1 April 2024 से बदलेंगे ये पांच नियम, टैक्स सेविंग के लिए आज ही करें यह काम

मार्च महीना लगभग समाप्त होने को है। वित्तीय वर्ष 2024-25 1 April 2024 से शुरू हो जाएगा। इसी के साथ 1 अप्रैल से कई नियमों में बदलाव भी होंगे जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इसलिए इन नियमों को जानना आपके लिए अति आवश्यक है। हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि एक अप्रैल को ऐसी कौन से नियम है जो बदले जा रहे हैं और वह आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

पुरानी टैक्स प्रणाली में इनकम टैक्स में छूट के लिए इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही निवेश करें। वैसे तो इसकी डेड लाइन 31 मार्च है। लेकिन शेयर बाजार और म्युचुअल फंड हाउस में 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार की छुट्टी है। इसलिए परेशानी से बचने के लिए आपको (ईएलएसएस) में निवेश 28 मार्च को ही कर लेना चाहिए।

ईएलएसएस में यूनिट को जारी करने के लिए ट्रांजैक्शन तब होना चाहिए जब स्टॉक मार्केट खुला हो। हालांकि बैंक 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे। 1 April 2024 से वित्तीय वर्ष 2024 25 की शुरुआत हो रही है इस दिन से लेनदेन में कई नियम लागू होंगे जिसका असर सीधे आम व्यक्ति पर पड़ेगा इसलिए यह नियम आपके लिए जानना अति आवश्यक है।

31 मार्च से पहले निपटाएं यह जरूरी काम

1 April 2024 से कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं। लेकिन उसके पहले यह जानना जरूरी है कि 31 मार्च से पहले कौन से ऐसे काम है जो आवश्यक रूप से निपटा लिए जाएं।

  • फास्टैग केवाईसी अपडेट-अगर आपने फास्टैग केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो तत्काल करवा ले। अपडेट नहीं होने की दशा में आपका फास्ट ट्रैक डीएक्टिव हो जाएगा
  • टैक्स सेविंग के लिए 31 मार्च से पहले टैक्स बचत वाले विकल्पों में निवेश करें।
  • पैन कार्ड को आधार से लिंक पैन कार्ड यदि आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया है तो यह काम तत्काल निपट ले नहीं तो पैन कार्ड रद्द हो सकता है। अगर इसके बाद लिंक करवाने के लिए 1000 का फाइन लगेगा।

ये भी पढ़िए- सिबिल स्कोर अच्छा है तो नहीं जोड़ना होंगे किसी के हाथ, घर आकर बैंक देगी लोन

क्रेडिट डेबिट कार्ड से जुड़े बदलाव (1 April 2024)

एसबीआई ने अपने डेबिट कार्ड से जुड़े सालाना मेंटेनेंस चार्ज में संशोधन किया है। नए चार्ज 1 अप्रैल से लागू कर दिए जाएंगे। बैंक ने अपने क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कांटेक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए मेंटेनेंस चार्ज 125 से बढ़कर 200 रुपये कर दिया है। युवा गोल्ड, कॉम्बो माय कार्ड जैसे डेबिट कार्ड के लिए चार्ज को 175 से बड़ा कर 250 रुपए कर दिया है। प्लेटटिनम कार्ड के लिए चार्ज 250 रुपए के बदले 350 रुपए हो जाएगा। इसके अलावा जीएसटी अतिरिक्त देना होगा। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए किराया भुगतान करने पर रिवॉर्ड अंक मिलन बंद हो जाएंगे।

फ्री लाउंज उपयोग के नियम बदलेंगे

आईसीआईसीआई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए हवाई अड्डों पर निशुल्क तरीके से लाउंज इस्तेमाल के लिए नियम बदल रहा है। एक अप्रैल से ग्राहकों को न्यूनतम 35000 रूपएखर्च करने होंगे। इसके बाद ही उन्हें एक बार निशुल्क लाउंज उपयोग करने की अनुमति रहेगी। इसी प्रकार येस बैंक ने भी इसके लिए न्यूनतम 10000 खर्च करने की शर्त रखी है। जबकि एक्सिस बैंक के कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड से कम से कम 50000 रुपए खर्च करना होंगे।

ये भी पढ़िए- इन कारणों से चेक बाउंस होता है, नासमझी में होगी जेल

पीएफ खाता ऑटोमेटिक ट्रांसफर होगा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO 1 अप्रैल (1 April 2024) से नया नियम लागू करने वाला है। इसके तहत अब नौकरी चेंज करने के बाद पीएफ अकाउंट ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा इसका मतलब है कि अब अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स को रिक्वेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी। इससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जो कि अब नहीं करना होगा।

कारों के दाम में होगा इजाफा

टाटा मोटर्स ने अपने व्यावसायिक वाहनों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी। कीमतों में यह वृद्धि उनके मॉडल एवं वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। वही किआ इंडिया के वाहन 3 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं कुछ और ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपनी कार महंगी कर रही है।

ताजा News और जानकारी पाने के लिए जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से क्लिक करें।

ऑफलाइन RTI फाइलिंग 

वित्तीय वर्ष 2024 25 से न्यू टैक्स रिजीम ही डिफॉल्ट टैक्स व्यवस्था होगी। यानी अगर आपने अभी तक टैक्स फाइल करने का तरीका नहीं चुना है तो आप नई व्यवस्था के तहत ही टैक्स भरेंगे। इसके साथ ही आयकर विभाग ने ऑफलाइन आईटीआर फाइल करने के लिए आइटीआर फॉर्म 1 और फॉर्म 4 जेसन सुविधा जारी किए हैं। इसका उपयोग 1 अप्रैल से ऑफलाइन आईटीआई दाखिल करने के लिए किया जा सकता है।

choupalmedia.com का 1 April 2024 से बदलेंगे ये पांच नियम आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपका कॉमेंट हमारे लिए अति आवश्यक है। इसके 1 April 2024 से बदलेंगे ये पांच नियम से जुड़े जो भी प्रश्न हो वह भी हमसे शेयर करें। हम उनका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

धन्यवाद…🙏🏻

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

1 thought on “1 April 2024 से बदलेंगे ये पांच नियम, टैक्स सेविंग के लिए आज ही करें यह काम”

  1. वाकई आप अपने पाठक वर्ग को सामयिक और जानकारी परक समाचार उपलब्ध करा रहे हैं जो न सिर्फ उनके दैनिक जीवन बल्कि व्यापार में भी वृद्धि का उत्साह जनक परिणाम ल रहे हैं । आपको कोटिशः साधुवाद ।

    Reply

Leave a Comment