मार्केट में लॉन्च होगा ई-बाइक का बाप! 25 पैसे में दौड़ेगी ओकाया का ईवी, क्या होगी कीमत, स्पेशिफिकेशन

ओकाया ईवी की अपकमिंग ई-बाइक फेराटो डिसरप्टर 2 मई 2024 को लॉन्च होगी, Okaya E-bike Ferrato Disruptor की प्राइस, रेंज मोटर की पॉवर के साथ जानिए फीचर्स और स्पेशिफिकेशन 

Okaya E-bike Ferrato Disruptor ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक फेराटो डिसरप्टर की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। इलेक्ट्रिक बाइक को पसंद करने वाले कस्टमर के लिए Okayaev कि यह बाइक बेहद खास होने वाली है। कस्टमर को जानकर हैरानी होगी कि यह इलेक्ट्रिक बाइक नाम मात्र के पैसों में एक किलोमीटर का सफर तय करेगी। अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जानिए इस बाइक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां।

इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रही है। इसी बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओकाया ईवी ने अगले महीने Okaya E-bike Ferrato Disruptor लॉन्च करने जा रही है। ओकाया कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को लग्जरी ब्रांड फेराटो के साथ मिलकर डेवलप किया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक चॉकलेट की कीमत से भी कम दाम पर 1 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जानिए इस बाइक की रेंज, कीमत, स्पेसिफिकेशन और फुल चार्ज करने पर कितना दौड़ेगी।

ओकाया ई-बाइक फेराटो डिसरप्टर की लॉन्च डेट?

ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी ने लग्जरी ब्रांड Ferrato के साथ मिलकर Okaya E-bike Ferrato Disruptor को धमाकेदार बनाने का प्रयास किया है। इस बहुत प्रतीक्षित इलेक्ट्रिक बाइक के लांच होने के पहले से ही कस्टमर को इसका इंतजार था। यह बाइक 2 मई 2024 को लॉन्च की जाएगी। ओकाया ईवी कंपनी (Okaya EV) अपनी अपकमिंग बाइक की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने नए कस्मर्स के लिए विशेष स्कीम भी शुरू की है।

ये भी पढ़िए- लॉन्च हो गया सबसे सस्ता ई-स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगा 100 KM, जानिए ऑन रोड प्राइस

फेराटो डिसरप्टर की रेंज क्या है?

Okaya EV का दावा है कि Okaya E-bike Ferrato Disruptor को एक बार फुल चार्ज करने पर कस्टमर इस इलेक्ट्रिक बाइक को 129 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक बिल्कुल पेट्रोल बाइक चलने जैसा अनुभव देगी। हाईवे पर इस बाइक की रेंज और अधिक बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। Ferrato Disruptor मात्र 25 पैसे पर 1 किलोमीटर के हिसाब से चलेगी।

Okaya EV फेराटो डिसरप्टर की कीमत क्या है?

Okaya E-bike Ferrato Disruptor की डिजाइन और फीचर बहुत शानदार होने वाले हैं। यह किसी भी पेट्रोल बाइक को आसानी से मात देने में सक्षम है। कंपनी ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक बाइक की सेट इमेज जारी की है। इसमें बाइक का मस्कुलर टैंक भी नजर आ रहा है। बात की जाए इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की तो अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। संभवत लॉन्चिंग डेट के समय ही इसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रूपए से अधिक हो सकती है।

ये भी पढ़िए- ओला ने दिया ग्राहकों को लॉलीपॉप! एक झटके में इतनी कीमत कम कर दी, EV मार्केट में मची खलबली

ई-बाइक फेराटो डिसरप्टर की स्पीड

ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की Okaya E-bike Ferrato Disruptor परफॉर्मेंस के लिए परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलने वाली है। जो की 6.37 kW की पीक पावर और 228 NM मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओकाया का दवा है कि फेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर (Top speed 95 km) होगी। इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर को पावर देने के लिए इसमें एलएफपी (LFP) टेक्नोलॉजी के साथ 3.97 kwh बैट्री पैक मिलेगा। इसमें राइडिंग मोड भी दिए जा सकते हैं।

  • 228 NM मैक्सिमम टॉर्क जनरेट
  • एलएफपी (LFP) टेक्नोलॉजी
  • टॉप स्पीड 95 किलोमीटर
  • 6.37 kW की पीक पावर
  • 3.97 kwh बैट्री पैक

ओकाया ई-बाइक फेराटो डिसरप्टर कैसे खरीदे? 

ओकाया ईवी कंपनी द्वारा 2 मई 2024 को लॉन्च किए जाने वाली Ferrato Disruptor को प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से सेल किया जाएगा। इसके लिए कंपनी की 100 से ज्यादा शोरूम खोलने की प्लानिंग भी है। कंपनी ने अपकमिंग Okaya E-bike Ferrato Disruptor की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। पहले 1000 कस्टमर से 500 रुपए की टोकन मनी लेकर Ferrato की ऑफिशल वेबसाइट पर बुकिंग हो सकती है। 1000 यूनिट के बाद इसकी बुकिंग के लिए कस्टमर को 2500 रुपए देना होंगे।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

ओकाया ई-बाइक फेराटो डिसरप्टर स्पेसिफिकेशन

Okaya E-bike Ferrato Disruptor का लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन सील्क रखा गया है। यह देखने में बिल्कुल स्पोर्ट्स बाइक की तरह स्टाइलिश लग रही है। इसमें एलईडी लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं। रीडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कहीं खूबियां लॉन्च की गई है। इस बाइक में एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम, सुपीरियर सस्पेंशन, कंफर्टेबल सिटिंग, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर सहित कई शानदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे।

  • स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर
  • एलईडी लाइटिंग सेटअप
  • एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम
  • सुपीरियर सस्पेंशन
  • कंफर्टेबल सिटिंग

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment