कैसे ले बैंक से टॉप अप होम लोन कितना होगा ब्याज Home Loan Top Up क्या रहेगी प्रोसेस, किस काम आएगा top up home loan कब ले सकते है, जानिए सभी जानकारी
Home Loan Top Up | दोस्तों अगर आपने होम लोन ले रखा है लेकिन उसके बाद भी आपको किसी भी काम के लिए अतिरिक्त पैसो की आवश्यकता पड़ रही है तो आप अपने होम लोन पर आसानी Home Loan Top Up लोन ले सकते हैं। यह लोन 30 साल के टाइम पीरियड के लिए लिया जा सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में टॉप अप होम लोन या फिर होम लोन टॉप अप से जुड़ी हुई खास जानकारी देंगे जो आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है।
मिडिल क्लास फैमिली अपना घर बनाने के लिए या तो कोई संपत्ति को बेचती है या फिर बैंक से होम लोन लेती है। लेकिन कई बार घर बनवाने के बाद भी उसमें कई महत्वपूर्ण चीज जोड़ना पड़ती है। जिसके लिए हमें पैसों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में कई बार हम विचलित हो जाते हैं। लेकिन हमें इसका अंदाजा नहीं होता है कि इस समस्या का समाधान हमारे पास ही मौजूद है।
जी हां दोस्तों जिस घर को बनाने के लिए बैंक से लोन लिया था। हम उसे पर ही टॉप अप लोन ले सकते हैं। इसके लिए हमें ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार Home Loan Top Up 30 साल अवधि के लिए लिया जा सकता है। और यह हमारे बहुत काम आता है।
टॉप अप होम लोन क्या होता है?
दोस्तों अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप इस लोन पर टॉप अप लोन भी ले सकते हैं। जिस तरह से हम अपनी सिम के बैलेंस को टॉप अप करते हैं ठीक उसी तरह ही अपने बैंक लोन से अतिरिक्त राशि लेने के लिए हम Home Loan Top Up ले सकते हैं। बैंक या फिर अन्य वित्तीय संस्था अपने कस्टमर को यह सुविधा देते हैं। रही बात इस टॉप अप को लौटने की तो जिस तरह से होम लोन की किस्त चुकाई जाती है ठीक उसी तरह ही टॉप अप की EMI का भुगतान भी समय सीमा पर करना होता है।
टॉप का लोन का उपयोग कैसे करें?
टॉप अप होम लोन का उपयोग किसी भी जरूरी आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। जैसे कि घर की रिपेयरिंग, बच्चों की पढ़ाई या फिर शादी तथा अतिरिक्त प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी टॉप अप होम लोन का उपयोग किया जा सकता है। लोन के भुगतान के साथ ही Home Loan Top Up की मासिक किस्त भी जमा की जा सकती है।
टॉप अप होम लोन करवा या नहीं?
दोस्तों टॉप अप लोन लेने से पहले होम लोन रेट को जरुर चेक करें। कई बैंक आपको होम लोन का top up home loan इस रेट पर देती है जिस रेट पर आपको पहले होम लोन दिया गया था। वहीं कुछ बैंक आपको मौजूद ब्याज दर के हिसाब से टॉप अप लोन ऑफर करती है। टॉप अप लोन लेते समय इस बात का विषय ध्यान रखें की जिस रेट पर आपको टॉप अप लोन दिया जा रहा है वह मौजूदा रेट से अधिक तो नहीं है। हर बैंक के अलग-अलग नियम भी होते हैं।
टॉप का लोन की ब्याज दर क्या है?
पर्सनल लोन की तुलना में कस्टमर को कम ब्याज दर पर टॉप अप लोन मिलता है। अगर आप बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो यह आपको लगभग 11 से 15% सालाना ब्याज दर पर मिलेगा। लेकिन Home Loan Top Up करीब 9 से 12% सालाना ब्याज दर पर मिल सकता है। यही कारण है कि टॉप अप होम लोन पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज दर पर मिलता है।
- बैंक ऑफ़ इंडिया 8.40 से शुरू
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8.75 सेशुरू
- एसबीआई 8.80 से 11.30
- लिक हाउसिंग फाइनेंस 9.70 से 11.55
- एचडीएफसी 10.15 से 10.70
टॉप अप होम लोन कितना मिल सकता है?
टॉप अप होम लोन 50 लाख रुपए या इससे अधिक की राशि के साथ मिल सकता है। हालांकि इसमें आपको टॉप अप लोन अमाउंट आपके होम लोन पर भी निर्भर करता है। अगर आपको अधिक पैसों की आवश्यकता है तो आप टॉप अप लोन अपनी बैंक ब्रांच से ले सकते हैं।
जुड़िए हमारे कोई भी कस्टमर होम लोन लेने के कुछ समय बाद टॉप अप होम लोन ले सकता है। हालांकि इसके पहले संबंधित बैंक होम लोन के रीपेमेंट के पेमेंट को देखकर अपने कस्टमर को Home Loan Top Up देते हैं। ऐसे में अगर कस्टमर समय पर किस्तों का भुगतान कर रहा है तो उसे आसानी से होम लोन ऑफर या फिर मिल सकता है। ये भी पढ़िए- बैंक जाने से मिलेगा छुटकारा UPI हुआ ताकतवर, आरबीआई ने की घोषणा-पढ़िए पूरी खबर ये भी पढ़िए- नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे सेट करते हैं? जानिए आसान 4 तरीके स्टेप-बॉय-स्टेप नमस्कार दोस्तों…🙏🏻 choupalmedia.com के सभी आर्टिकल सब्जेक्ट एक्पर्ट की डीप रिसर्च और नॉलेज के बाद लिखे जाते है। रिलाएबल सोर्सेस से डाटा कलेक्ट कर आपके लिए इंफॉर्मेटिव आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। (Home Loan Top Up) हमें विश्वास है की हमारा हर आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आशा करते है आप हमें सहयोग देंगे। अगर आपको choupalmedia.com आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्त और फैमली मेम्बर्स के साथ जरूर शेयर करें। ऑटोमोबिल, बिज़नेस, एंटरटेंटमेंट, फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुडी न्यूज़ के साथ जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़िए। Whats App चैनल से
कैसे मिलेगा टॉप अप होम लोन?
होम लोन टॉप अप के नुकसान क्या है?