इस वीकेंड पर रिलीज हो गई अमर सिंह चमकीला (OTT Release This Weekend) देखें फॉलआउट, लव स्टोरी प्रेमलू, द हाईजैकिंग ऑफ फ्लाइट 601, अस द क्रो फ्लाइज और हार्टब्रेक हाई सीजन 2
OTT Release This Weekend | दोस्तों एक बार फिर हम आपके लिए OTT release this week लेकर आए हैं। इस सप्ताह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली शानदार वेब सीरीज की डिटेल आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलने वाली है। अगर आप इस वीकेंड पर वेब सीरीज या फिर मूवी देखने का प्लान कर रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके काम का होने वाला है।
OTT Release This Weekend
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिजनी+हॉटस्टार जैसे या प्लेटफार्म पर एक के बाद एक धमाकेदार वेब सीरीज और मूवी रिलीज हो रही है। इस सप्ताह आपको इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक मूवी और वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी। (OTT Release This Weekend) अगर आप मूवी और वेब सीरीज देखकर अपना वीकेंड एंजॉय करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस वीकेंड पर रिलीज होने वाली सभी मूवीस और वेब सीरीज की डिटेल आपको नीचे दी गई है।
अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स रिलीज (Amar singh chamkila netflix release)
OTT Release This Weekend-पंजाबी सिंगर के जीवन पर आधारित अमर सिंह चमकीला में लोकप्रिय एक्टर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में है। इस बायोपिक मूवी में परिणीति चोपड़ा भी अमरजोत कौर की भूमिका में नजर आई है। यह अमर सिंह चमकीला मूवी नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज कर दी गई है। निर्देशक इम्तियाज अली द्वारा बनाई गई इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है।
फॉलआउट प्राइम वीडियो रिलीज (Fallout prime video release)
फॉलआउट की रिलीज डेट 12 अप्रैल 2024 है यह वेस्टर्न वर्ल्ड रचना करो जोनाथन नोलन और लिसा जॉय और उनकी फिल्टर फिल्मों की नई सीरीज है। जो दुनिया भर में सबसे अधिक बिकने वाली गेम फ्रैंचाइजी पर आधारित है। Fallout दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। इस सीरीज की अपनी ही एक अलग कहानी है। इसे देखकर आप अपना वीकेंड इंजॉय कर सकते हैं।
प्रेमलू डिजनी+हॉटस्टार रिलीज (Premlu Disney+Hotstar Release)
OTT Release This Weekend- 9 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई प्रेमलू मलयालम रोमांटिक फिल्म है। जिसका हिंदी डब वर्जन डिजनी+हॉटस्टार पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज किया गया है। प्रेमलू मूवी का तेलुगू वर्जन 8 मार्च को सिनेमाघर में भी रिलीज किया गया था। जबकि इसका तमिल वर्जन 15 मार्च को आया था। Premlu Movie की प्रसिद्धि को देखते हुए डिजनी+हॉटस्टार ने इसे मलयालम तमिल और उसके बाद हिंदी में डब करके रिलीज किया गया है।
द हाईजैकिंग ऑफ फ्लाइट 601 रिलीज (The Hijacking of Flight 601 Netflix release)
द हाईजैकिंग ऑफ फ्लाइट 601 नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज कर दी गई है। कैमिलो प्रिंस और पाब्लो गोंजालेज द्वारा निर्देशित 6 एपिसोड वाली इस थ्रिलर रोमांच से भरपूर सीरीज में कोलम्बिआई सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है। द हाईजैकिंग का फ्लाइट 601 एक विमान की वास्तविक घटना पर आधारित है। जो की 30 में 1973 में घटित हुई थी। इसमें दो हाईजैकर्स ने प्लेन को हाईजैक कर लेते हैं और इस दौरान पूरी कहानी बनी गई है।
अस द क्रो फ्लाइज नेटफ्लिक्स सीजन 3 (As the Crow Flies Season 3)
अस द क्रो फ्लाइज नेटफ्लिक्स सीजन 3 एक तुर्की शो बताया जा रहा है। जो की एक मशहूर टीवी एंकर और उसके पागल फैन की असली कहानी है। यह मूवी 11 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। जिसे देखने वाले काफी पसंद कर सकते हैं। रोमांस और सस्पेंस भरी इस फिल्म को देखकर आप अपना वीकेंड इंजॉय कर सकते हैं।
जुड़िए हमारे OTT Release This Weekend- दोस्तों इस वीकेंड पर हार्टब्रेक हाई सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल को रिलीज कर दी गई है। Heartbreak High Season 2 को देखने के लिए नेटफ्लिक्स पर जाना होगा। हार्टब्रेक हाई का पहला सीजन 2022 में नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया गया था। जिन दर्शकों ने पहला सीजन देखा था वह बड़ी बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का भी इंतजार कर रहे हैं। अब जब किया सीजन रिलीज हो चुका है तो आप भी इसका आनंद ले सकते हैं। ये भी पढ़िए- सिनेमाघरों में होगा हंगामा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बने BMCM, मैदान में उतरे अजय देवगन ये भी पढ़िए- रिलीज हो गई Tbmauj, फर्रे, लूट सीजन 2 पैरासाइट द ग्रे हॉरर- जानिए कब और कैसे देखें ये भी पढ़िए- मच गया घमाशान, जानिए आखिर कंगना ने किसको कहा था ताड़का नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (OTT Release This Weekend) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए। धन्यवादहार्टब्रेक हाई सीजन 2 नेटफ्लिक्स रिलीज (Heartbreak High Season 2 Netflix Release)