Mp mla ka viral video | रीवा जिले के समीप मऊगंज में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल ने अपनी हरकत से सभी को चौंका दिया। विधायक प्रदीप पटेल (Pradeep Patel, MLA) एएसपी से मिलने पहुंचे तो उनके सामने दंडवत होकर हाथ जोड़ लिए।
विधायक प्रदीप पटेल की हरकत से एएसपी अनुराग पांडे (ASP Anurag Pandey) भी हैरत में पड़ गए थे। सोशल मीडिया पर उक्त घटना का वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है।
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से भाजपा विधायक (BJP MLA) प्रदीप पटेल अपने कुछ समर्थकों के साथ एएसपी अनुराग पांडे से मिलने के लिए पहुंचे थे।
वे अपने समर्थकों के साथ सीधे अनुराग पांडे के केबिन में पहुंचे। तब कुछ लोग केबिन में ही मौजूद थे। विधायक को केबिन में देखकर एसपी खड़े हो गए इसी दौरान विधायक ने एसपी के सामने हाथ जोड़ और फिर दंडवत होकर वहां से चले गए।
विधायक की इस हरकत को देखकर केबिन में मौजूद सभी लोग व्रत में पड़ गए। वहीं कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसलिए विधायक को दंडवत होना पड़ा
एसपी और एएसपी मऊगंज से रहम की भीख मांगते विधायक मऊगंज हुए दंडवत, हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो हुआ वायरल।विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊगंज पहुंचकर गुन्डों से रक्षा करने की बात कहते हुए एसपी और एडिशनल एसपी के दंडवत हुए हैं. pic.twitter.com/RpOixPe5YK
— Subhash Mishra (@Subhashmishra86) October 9, 2024
Mp mla ka viral video | पूरे घटनाक्रम को लेकर मऊगंज विधायक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में नशे का कारोबार चल रहा है अपराध बढ़ रहे हैं। कई बार शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
गांव-गांव में आवे शराब कोरेक्स गंज जैसे नशीलेपदार्थ का कारोबार चल रहा है। आम आदमी सुरक्षित नहीं है नशे की वजह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।
इसके संबंध में कई बार मौखिक व लिखित रूप से शिकायत कर चुका हूं बावजूद उसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सत्ता पक्ष के मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल नशे के खिलाफ कार्यवाही के लिए SP और अन्य पुलिस अधिकारियों से भीख मांग रहे हैं। — Pankaj Singh (@PankajSinghAAP) October 10, 2024 मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का वीडियो वायरल होने के बाद मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने कहा कि उन्हें वीडियो की जानकरी के लगी है विधायक ने पत्र दिया है। उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। पिछले दिनों कार्रवाई की गई है विधायक जी ने और जानकारी हमारे संज्ञान में लाई है इसके लिए टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी। :Mp mla ka viral video Mp mla ka viral video | मऊगंज से भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुलेद्र गुप्ता ने मीडिया को बताया कि जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। विधायक प्रदीप पटेल ने एएसपी से बढ़ती अपराधी गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह किया था। लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की जिससे नाराज होकर विधायक जनता की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडवत हो गए। फेस्टिवल सीजन में सोने और चांदी की कीमत में आई बड़ी गिरावट, 2122 रुपए हो गए कम उज्जैन-जावरा फोरलेन में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, इन गावों की जमीन होगी महंगी अब एनफील्ड बुलेट का राज होगा ख़त्म, मार्केट में लॉन्च हुई जावा की दमदार बाइक नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Mp mla ka viral video) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।एसपी ने कहा कार्रवाई के लिए टीम बनाई
गजब की नौटंकी हो रही है…!@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/HAkvIoZrvYपदाधिकारी भी बोले कार्रवाई हो