टीवीएस मोटर ने लॉन्च किए TVS iQube New Variant जिसमें TVS iQube 2.2 kWh, TVS iQube 5.1 kWh और TVS iQube ST 3.4 kWh शामिल है जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और रेंज
TVS iQube New Variant | टीवीएस मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) की 3 लाख से अधिक यूनिट भारतीय मार्केट में बेचीं जा चुकी है जो कि अपने आप में एक बड़ा माइलस्टोन है। इसी के साथ टीवीएस मोटर कंपनी ने एक और सनसनीखेज धमाका किया है। जी हां दोस्तों टीवीएस ने ओला कंपनी को टक्कर देने के लिए किफायती वेरिएंट में टीवीएस आईक्यूब न्यू वेरियंट लॉन्च किया है। इस बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी आम कस्टमर की पहुंच तक रखी गई है।
टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस आईक्यूब न्यू वेरियंट (TVS iQube New Variant) लॉन्च कर दिया है। इसमें एक स्टैंडर्ड और एक टॉप स्पेक ST वेरिएंट शामिल है। इसी के साथ टीवीएस मोटर ने iQube सेगमेंट में पांच स्कूटर अब तक लांच कर दिए हैं। कस्टमर भी टीवीएस के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत पसंद कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को भी लोग बहुत पसंद करेंगे।
TVS iQube New Variant के कितने कलर है
TVS iQube New Variant | टीवीएस आईक्यूब न्यू वेरियंट इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीवीएस मोटर ने बजट फ्रेंडली बनाते हुए आम कस्टमर की जेब पर कोई भर ना पड़े ऐसी कीमत रखिए है। कंपनी ने iQube New Variant ई-स्कूटर के नए वेरिएंट में चार कलर ऑप्शन पेश किए हैं। जिसमें कॉपर ब्रोंज, कोलर सेंड साटिन, टाइटेनियम ग्रे मेट, स्टार लाइट ब्लू दिए हैं।
ये भी पढ़िए- सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी लॉन्च, कीमत सुनकर हो जाओगे हैरान
TVS iQube 2.2 kWh वेरिएंट के फीचर्स
टीवीएस आईक्यूब सीरीज के इस सबसे सस्ते TVS iQube 2.2 kWh variant इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh बैटरी मिलेगी। जो की एक बार फूल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर की शानदार रेंज देगी। खास बात यह है कि इसकी बैटरी 2 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाएगी। TVS iQube 2.2 kWh variant इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, व्हीकल क्रैश, फॉल और एंटी थेफ्ट अलर्ट, पैलेस का इंटीग्रेशन के साथ वॉइस असिस्टेंट, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ip67 वाटर एंड डस्ट रेजिडेंट, 30 लीटर लीटर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलेगा। TVS iQube 2.2 kWh variant की कीमत मात्र 94,999 रुपए है।
- पॉवर- 4.4 kW
- पीक टॉर्क- 140 kW
- टॉप स्पीड- 75 kmph
- चार्जर- 950 W
TVS iQube 2.2 kWh वेरिएंट की कीमत
TVS iQube New Variant | टीवीएस मोटर ने TVS iQube 2.2 kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 94,999 रुपए तय की है। कस्टमर्स इस प्राइस का फायदा 30 जून 2024 तक ही उठा सकते है।
TVS iQube 2.2 kWh वेरिएंट स्पेसिफिकेशन
- 30 लीटर लीटर अंडरसीट स्टोरेज
- 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल
- ip67 वाटर एंड डस्ट रेजिडेंट
- डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज
- फॉल और एंटी थेफ्ट अलर्ट
- वॉइस असिस्टेंट
- व्हीकल क्रैश
TVS iQube 5.1 kWh वेरिएंट के फीचर्स
iQube 5.1 kWh variant को एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी को मात्र चार घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। iQube 5.1 kWh variant इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे की मिलने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की कलर टीएफटी टच स्क्रीन, 118 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स, वॉइस असिस्टेंट अलेक्सा स्किल सेट, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, 32 लीटर अंडरसीट स्टोरेज मिलने वाला है।
ये भी पढ़िए-एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगा 170 किमी, होगी हजारों की बचत-जानिए कीमत, फीचर्स और सबकुछ
TVS iQube 5.1 kWh वेरिएंट की कीमत
TVS iQube New Variant | टीवीएस मोटर के आईक्यूब के टॉप ऑफ़ द लाइन 5.1 किलोवाट वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 85 हजार 373 है। iQube 5.1 kWh variant में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की सबसे बड़ी और पावरफुल 5.1 किलोवाट बैटरी मिलने वाली है।
TVS iQube ST 3.4 kWh वेरिएंट के फीचर्स
TVS iQube ST 3.4 kWh वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात की जाए तो वहां 78 किलोमीटर प्रति घंटा कंपनी द्वारा बताई गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, व्हीकल क्रैश, फॉल और एंटी थेफ्ट अलर्ट, अलेक्सा इंटीग्रेशन के साथ वॉइस असिस्टेंट, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ip67 वाटर एंड डस्ट रेजिडेंट, डिस्क ब्रेक, टीपीएस जैसे 118 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा इस टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अंडरसीट स्टोरेज 32 लीटर का दिया गया है।
- पॉवर- 4.4 kW
- पीक टॉर्क- 140 kW
- टॉप स्पीड- 78 kmph
- चार्जर- 950 W
TVS iQube ST 3.4 kWh वेरिएंट कीमत
TVS iQube New Variant | टीवीएस मोटर ने TVS iQube ST 3.4 kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 155,555 रुपए तय की है। iQube ST 3.4 kWh variant इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 किलोवाट की बैटरी मिलेगी जो की एक बार चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को 100 किलोमीटर तक दौड़ सकेगी।
जुड़िए हमारे नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। Vivo V30e 5G Price हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।TVS iQube ST 3.4 kWh स्पेसिफिकेशन