सुजुकी ने लॉन्च की दमदार स्कूटर, सस्ती कीमत में कम्पनी दे रही धांसू फीचर्स

सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में इंडिया के कार बाजार में 2024 मॉडल सुजुकी एवेनिस लॉन्च किया है, 2024 Suzuki Avenis 125 Price, स्पेसिफिकेशन

2024 Suzuki Avenis 125 Price | सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में अपने 2024 मॉडल सुजुकी एवेनिस (2024 Suzuki Avenis 125) को लॉन्च किया है। जिससे 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में एक नई धांसू ऑप्शन पेश की गई है। यह स्कूटर अपने नए और वाइब्रेंट रंगों, आकर्षक डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ युवा भारतीय राइडर्स को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आइए, इस स्कूटर की विशेषताओं और खूबियों पर एक विस्तृत नज़र डालते हैं।

2024 Suzuki Avenis 125 डिजाइन

2024 Suzuki Avenis 125 Price | 2024 सुजुकी एवेनिस (2024 Suzuki Avenis) अपने स्ट्रीट स्पोर्ट लुक के साथ एक दमदार उपस्थिति दर्ज कराता है। स्कूटर के किनारों पर बोल्ड अक्षरों में लिखा ‘Suzuki’ ब्रांड इसके स्टाइल को और निखारता है। इस मॉडल में चार नए वाइब्रेंट रंग विकल्प उपलब्ध हैं: ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक और पर्ल मीरा रेड, चैंपियन येलो और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक, तथा पर्ल ग्लेशियर वाइट। इन रंगों के साथ आई-कैचिंग ग्राफिक्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

(2024 Suzuki Avenis 125 Price) सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycles India Pvt. Ltd.) के एमडी केनिची उमेदा का कहना है कि सुजुकी एवेनिस को इसके स्टाइलिश मोबिलिटी सॉल्यूशन्स के लिए युवा भारतीय राइडर्स द्वारा खूब सराहा गया है। उनका मानना ​​है कि अपडेटेड एवेनिस ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा और स्टाइल, टेक्नॉलजी और परफॉर्मेंस के मिश्रण के साथ अर्बन राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा।

  • ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक
  • ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक
  • ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक
  • ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक
  • पर्ल ग्लेशियर वाइट
  • पर्ल मीरा रेड
  • चैंपियन येलो

👉🏼 गूगल दे रहा 100000 का आसान लोन क्लिक करें

2024 Suzuki Avenis 125 कीमत 

2024 Suzuki Avenis 125 Price | 2024 सुजुकी एवेनिस (2024 Suzuki Avenis 125) की एक्स-शोरूम, प्राइस 92,000 रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर पूरे भारत में सभी सुजुकी टू-व्हीलर डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

2024 Suzuki Avenis 125 फीचर्स

2024 Suzuki Avenis 125 Price | 2024 सुजुकी एवेनिस को 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में सबसे खास बनाता है इसका ब्लूटूथ-इनेबल्ड मल्टी-फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल। यह कंसोल सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप को सपोर्ट करता है, जो कि आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस कंसोल की मदद से राइडर्स को टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, अराइवल अपडेट्स, कस्टम पॉइंट ऑफ इंटरेस्ट की जानकारी (जैसे पार्किंग एरिया, ईंधन पंप, सुविधा स्टोर), और कॉल, एसएमएस और वॉट्सएप अलर्ट के साथ अन्य ऐप्स के लिए अलर्ट प्राप्त होते हैं, जिससे वे राइड के दौरान भी कनेक्टेड रहते हैं।

  • कॉल, SMS, वॉट्सएप अलर्ट
  • कस्टम पॉइंट ऑफ इंटरेस्ट
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन
  • अराइवल अपडेट्स
  • ब्लूटूथ-इनेबल्ड

2024 Suzuki Avenis 125 इंजन 

2024 Suzuki Avenis 125 Price | नए सुजुकी एवेनिस स्कूटर को ऑल-अल्युमीनियम 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर 124.3 सीसी बीएस 6 इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 6750 RPM पर 8.7 पीएस की पावर और 5500 RPM पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस (एसईपी) और अडवांस्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी टॉप-क्लास पॉवर, परफॉर्मेंस और लो फ्यूल कंजम्पशन सुनिश्चित करती है। इसके चलते यह स्कूटर एफिशिएंसी और एक्साइटमेंट दोनों की तलाश करने वाले राइडर्स के लिए एक आदर्श विकल्प बन जाता है।

👉🏼 45 मिनट में 50 लाख का लोन क्लिक करें 

2024 Suzuki Avenis 125 स्पेसिफिकेशन

2024 Suzuki Avenis 125 Price | 2024 सुजुकी एवेनिस में कई अन्य विशेषताएं भी शामिल हैं जो इसे और भी खास बनाती हैं। इनमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और किल स्विच, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, कंबाइंड ब्रेक सिस्टम, टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन सेट-अप, फ्रंट फोर्क सस्पेंशन, डुअल-कलर स्टिचिंग के साथ एक आरामदायक और स्पोर्टी स्टेप सीट, स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल्स, बेहतर ग्रिप के लिए

टेक्सचर्ड डिजाइन वाला एक लंबा और चौड़ा फ्लोरबोर्ड, यूएसबी सॉकेट के साथ एक फ्रंट बॉक्स, छोटा सामान रखने के लिए एक फ्रंट रैक, यूनिक सेफ्टी शटर के साथ एक-पुश सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एक बाहरी हिंज-टाइप फ्यूल कैप, डुअल कन्विनियंट यूटिलिटी हुक्स और सीट के नीचे 21.8 लीटर का बड़ा स्टोरेज स्पेस शामिल हैं। इस स्कूटर में स्पोर्टी अलॉय व्हील डिजाइन के साथ 12 इंच का बड़ा फ्रंट टायर है, जो इसे और भी स्टाइलिश और स्थिर बनाता है।

  • टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन सेट-अप
  • सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम
  • साइड स्टैंड इंजन कटऑफ
  • स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल्स
  • डुअल-कलर स्टिचिंग
  • इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट
  • कंबाइंड ब्रेक सिस्टम
  • फ्रंट फोर्क सस्पेंशन
  • स्पोर्टी स्टेप सीट
  • किल स्विच

2024 Suzuki Avenis 125 कनेक्टिविटी 

2024 Suzuki Avenis 125 Price | 2024 सुजुकी एवेनिस उन सभी राइडर्स के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स की तलाश में हैं। अपने नए वाइब्रेंट रंगों, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पावरफुल इंजन और अन्य विशेषताओं के साथ, यह स्कूटर निश्चित रूप से भारतीय बाजार में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाएगा।

यह भी पढ़िए-👇👇👇

👉🏼 भारत में Oppo-Vivo की बैंड बजाने आ रहा Google Pixel 9 Pro Fold का स्मार्टफोन

👉🏼 आ गई भाईयों की बारी, युवाओं को सरकार देगी हर महीने 6000 से 10,000 रुपए

👉🏼 सड़कों पर दौड़ेगा शाही गुरिल्ला, धुक-धुक करती आ गई एनफील्ड की नई बाइक

👉🏼 16,999 रुपए की खास प्राइस में सैमसंग ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (2024 Suzuki Avenis 125 Price) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment