झमा-झम फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये बाइक, स्टाइलिश लुक और स्पेसिफिकेशन

बजाज ऑटो ने 20 मई 2024 को बजाज 2024 पल्सर एफ250 बाइक लॉन्च कर दी, 2024 bajaj pulsar f250 Price क्या है बाइक की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, इंजन और बहुत कुछ     

2024 bajaj pulsar f250 Price | बजाज ऑटो ने भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपनी प्रसिद्ध 2024 bajaj pulsar f250 लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नई 2024 पल्सर एफ250 बाइक में कई नई फीचर्स जोड़े हैं। कंपनी ने बाइक में नया लुक देने के लिए सबसे बड़ा चेचिस 37MM डाउन फ्रंट फ्रॉक दिया है, जो इस बाइक को शानदार लुक देता है।

बजाज ऑटो कंपनी (Bajaj Auto Company) ने चुपके से बजाज 2024 पल्सर एफ250 बाइक को लांच कर दिया है। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक में फूल डिजिटल डिसप्ले दिया गया है जो की पल्सर के लगभग सभी मॉडलों में है। डिस्प्ले कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बजाज राइट कनेक्ट एप के जरिए टन में टर्न नेवीगेशन मिलने वाला है।

2024 Bajaj Pulsar F250 Launch Date

2024 bajaj pulsar f250 Price | टू व्हीलर कंपनी बजाज मोटर्स ने 20 मई 2024 को इस शानदार बाइक को लांच किया है। पूरी तरह से नए फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च की गई 2024 Bajaj Pulsar F250 बाइक को हर कोई देख कर खरीदने का मन बनाएगा। अगर आपका भी नई बाइक खरीदने का प्लान है तो जल्दी करिए।

2024 Bajaj Pulsar F250 Price 

गौरतलब है कि बजाज मोटर्स कंपनी में 2024 Bajaj Pulsar F250 बाइक को इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च की गई पल्सर NS 400 Z के साथ ग्लोबल लांचिंग इवेंट में पेश किया था। कंपनी में अब इसकी प्राइस रिलीव कर दी है। बजाज ने अपने अपडेटेड 2024 Bajaj Pulsar F250 बाइक की कीमत 1.51 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है।

2024 Bajaj Pulsar F250 Engine

2024 bajaj pulsar f250 Price | अपडेटेड 2024 पल्सर एफ250 बाइक में परफॉर्मेंस के लिए 249.07CC का ऑयल कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो की 8750rpm पर 24 bhp की पावर और 6500rpm पर 21.5nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

  • 249.07CC सिंगल सिलेंडर इंजन
  • 8750rpm पर 24 bhp की पावर
  • 6500rpm पर 21.5nm का टॉर्क
  • 5-स्पीड गियर बॉक्स

2024 bajaj pulsar f250 review

2024 Bajaj Pulsar F250 Specification

2024 bajaj pulsar f250 Price | बजाज ऑटो ने कंफर्ट रीडिंग के लिए 2024 पल्सर एफ250 बाइक में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोकर्स दिए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300MM और रियल में 230 MM के ड्यूल चैन ABS के साथ पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वही बाइक 110 सेक्शन फ्रंट और 140 सेक्शन रियर सेटअप की जगह चलता है।

  • ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोकर्स
  • फ्रंट में 300MM डिस्क ब्रेक
  • रियल में 230 MM डिस्क ब्रेक
  • 110 सेक्शन फ्रंट सेटअप
  • 140 सेक्शन रियर सेटअप

2024 Bajaj Pulsar F250 Features

2024 bajaj pulsar f250 Price | कंपनी ने अपडेटेड 2024 पल्सर एफ250 बाइक में सेमीफाइड स्टाइल एक एग्रेसिव V शेप की एलइडी हेडलैंप क्लस्टर, सिलिप्ट सीट, ट्विन बैरल एग्जास्ट मफलर और एक क्लिप ऑन हेंडलबार दिया गया है। इसके अलावा 17 इंच के एलॉय व्हील भी मिलेंगे।

जुड़िए हमारे 

WhatsApp Group Join Now
👉 Whats App चैनल से 

2024 Bajaj Pulsar F250 Design

2024 bajaj pulsar f250 Price | बजाज 2024 पल्सर एफ250 बाइक की डिजाइन की बात करें तो यह बिल्कुल पुराने मॉडल की तरह नजर आती है। सिर्फ न्यू डिजाइन ग्राफिक्स बाइक को मौजूदा मॉडल से अलग दिखाई देते हैं। जबकि इसके नेकेड मॉडल N250 में मिलने वाला 250 बॉडी ग्राफिक्स भी नहीं है। 2024 Bajaj Pulsar F250 बाइक ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में कस्टमर को मिलेगी।

नमस्कार दोस्तों…🙏🏻

choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है (2024 bajaj pulsar f250 Price) आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक भारती है और मैं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रहता हूं। में choupalmedia.com का फाउंडर हूं। मैंने MA in Mass communication की पढ़ाई की है। साल 2008 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में मैंने कदम रखा। जोकि निरंतर जारी है। इसी के साथ मैंने साल 2019 से ब्लॉगिंग शुरू की है। इस दौरान मैंने ब्लॉगिंग के कई अलग-अलग विषयों पर शोध किया है। मैंने ब्लॉगिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की है। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस जानकारी से आपको भी फायदा होगा। में आशा करता हूं कि आप सभी मेरे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और सहयोग करेंगे।

Leave a Comment