8GB रैम वाले Best 5G Phone Under 20k, वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन, ओप्पो ए78 5जी मोबाइल, iQOO Z7s 5G, टेक्नो पावा 5 प्रो 5G स्मार्टफोन जानिए सब की प्राइस
Best 5G Phone Under 20k | अप्रैल 2024 में अगर आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको हमारा यह आर्टिकल बेस्ट 5G स्मार्टफोन की पूरी जानकारी देगा। पूरे भारत में 5G नेटवर्क रोल आउट कर दिया गया है। ऐसे में मोबाइल कंपनियां भी अब 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है हालांकि कई 5G मोबाइल की कीमत बहुत अधिक है। लेकिन 5G बजट स्मार्टफोन की जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
दोस्तों आज हम 5G स्मार्टफोन की कीमत ( Best 5G Phone Under 20k) और उससे जुड़ी तमाम जानकारियां आपके साथ शेयर करेंगे। दोस्तों हमारी इस लिस्ट में वीवो ओप्पो इकू टेक्नो पावा जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के 5G मोबाइल की डिटेल मिलेगी। 8GB रैम वाले बेस्ट 5G फोन जिनकी कीमत 20,000 से काम है। उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन (VIVO T2 5G)
दोस्तों 8GB रैम वाले Best 5G Phone Under 20k जिनकी कीमत 20000 से कम है की सूची में सबसे पहले VIVO T2 5G स्मार्टफोन को शामिल किया गया है। वीवो टी2 5जी डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें एंड्राइड 13 दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.38 इंच एमोलेड डिस्प्ले रहने वाला है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्स है। फोन स्नैपड्रेगन 695 Soc से लैस है।
फोन में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम भी दी गई है। VIVO T2 5G स्मार्टफोन में 64mp प्राइमरी सेंसर 2 MP सेकेंडरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए फ्रंट में 16 एमपी कैमरा सेंसर दिया गया है। बैटरी कि अगर बात की जाए तो VIVO T2 5G स्मार्टफोन में 4500 mAh बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़िए- OnePlus की बत्ती गुल करने आ गया रियलमी का धांसू 5G मोबाइल, कीमत सिर्फ इतनी?
VIVO T2 5G की कीमत
वीवो कंपनी द्वारा सेल किया जा रहे VIVO T2 5G स्मार्टफोन की खूबियों को तो अपने भली भांति पढ़ लिया होगा। अगर आप इस मोबाइल को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको मात्र 15,790 खर्च करना होंगे। अगर आप एक साथ कितने रुपए खर्च नहीं कर सकते हैं तो इस फोन को बजाज फाइनेंस से किस्त पर ले सकते हैं।
ओप्पो ए78 5जी मोबाइल (Oppo A78 5G Smart Phone)
हमारी Best 5G Phone Under 20k लिस्ट में दूसरे नंबर पर ओप्पो ए78 5जी मोबाइल है। Oppo A78 5G धमाकेदार स्मार्टफोन के फ्रंट में 8एमपी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेंसर के साथ मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का है। ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 6.56 इंच का है। वही फोन को घड़ी-घड़ी चार्ज न करना पड़े इसके लिए कंपनी ने 5000 mAh बैटरी लगाई है जो की 33w फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
ये भी पढ़िए- अप्रैल फूल के साथ शुरू हुआ था जीमेल, जानिए कैसे कर रहा है अरबों की कमाई
Oppo A78 5G की कीमत
ओप्पो कंपनी द्वारा सेल किया जा रहे ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन की खूबियों को तो अपने भली भांति पढ़ लिया होगा। अगर आप इस मोबाइल को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको मात्र 17,999 खर्च करना होंगे। अगर आप एक साथ कितने रुपए खर्च नहीं कर सकते हैं तो इस फोन को बजाज फाइनेंस से किस्त पर ले सकते हैं।
iQOO Z7s Smart Phone (Best 5G Phone Under 20k)
दोस्तों 8GB रैम वाले Best 5G Phone Under 20k की इस सूची में तीसरा नंबर iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन का है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। ये एंड्रॉयड 13 पर आधारित फन टच ओएस 13 पर काम करता है। कंपनी ने फोन को शानदार लुक देने के लिए इसमें 6.38 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। जो इसकी पिक्चर क्वालिटी को बहुत अच्छा बना देता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 695 5G Soc से लैस है। इस धमाकेदार फोन में कंपनी ने 8GB एलपीडीडीआर 4X रेम दी है।
ये भी पढ़िए- धमाकेदार स्मार्ट वॉच का टीजर ऑउट, जानिए क्यों है खास
iQOO Z7s 5G की कीमत
iQOO कंपनी द्वारा सेल किया जा रहे iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन की खूबियों को तो अपने भली भांति पढ़ लिया होगा। अगर आप इस मोबाइल को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको मात्र 16,999 खर्च करना होंगे। अगर आप एक साथ कितने रुपए खर्च नहीं कर सकते हैं तो इस फोन को बजाज फाइनेंस से किस्त पर ले सकते हैं।
टेक्नो पावा 5 प्रो 5G स्मार्टफोन (Tecno Pova 5 pro 5G)
टेक्नो पावा 5 प्रो 5G स्मार्टफोन को लोगों ने काफी पसंद किया है। इसलिए हमारे इस लिस्ट में टेक्नो पावा 5 प्रो 5G स्मार्टफोन को भी शामिल किया गया है। यह स्मार्टफोन मीडिया टेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट इन डिस्प्ले दिया गया है। Tecno Pova 5 pro 5G का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्मार्टफोन में 50 एमपी कैमरा सेंसर दिया गया है। (Best 5G Phone Under 20k) फ्रंट में 16 एमपी सेंसर मौजूद है। फोन में 68w का अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5000 mah बैटरी मिलती है।
जुड़िए हमारे टेक्नो पावा कंपनी द्वारा सेल किया जा रहे Tecno Pova 5 pro 5G स्मार्टफोन की खूबियों को तो अपने भली भांति पढ़ लिया होगा। अगर आप टेक्नो पावा 5 प्रो 5G स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको मात्र 15,999 खर्च करना होंगे। अगर आप एक साथ कितने रुपए खर्च नहीं कर सकते हैं तो इस फोन को बजाज फाइनेंस से किस्त पर ले सकते हैं। नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। (Best 5G Phone Under 20k) ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए। धन्यवादTecno Pova 5 pro 5G की कीमत
1 thought on “बाजार में आए धांसू स्मार्टफोन जिनकी कीमत 20 हजार से कम- देखिए पूरी लिस्ट”
Leave a Comment
Abhi mobile achhe he..