड रुपए के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। Awfis Space Solutions IPO के जरिए जुटाने वाली रकम को अपने बिजनेस के विस्तार के लिए इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही कंपनी इस राशि का उसे कैपिटल जरूरत हो और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

Awfis Space Solutions IPO important date

इवेंट 

तारीख 

IPO ओपन 22nd May 2024
IPO क्लोज 27th May 2024
बेसिस ऑफ अलाटमेंट 28th May 2024
नॉन-अलॉटीज़ को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करना 29th May 2024
क्रेडिट ऑफ शेयर्स टू डीमैट 29th May 2024
लिस्टनिंग 30th May 2024

 

Awfis Space Solutions कम्पनी का क्या है काम 

IPO India This Week | दोस्तों ऑफिस स्पेशल सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी मुख्य रूप से एक ऑफिस स्पेस कंपनी है। यह को वर्किंग के लिए स्टार्टअप एसएमई मंच और बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों को ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है। वर्तमान में देश के 16 शहरों में 169 सेंटर कंपनी द्वारा चलाए जा रहे हैं।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

निवेश से पहले रखें सावधानी

नोट- हमारे द्वारा यह आर्टिकल केवल आपको जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। (IPO India This Week) इसे किसी भी प्रकार की निवेश इन्वेस्ट एडवाइजरी ना माने। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपना खुद का शोध करें एवं फाइनेंशियल सलाहकार से जरूरी सलाह जरूर लें।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (IPO India This Week) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment