Realme का सस्ता मोबाइल Realme 12x 5G smartphone की प्राइस, भारत में कब लॉन्च हुआ, Realme 12x 5G स्पेशिफिकेशन, कैमरा और फीचर क्वालिटी
Realme 12x 5G smartphone | भारतीय मोबाइल मार्केट में Realme ने एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत जानकर आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और आप अपना पुराना स्मार्टफोन फेक कर जल्द Realme 12x 5G smartphone खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे। जी हां दोस्तों मात्र 15000 की रेंज में यह शानदार फोन रियलमी ने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा दिया है।
5G इनेबल्ड Realme 12x 5G स्मार्टफोन को रियलमी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। रियलमी Realme 12x 5G स्मार्टफोन media tak dimensity 6100+ चिपसेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। फोन की शुरुआती कीमत सुनकर आपका दिमाग चकरा जाएगा। कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 11999 के साथ पेश की है।
ये भी पढ़िए- इस शुरू हुआ था जीमेल, जानिए कैसे कर रहा है अरबों की कमाई
Realme 12x 5G लॉन्चिंग डेट
मोबाइल मार्केट में Realme के इस धमाकेदार स्मार्टफोन की डिमांड काफी दिनों से थी यही कारण है की कस्टमर्स को इसकी लॉन्च डेट का बहुत इंतजार था। Realme 12x 5G smartphone को 2 अप्रैल 2024 को कंपनी ने फिलिप्कार्ट पर ऑनलाइन बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है।
Realme 12x 5G Smartphone की सस्ती price
- 4 GB – 128 GB -11999 रूपये
- 6 GB – 128 GB -13499 रूपये
- 8 GB – 128 GB -14999 रूपये
इसके अलावा कंपनी द्वारा स्मार्टफोन की खरीदी पर 1500 का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Realme 12x 5G कलर ऑप्शन
रियलमी कंपनी ने Realme 12x 5G smartphone को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च तो कर दिया है Realme 12x 5G में वुडलैंड ग्रीन और ट्विलाइट पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ये भी पढ़िए- ऑनलाइन फ्रॉड को रोकेगी वेबसाइट, जानिए क्या है चक्षु पोर्टल
Realme 12x 5G के धांसू स्पेसिफिकेशन
रियलमी का यह शानदार फोन 6.72 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ मिलेगा। फोन फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ मिलेगा। फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा। फोन रेन वाटर स्मार्ट टच सपोर्ट के साथ आ रहा है। इसके अलावा फोन में ड्यूल स्पीकर सपोर्ट दिया जा रहा है। फोन 12 जीबी रेम 120 जीबी रेम स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। फोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5 सपोर्ट के साथ मिल रहा है
Realme 12x 5G Smartphone तगड़ा कैमरा और फीचर क्वालिटी
रियलमी ने इस फोन को मुख्य रूप से बेहतर कैमरा क्वालिटी और पिक्चर्स के लिए बनाया है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियल कैमरा सेंसर रहेगा। इसका में कैमरा 50 एमपी का है इसके अलावा तो एमपी डेथ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 एमपी कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
जुड़िए हमारे रियलमी ने इस Realme 12x 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh बैटरी दी गई है। फोन में 45 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट्स सेंसर दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स बेहतरीन साउंड इफेक्ट देते हैं। इसके अलावा इसमें ip54 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा। फोन में और जेस्चर डायनेमिक बटन का मिनी कैप्सूल दिया गया है। फोन का वजन मात्र 188 ग्राम है। ये भी पढ़िए- धमाकेदार स्मार्ट वॉच का टीजर ऑउट, जानिए क्यों है खास नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। (Gmail 1 April 2024) ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए। धन्यवादRealme 12x 5G दमदार बैटरी