टीआरपी के सिर चढ़ गए ये 5 टीवी शो, जानिए कौन पंहुचा टॉप पर अनुपमा या झलक

टीवी चेनल्स और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाले Top 5 TV Serials अनुपमा सीरियल, झलक, गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है और शिव शक्ति तप त्याग तांडव टीवी सीरियल की टीआरपी रिपोर्ट

Top 5 TV Serials | सोशल मीडिया और ओटीटी के जमाने में आज भी छोटे पर्दे पर आने वाले शो को दर्शन बहुत पसंद कर रहे हैं। इन टीवी सीरियलों में लोगों की भावनाएं छिपी होती है। यही कारण है कि प्रतिदिन अलग-अलग चैनलों पर प्रसारित होने वाले इन टीवी सीरियलों को लोग बहुत प्यार देते हैं। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) टीआरपी रिपोर्ट में कौन सा सीरियल टॉप पर चल रहा है और कौन से सीरियल ने टीआरपी रिपोर्ट में बाजी मारी है।

दोस्तों इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट में टीवी सीरियल झलक सीरियल ने अपनी जगह बनाई है। लेकिन आज भी टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर अनुपमा सीरियल चल रहा है। हालांकि झनक ने गुम  है किसी के प्यार में, यह रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा जैसे शो को टककर देना शुरू कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं इस सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट में कौन सा शो टॉप Top 5 TV Serials पर है और कौन सा नीचे।

शिव शक्ति तप त्याग तांडव सीरियल

Top 5 TV Serials – कलर्स टीवी चैनल और जिओ सिनेमा पर प्रसारित होने वाले शिव शक्ति तप त्याग तांडव टीवी सीरियल को दर्शन बहुत पसंद कर रहे हैं। टीआरपी लिस्ट में शिव शक्ति तप त्याग तांडव शो 5 नंबर पर है। शो को इस बार 1.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं। इस धार्मिक शो में हाल ही में भगवान शनि की एंट्री दिखाई गई है। जिसके चलते सो इंटरेस्टिंग बना हुआ है।

ये भी पढ़िए- सिनेमाघरों में होगा हंगामा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बने BMCM, मैदान में उतरे अजय देवगन, देखिए कौन मारेगा बाजी

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल

ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH) रोमांटिक एवं पारिवारिक शो स्टार प्लस और डिजनी हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है। इस हफ्ते की TRP list की बात की जाए तो यह रिश्ता क्या कहलाता है चौथे नंबर पर है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टार्र YRKKH सीरियल को इस हफ्ते 1.8 व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं। दर्शन इसे भी खूब पसंद कर रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है TRP लिस्ट में 4 नंबर पर है।

गुम है किसी के प्यार में सीरियल

गुम है किसी के प्यार में टीवी चैनल स्टार प्लस और डिजनी हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस टीवी सीरियल की टीआरपी में इस सप्ताह गिरावट देखने को मिली है। पिछले सप्ताह गुम है किसी के प्यार में सीरियल को 2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले थे। Top 5 TV Serials लेकिन इस सप्ताह गुम है किसी के प्यार में को 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं। जिसके चलते यह शो तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस शो में शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा अभिनय कर रहे हैं।

झलक सीरियल 

स्टार प्लस और डिजनी हॉटस्टार पर 5 महीने पहले शुरू हुए झलक सीरियल को ऑडियंस ने प्यार देना शुरू कर दिया है। हिना नवाब और कुशाल आहूजा स्टार्र यह शो टीआरपी के चार्ट पर तेजी से ग्रोथ कर 2 नंबर पर रहा है। इस झलक सीरियल की अनोखी कहानी के कारण यह टीआरपी की टॉप 3 शो की लिस्ट में शामिल है। झलक सीरियल को अब तक 2.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिल चुके हैं

अनुपमा सीरियल

Top 5 TV Serials –13 जुलाई 2020 स्टार प्लस और डिजनी हॉटस्टार पर प्रसारित हुए अनुपमा सीरियल को शुरुआत से ही दर्शकों ने बहुत सराहा है। यही कारण है की टीआरपी लिस्ट में आज भी यह शो टॉप पर बना हुआ है। दर्शक चाहते हैं की अनुपमा और अनुज एक बार फिर से एक हो जाए। इस अनुपमा सीरियल की पापुलैरिटी के कारण रंजन शाही का यह शो इस हफ्ते भी पहले स्थान पर बना हुआ है। इस शो को 2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

क्यों जरूरी है टीआरपी?

किसी भी टीवी सीरियल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले टीवी शो या अन्य शो की इनकम का महत्वपूर्ण सोर्स होता है एडवरटाइजमेंट। और एडवर्टाइजमेंट के लिए दर्शन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। विज्ञापन दाताओं के लिए टीआरपी बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे विज्ञापन दाताओं को बड़ी आसानी से यह पता लग जाता है कि किस चैनल पर विज्ञापन देने से उनके प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। इसलिए विज्ञापन दाता सबसे ज्यादा टीआरपी वाले चैनल पर ही विज्ञापन देना पसंद करते हैं।

क्या है बीएआरसी? (Top 5 TV Serials)

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) अलग-अलग टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल और शो की टीआरपी पर नजर रखती है। कई हजार फ्रीक्वेंसी का डाटा लेकर पूरे टीवी चैनलों की टीआरपी का अनुमान बीएआरसी द्वारा ही लगाया जाता है। यह एजेंसी टीआरपी को मापने के लिए एक स्पेशल गेजेट का उपयोग करती है। Top 5 TV Serials टीआरपी को मापने के लिए कुछ जगहों पर बैरोमीटर लगाए जाते हैं यह बैरोमीटर कुछ विशेष फ्रीक्वेंसी के द्वारा यह पता लगते हैं कि कौन सा प्रोग्राम या चैनल कितनी बार और सबसे ज्यादा देखा गया।

ये भी पढ़िए- रिलीज हो गई Tbmauj, फर्रे, लूट सीजन 2 पैरासाइट द ग्रे हॉरर- जानिए कब और कैसे देखें

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment