ऑनलाइन देखें डरावनी, सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज-मूवी, आज ही हुई स्ट्रीम

इस सप्ताह ओटीटी रिलीज में शैतान मूवी नेटफ्लिक्स, मंजुम्मेल बॉयज़ डिजनी प्लस हॉटस्टार, द आइडिया ऑफ यू (OTT Release This Week HeeraMandi) द ब्रोकन न्यूज़ सीजन 2

OTT Release This Week HeeraMandi ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डरावनी, सस्पेंस थ्रिलर व रोमांच से भरी वेब सीरीज और मूवी रिलीज हो चुकी है। इस सप्ताह ओटीटी रिलीज में आपको कई महत्वपूर्ण वेब सीरीज और मूवी देखने को मिल सकती है। जिसमें शानदार मूवी शैतान का भी नाम शामिल है। अगर आप वेब सीरीज या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी देखना पसंद करते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

हीरा मंडी द डायमंड बाजार नेटफ्लिक्स (HeeraMandi The Diamond Bazaar Netflix)

नेटफ्लिक्स पर इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली शानदार वेब सीरीज में जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की हीरा मंडी द डायमंड बाजार 2024 रिलीज (heeramandi release date) की गई है। भंसाली के अनुसार उन्हें heeramandi वेब सीरीज का आईडिया 14 साल पहले आया था। उस समय उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था। हालांकि अब यह कहानी ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है।

(OTT Release This Week HeeraMandi) कहानी 1940 के दशक की बताई जा रही है। यह महाकाव्य गाथा, प्रेम, शक्ति, बदला और स्वतंत्रता आंदोलन के विभिन्न पहलुओं को टच करती है। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला (manisha koirala), सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा (richa chadha), संजीदा शेख (sanjeeda sheikh), शरमीन सहगल और ताहा शाह बदुशा शामिल है।

खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिलीज होगी कॉमेडी से भरपूर फुलेरा पंचायत की वेब सीरीज

शैतान मूवी नेटफ्लिक्स (Shaitaan movie netflix)

OTT Release This Week HeeraMandi- शैतान मूवी 4 मई 2024 को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म 65 करोड रुपए के बजट के अंदर बनाई गई है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अजय देवगन ने निभाई है। जबकि विलेन की भूमिका में आर माधवन ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म में अजय देवगन एक पिता के किरदार में है। जिसकी बेटी जानवी (जानकी बोडीबाल) पत्नी ज्योतिका और बेटे धुव (अंगद राज) के साथ फार्म हाउस पर रहते हैं। यहीं पर शैतान बनकर आर माधवन की एंट्री होती है और वह काले जादू से कबीर (अजय देवगन) की बेटी को वश में कर लेते हैं। पूरी मूवी नेटफ्लिक्स पर देखें।

मंजुम्मेल बॉयज़ डिजनी+हॉटस्टार (Manjummel Boys Disney+Hotstar)

OTT Release This Week HeeraMandi- दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म मंजुम्मेल बॉयज़ ने ऑल वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार जलवा दिखाया था। इसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 5 मई 2024 को रिलीज किया गया है। ‘मंजुम्मेल बॉयज़ फिल्म सर्वाइकल थ्रिलर फिल्म है जो की एक सच्ची घटना पर आधारित है। दर्शक फिल्म Manjummel Boys Disney+Hotstar को हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में एक साथ ईस्ट्रीम किया गया है।

आमिर खान ने कहा मेरी हाथ जोड़ने की आदत नहीं, समझ गया नमस्कार की ताकत

द आईडिया ऑफ़ यू अमेज़न प्राइम (The Idea of You – Amazon Prime)

OTT Release This Week HeeraMandi- ऐनी हैथवे और निकोलस गैलिट्जिन द्वारा अभिनीत द आइडिया ऑफ यू 2 मई 2024 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। रोमांटिक फिल्म में एक 40 वर्ष की तलाकशुदा और सिल्वर लेक आठ गैलरी के मालिक की कहानी बताई गई है। अपनी किशोर बेटी कोचेला ले जाने के बाद वह खुद को बॉय बैंड ऑगस्ट मून के 24 वर्षीय हार्टथ्रोब के साथ रोमांटिक रूप से शामिल पाती है।

द ब्रोकन न्यूज़ 2 जी5 (The Broken News 2 Zee5)

द ब्रोकन न्यूज़ सीजन 2 समाचार रिपोर्टिंग की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। द ब्रोकन न्यूज़ सीजन 2 को Zee5  पर रिलीज किया गया है। यह अलग-अलग मीडिया समूह के कंपटीशन और खबरे को लेकर खींचतान पर बनाई गई है। इसमें सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावद, श्रेया पिलगांवकर, सहित कई कलाकारों ने शानदार अभी नहीं किया है। (OTT Release This Week HeeraMandi) इसके पहले सीजन में प्राइम टाइम की टीआरपी की लड़ाई का खुलासा हुआ था। इसी प्रकार द ब्रोकन न्यूज़ सीजन 2 को Zee5 में नई कहानी देखने को मिलेगी।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

द वेल डिजनी प्लस हॉटस्टार (The Veil Disney+Hotstar)

The Veil डिजनी प्लस हॉटस्टार रिलीज किया गया एक टीवी सीरियल है। The Veil शो के नए एपिसोड हर मंगलवार दोपहर 12:30 बजे रिलीज किए जाते हैं। यह सीरीज दो महिलाओं के बारे में है जो सच और झूठ का खतरनाक खेल खेलती है। (OTT Release This Week HeeraMandi) इसमें एलिज़ाबेथ मॉस, युमना मारवान, जोश चार्ल्स, डाली बेंसला, जोआना बिडेरियो और जेम्स प्योरफॉय शामिल हैं।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। (OTT Release This Week HeeraMandi) अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment