आधे करोड़ से भी ज्यादा मांगी किआ की कार, जानिए कीमत, फीचर्स और इंजन का पावर

कार कंपनी किआ इंडिया ने भारत में 2024 Kia ​​Carnival को 3 अक्टुम्बर 2024 को लॉन्च कर दिया है, कार की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, इंजन और जाने बुकिंग की डेट 

2024 Kia ​​Carnival | कोरियाई कार कंपनी किआ इंडिया ने भारत में अपनी सबसे लग्जरी एमपीवी कार्निवल लिमोसिन का फोर्थ जनरेशन मॉडल लांच कर दिया है।

किआ इंडिया कार कंपनी ने इस प्रीमियम फीचर वाली कार को 16 सितंबर 2024 को रिलीव किया था। इस लग्जरी कार में पावर स्लाइडिंग, रियर डोर और ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे दमदार फीचर दिए है।

किआ कार्निवल कीमत (2024 Kia ​​Carnival Price) 

2024 Kia ​​Carnival | कोरियाई कंपनी ने भारतीय कार बाजार में नई 2024 Kia ​​Carnival को लांच कर दिया है। कार में सिंगल फुल लोडेड वेरिएंट लिमोजिन प्लस वेरिएंट में पेश किया गया है। 2024 किआ कार्निवल की शुरुआत की कीमत 63 लाख 90 हजार रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।

कैसे खरीदे किआ कार्निवल (How to Buy a 2024 Kia Carnival)

2024 Kia ​​Carnival | किआ इंडिया ने MPV की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आपको यह कर पसंद है तो मात्र 200000 की टोकन मनी देकर ऑफीशियली वेबसाइट से ऑनलाइन या फिर डीलरशिप से ऑफलाइन जाकर बुक करवा सकते हैं।

किआ कार्निवल एक्सटीरियर (Kia Carnival Exterior)

किआ कार्निवल के ग्लोबल मॉडल को अपडेट किया था। (2024 Kia ​​Carnival) लेकिन इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। इसके फोर्थ जनरेशन मॉडल को किआ की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज दी गई है।

इसमें क्रोम एंबेल्लिशमेंट के साथ प्रॉमिनेंट ग्रिल, वर्टिकल पोजिशन वाली चार पीस हेडलाइट्स और L शेप के कन्वर्टेड LED डे टाइम रनिंग लैंप शामिल किए गए हैं। कुल मिलाकर कार्निवाल का डिजाइन किआ TV9 से काफी मिलता-जुलता है।

साइड में वन टच रेयर पावर स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं जो इसके सेकंड जेनरेशन मॉडल में भी थे। (2024 Kia ​​Carnival) इसमें फ्लस टाइप डोर हैंडल भी मिलेंगे।

लग्जरी कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स और कनेक्ट एलइडी टेल लाइट दी गई है। वहीं ऊपर में व्हाइट इलेक्ट्रिक ड्यूल सनरूफ मिलेगा।: 2024 Kia ​​Carnival

किआ कार्निवल इंजन (kia carnival engine)

2024 Kia ​​Carnival | किआ कार्निवल लिमोजिन में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया है। जिसमें 19.3 hp की पावर और 441 nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8 स्पीड तक कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। (2024 Kia ​​Carnival) कार फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ मिलेगी।

👉 Whats App चैनल से जुड़िए हमारे 

किआ कार्निवल इंटीरियर (Kia Carnival Interior)

किआ कार्निवल का केबिन इसके पुराने मॉडल जैसा ही है। (2024 Kia ​​Carnival) सेकंड रो में कैप्टन सीट के साथ ही 3 रो लेआउट दिया गया है। थर्ड रो पर बेंच टाइप सीट दी गई है।

सेकंड रो सेट में स्लाइडिंग और रीक्लिनिंग सेकंड रो  कैप्टन सीट के साथ वेंटीलेशन हीटिंग और लेग एक्सटेंशन सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो इंटीरियर कलर नेवी ब्लू और टेन एंड ब्राउन की चॉइस मिलेगी।

न्यू जनरेशन लग्जरी कार के डैशबोर्ड पर एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ एक टच स्क्रीन मिलेगी। इस के अलावा 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले दिया गया है।

कार में कंफर्ट के लिए इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ लंबर सपोर्ट और 8 तरीकों से एडजेस्टेबल पैसेंजर सीट दी गई है। (2024 Kia ​​Carnival)

कार के बेस लिमोसिन वेरिएंट में केबिन गहरे नीले रंग/ बेज रंग और टाइप एंड लिमोसिन प्लस वेरिएंट के लिए प्रीमियम टेन/ ब्लैक कलर स्कीम मिलेगी।

इसके अलावा 12 स्पीकर बॉस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 3-जेन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और एबीएट लाइटिंग प्रीमियम लुक देगी। 2024 Kia ​​Carnival

यह भी पढ़िए-👇

उज्जैन-जावरा फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज

उज्जैन-इंदौर सहित इन जिलों में जारी रहेगा बारिश का दौर

उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी

अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (2024 Kia ​​Carnival) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment