मार्केट में आने वाला है रियलमी का मोबाइल Price Realme Narzo 70x, जानिए क्या होगी कीमत रियलमी नार्जो 70 एक्स 5 जी के स्पेशिफिकेशन
Price Realme Narzo 70x 5g | मोबाइल कंपनी रियलमी लगातार भारत के मोबाइल मार्केट में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। पिछले ही महीने रियलमी ने स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 70 प्रो (realme narzo 70 pro) लॉन्च किया था। इस फोन की लोकप्रियता के बाद रियलमी नार्जो 70 एक्स (realme narzo 70x ) को लॉन्च करने की प्लानिंग की है। रियलमी का यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा और इसके फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत क्या होगी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
दोस्तों अगर आप अप्रैल महीने में नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो realme ने आपके लिए जल्द ही बजट फोन लॉन्च करने की प्लानिंग की है। रियलमी नार्जो 70 एक्स 5जी स्मार्टफोन भारत में 24 अप्रैल 2024 को लॉन्च होने वाला है। कंपनी के अनुसार यह realme narzo 70x 5g mobile मिड रेंज सेगमेंट में शामिल किया गया है। रियलमी नार्ज़ो 70x 5जी मोबाइल में 64MP का में कैमरा होने वाला है जिससे आसानी से शानदार फोटो लिए जा सकते हैं।
कब लॉन्च होगा रियलमी नार्जो 70 एक्स 5जी?
Price Realme Narzo 70x 5g | रियलमी कंपनी ने रियलमी नार्ज़ो 70x 5जी मोबाइल के लिए माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया है। जिसके कारण स्मार्टफोन के लांच होने के पहले ही इसके सारे फीचर्स सामने आ चुके हैं। रियलमी इस फोन को देशभर में 24 अप्रैल 2024 को लॉन्च करने जा रही है। अगर आप इस बजट फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल आपको मिल जाएगी।
ये भी पढ़िए- OnePlus की बत्ती गुल करने आ गया रियलमी का धांसू 5G मोबाइल, कीमत सिर्फ इतनी?
नार्ज़ो 70x 5जी मोबाइल की कीमत (Price Realme Narzo 70x 5g)
रियलमी के इस रियलमी नार्ज़ो 70x 5जी मोबाइल की कीमत की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी ने अभी इसकी जानकारी कहीं पर भी शेयर नहीं की है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि रियलमी realme narzo 70x 5g mobile को 12000 से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। कंपनी अगर इस प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च करती है तो इस फोन के लांच होने से ओप्पो, वीवो और श्यओमी कंपनी के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
नार्ज़ो 70x 5जी के फीचर
Price Realme Narzo 70x 5g | चीनी कंपनी रियलमी ने रियलमी नार्ज़ो 70x 5जी में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसी के साथ फोन की बैटरी में 5000 मा का पावर दिया गया है। नियो रियलमी 70 एक 5G स्मार्टफोन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा होगा जो की फोटोग्राफी को शानदार अनुभव देगा। इस स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलने वाला है।
जुड़िए हमारे रियलमी के नार्ज़ो 70x 5जी स्मार्टफोन का कैमरा शानदार होने वाला है फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी रिकॉर्ड करने के लिए इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 64MP का कैमरा जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा कंपनी ने दिया है। Price Realme Narzo 70x 5g | realme के इस फोन का प्रोसेसर एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलने वाला है। जिसके कारण स्मार्टफोन की स्पीड बहुत शानदार होने वाली है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल एचडी अमोलेड डिस्पले मिलने वाला है। जिसकी पिक ब्राइटनेस 2000 नीड्स और रिज्यूलेशन 2400×1080 पिक्सल हो सकती है। रियलमी ने realme narzo 70x 5g mobile की चार्जिंग टाइम बढ़ाने के लिए इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया है। जबकि इसकी बैटरी 5000 mAh पॉवर की दी गई है। जिसके चलते या फ़ोन काफी समय तक बिना किसी चार्जिंग सपोर्ट के चल सकेगा Price Realme Narzo 70x 5g | रियलमी कंपनी ने इस सीरीज के पिछले वेरिएंट में जो रैम और स्टोरेज ऑप्शन दिया था। वही लगभग इस फोन में होने वाला है। 4GB+128GB, 6जीबी+128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन कंपनी द्वारा स्मार्टफोन में दिया जाएगा। ये भी पढ़िए- बाजार में आए धांसू स्मार्टफोन जिनकी कीमत 20 हजार से कम- देखिए पूरी लिस्ट नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए। धन्यवादनार्ज़ो 70x 5जी स्मार्टफोन कैमरा
नार्ज़ो 70x 5जी मोबाइल प्रोसेसर
रियलमी नार्ज़ो 70x 5जी डिस्प्ले
रियलमी नार्ज़ो 70x स्मार्टफोन बैटरी
रियलमी नार्जो 70 एक्स रैम और स्टोरेज